Breaking News: कांग्रेस अध्यक्ष ने MCD में कांग्रेस पार्टी के नेता और अन्य पार्षदों को पत्र लिखकर दिया निर्देश
Breaking News Live updates: परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों के नाम रखे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और बाबा महाकाल की भस्म आरती की. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनायी जा रही है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ‘लूनर न्यू ईयर’ (चंद्र नववर्ष) का जश्न मनाये जाने के बाद बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 10 लोगों की हत्या कर दी.
मुख्य बातें
Breaking News Live updates: परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों के नाम रखे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और बाबा महाकाल की भस्म आरती की. आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनायी जा रही है. अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ‘लूनर न्यू ईयर’ (चंद्र नववर्ष) का जश्न मनाये जाने के बाद बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 10 लोगों की हत्या कर दी.
लाइव अपडेट
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने MCD में कांग्रेस पार्टी के नेता और अन्य पार्षदों को पत्र लिखकर दिया निर्देश
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी ने एमसीडी में कांग्रेस पार्टी के नेता और अन्य पार्षदों को पत्र लिखकर कहा है कि वे शपथ समारोह के लिए सदन में उपस्थित हो सकते हैं, लेकिन जैसा कि पार्टी द्वारा तय किया गया है कि मेयर, उप महापौर और स्थायी समिति के मतदान में कोई नगरपालिका पार्षद हिस्सा नहीं लेगा.
Delhi Cong Pres Anil Chaudhary has written to the leader of Congress party in MCD and other Councillors stating that they can attend the House for oath ceremony but as decided by party no municipal councillor will take part in the voting of Mayor, dy mayor and Standing Committee.
— ANI (@ANI) January 23, 2023
प्रोफेसर भारत भास्कर आईआईएम अहमदाबाद के नये निदेशक बने
प्रोफेसर भारत भास्कर अहमदाबाद में स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) के नये निदेशक नियुक्त किए गए हैं. संस्थान ने सोमवार को इसकी घोषणा की. उनकी नियुक्ति एक मार्च से पांच साल की अवधि के लिए है. भास्कर फिलहाल आईआईएम लखनऊ में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रणाली के प्रोफेसर हैं. अंतरिम रूप से प्रशासक बोर्ड ने प्रोफेसर अरिन्दम बनर्जी को फरवरी के लिए प्रभारी निदेशक नियुक्त किया था.
राष्ट्रपति मुर्मू ने दिल्ली में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज दिल्ली में आयोजित एक पुरस्कार समारोह में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है.
President Droupadi Murmu conferred the Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar on 11 children at an award ceremony held in Delhi today. pic.twitter.com/eSCXHdTPMd
— ANI (@ANI) January 23, 2023
सीएम एमके स्टालिन पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में भाजपा सदस्य जगदीशन गिरफ्तार
तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले के एक भाजपा सदस्य जगदीशन को सीएम एमके स्टालिन पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आईपीसी की धारा 294(बी),153(ए)1(बी), 505(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज हुआ है. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
Tamil Nadu | A BJP member Jagadeesan from the Kanchipuram district has been arrested for his alleged derogatory remarks over CM MK Stalin. Case registered u/s 294(B),153(A)1(B), 505(2) of IPC and section 67 of IT Act: Police
— ANI (@ANI) January 23, 2023
SC ने अनिल देशमुख को जमानत देने के हाईकोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा दर्ज मामले में महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जमानत देने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से इनकार किया है.
Supreme Court refuses to interfere with Bombay High Court order granting bail to former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh in a case registered by the Central Bureau of Investigation
— ANI (@ANI) January 23, 2023
(file photo) pic.twitter.com/GdjqdgLVKT
त्रिपुरा में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे तीन विशेष पर्यवेक्षक
निर्वाचन आयोग के तीन विशेष पर्यवेक्षक त्रिपुरा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के वास्ते आज यानी सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य में पहुंचेंगे.
20 माह की बच्ची के साथ बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
मुंबई के वर्ली थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति को 20 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एयर इंडिया के विमान की त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग, सामने आये वजह
एफएमएस (उड़ान प्रबंधन प्रणाली) में तकनीकी समस्या के कारण त्रिवेंद्रम से शुभंकर जा रहे विमान की त्रिवेंद्रम हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. विमान में कुल 105 यात्री सवार थे. विमान ने त्रिवेंद्रम से सुबह 8.30 बजे उड़ान भरी और 9.17 बजे वापस आया.
Tweet
परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर रखे गये अंडमान-निकोबार के 21 द्वीप
परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर अंडमान और निकोबार के 21 द्वीपों के नाम रखे गये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका ऐलान किया. जिनमें मेजर सोमनाथ शर्मा, सूबेदार और मानद कैप्टन (तत्कालीन लांस नायक) करम सिंह, द्वितीय लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे, नायक जदुनाथ सिंह शामिल हैं.
Tweet
तीन जजों की बेंच करेगी कर्नाटक स्कूल हिजाब मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पहनने पर प्रतिबंध से संबंधित याचिकाओं को तीन न्यायाधीशों की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों से हिजाब से जुड़ा मामला रजिस्ट्रार के सामने रखने को कहा है. SC ने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही एक तारीख देगा, मामले की सुनवाई तीन जजों की बेंच करेगी.
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94 नये मामले सामने आये
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,934 हो गई.
कुर्ला फायरिंग मामले में तीन आरोपी सिलीगुड़ी से गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने बताया, नगर निगम के ठेकेदार पर कुर्ला फायरिंग मामले में तीन और आरोपियों को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में हमले का मास्टरमाइंड, गणेश चुक्कल, जो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का पदाधिकारी है, समीर सावंत और विनोद मिर्गल शामिल हैं.
तमिलनाडु में क्रेन के गिरने से 4 लोगों की मौत, 9 घायल
तमिलनाडु के अराक्कोनम के कीलवीथी में एक मंदिर में उत्सव कार्यक्रम के दौरान एक क्रेन के गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 9 अन्य घायल हो गए. क्रेन के इस्तेमाल की अनुमति नहीं थी. रानीपेट कलेक्टर भास्कर पांडियन ने बताया, क्रेन संचालक को हिरासत में ले लिया गया है. जांच चल रही है.
Tweet
पाकिस्तान के कई इलाकों में घंटों बिजली गुल
पाकिस्तान, इस्लामाबाद के महत्वपूर्ण हिस्सों, लाहौर और कराची में घंटों बिजली गुल रही. ऊर्जा मंत्रालय ने बताया, प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, नेशनल ग्रिड की सिस्टम फ्रीक्वेंसी आज सुबह 7:34 बजे नीचे चली गई, जिससे बिजली व्यवस्था में व्यापक खराबी आ गई. सिस्टम मेंटेनेंस का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है.
केरल विधानसभा का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल ने किया संबोधित
केरल विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, मेरी सरकार अत्यंत गरीब और कमजोर परिवारों को उनके वर्तमान राज्य से ऊपर उठाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सूक्ष्म योजनाएं बनाई जा रही हैं. मेरी सरकार ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सभी के लिए भूमि और आवास के लिए प्रतिबद्ध है.
Tweet
पीएम मोदी ने ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज पराक्रम दिवस पर मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और भारत के इतिहास में उनके अद्वितीय योगदान को याद करता हूं. हम भारत के लिए उनके विजन को साकार करने के लिए काम कर रहे हैं.
Tweet
भारतीय क्रिकेटरों ने की उज्जैन महाकालेश्वर की पूजा, पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और बाबा महाकाल की भस्म आरती की. सूर्यकुमार यादव ने कहा, हमने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उनकी वापसी हमारे लिए काफी अहम है. हम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ही सीरीज जीत चुके हैं, उनके खिलाफ फाइनल मैच का इंतजार.
Tweet
अमित शाह आज अंडमान-निकोबार में फहराएंगे तिरंगा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में तिरंगा फहराएंगे. शाह अंडमान-निकोबार के दो दिवसीय दौरे पर रविवार देर रात यहां पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि नेताजी ने 30 दिसंबर 1943 को यहां जिमखाना मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था और शाह आज उसी स्थान पर झंडा फहराएंगे. इस मैदान का नाम अब ‘नेताजी स्टेडियम’ है. शाह इस दौरान विभिन्न विकास गतिविधियों का जायजा भी लेंगे.
जम्मू-कश्मीर के विजयपुर से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत आज सांबा के विजयपुर से हुई.
अमित शाह पोर्ट ब्लेयर पहुंचे
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती में शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह पोर्ट ब्लेयर पहुंचे हैं.
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में गोलीबारी में 10 लोगों की मौत
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ‘लूनर न्यू ईयर’ (चंद्र नववर्ष) का जश्न मनाये जाने के बाद शनिवार देर रात एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर 10 लोगों की हत्या कर दी और 10 अन्य को घायल कर दिया.
पीएम मोदी नेताजी को देंगे श्रद्धांजलि
आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126वीं जयंती मनायी जा रही है. नेताजी को पीएम मोदी संसद भवन में श्रद्धांजलि देंगे.