Breaking News Live: म्यांमार में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल
Breaking News Live Updates: रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइप फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर बढ़ रहा, जलस्तर 205.75 मीटर दर्ज किया गया. मूसलाधार बारिश के कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. एनडीआरएफ ने जूनागढ़ में बचाव अभियान चलाया. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.
मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइप फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर बढ़ रहा, जलस्तर 205.75 मीटर दर्ज किया गया. मूसलाधार बारिश के कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है. एनडीआरएफ ने जूनागढ़ में बचाव अभियान चलाया. देश-दुनिया की खबरों के लिए बने रहें प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ.
लाइव अपडेट
म्यांमार में देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.4 रिक्टर स्केल
म्यांमार में आज रात करीब 10:01 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आने की खबर थी. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गयी.
मुंबई पुलिस को आया धमकी भरा फोन, कहा- 'RDX भरा टैंकर दो पाकिस्तानियों के साथ गोवा रवाना'
मुंबई पुलिस को रविवार को धमकी भरा फोन आया है. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को मुंबई पुलिस को धमकी भरा फोन आया कि आरडीएक्स से भरा एक टैंकर दो पाकिस्तानी नागरिकों के साथ मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ है. मुंबई पुलिस ने कहा, "रात 1 बजे मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉल मिली कि आरडीएक्स से भरा एक सफेद टैंकर मुंबई से गोवा की ओर जा रहा है, जिसमें दो पाकिस्तानी नागरिक भी हैं."
Mumbai Police receives threat call; tanker filled with RDX, 2 Pakistani nationals heading to Goa
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/A7t0dt1AKa#MumbaiPolice #Goa #PakistaniNational pic.twitter.com/2TtX7pc5tX
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में देर शाम लगभग 6:34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस खबर की पुष्टि की. साथ ही जानकारी यह भी दी गयी कि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 थी.
दुबई जा रही Air India Express फ्लाइट में तकनीकी खराबी, तिरुवनंतपुरम में हुई लैंडिंग
"तिरुवनंतपुरम से दुबई के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (IX-539) में उड़ान भरने के बाद एयर कंडीशनिंग सिस्टम के साथ एक तकनीकी समस्या होने के कारण ऑपरेटिंग क्रू ने तिरुवनंतपुरम में एहतियाती लैंडिंग किया. एयरलाइन ने एक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था की और सभी पैसेंजर को 6 बजे के पहले से तय पर पर प्रस्थान कराया. यह जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने दी.
तमिलनाडु में 21 जगहों पर NIA की छापेमारी, कई दस्तावेज जब्त
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन द्वारा जबरन धर्मांतरण का विरोध करने पर एक व्यक्ति की नृशंस हत्या से संबंधित पीएफआई साजिश मामले में आज तमिलनाडु में 21 स्थानों पर पांच फरार घोषित अपराधियों (पीओ) और संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की. एनआईए ने जानकारी देते हुए बताया कि तंजावुर, मदुरै, तिरुनेलवेली, तिरुपुर, विल्लुपुरम, त्रिची, पुदुकोट्टई, कोयंबटूर और मयिलादुथुराई जिलों में आज की छापेमारी में कई डिजिटल डिवाइस (मोबाइल फोन, सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड) और दस्तावेज जब्त किए गए.
National Investigation Agency (NIA) today raided the homes of five absconding Proclaimed Offenders (POs) and suspects across 21 locations in Tamil Nadu in the PFI conspiracy case relating to the brutal assassination of a man for protesting against forcible conversions by the… pic.twitter.com/zerp4vK8xY
— ANI (@ANI) July 23, 2023
फारूक अब्दुल्ला ने मणिपुर को त्रासदी बताया, पीएम मोदी से संसद में मांगा जवाब
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, मणिपुर हम सभी के लिए एक त्रासदी है. कुर्सी (सत्ता) के लिए नफरत बढ़ाई जा रही है...पूरी दुनिया इसकी चर्चा कर रही है.' उन्होंने (पीएम) भी इस पर (मणिपुर घटना पर) जवाब दिया है, लेकिन उन्हें यह संसद में कहना चाहिए था.
Tweet
इंफाल पहुंची महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग (DCW) प्रमुख स्वाति मालीवाल इंफाल हवाईअड्डे पहुंचीं. इंफाल हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, मैं सीधे सीएम कार्यालय जाऊंगी, मैं मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से मिलना चाहती हूं. मैं यौन शोषण पीड़ितों से मिलना चाहती हूं और देखना चाहती हूं कि क्या उन्हें कानूनी सहायता, परामर्श या कोई मुआवजा मिला हैं. मैं मणिपुर सरकार से अपील करती हूं कि मैं राज्य के लोगों की मदद करने के लिए यहां आई हूं, कृपया मुझे ऐसा करने की अनुमति दें.
Tweet
मणिपुर मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मौन विरोध प्रदर्शन
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के कार्यकर्ताओं ने मणिपुर में हिंसा को नियंत्रित करने में सरकार की विफलता पर मौन विरोध प्रदर्शन किया.
Tweet
रामलिंगम हत्या मामले में एनआईए ने एसडीपीआई नेता के घर पर छापेमारी
5 फरवरी, 2019 को रामलिंगम की हत्या के मामले में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में एसडीपीआई अध्यक्ष नेल्लई मुबारक के आवास पर एनआईए की तलाशी चल रही है, जिन्होंने पीएफआई के नेताओं के दावा कार्य का विरोध किया था.
तमिलनाडु के नौ जिलों में 21 स्थानों पर NIA की छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 5 फरवरी, 2019 को रामलिंगम नामक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में तमिलनाडु के नौ जिलों में 21 स्थानों पर तलाशी ली, जिन्होंने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के दावा कार्य का विरोध किया था. छापेमारी अभी भी जारी है.
Tweet
पीएम मोदी ने बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महान स्वतंत्रता सेनानियों बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में तिलक और आजाद का योगदान देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करेगा. मोदी ने ट्वीट किया, देश के महान सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके बलिदान की कहानी देश के लोगों को सदैव प्रेरित करती रहेगी. प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, पूर्ण स्वराज की मांग से विदेशी हुकूमत की बुनियाद हिलाने वाले देश के अमर सेनानी लोकमान्य तिलक जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन. स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस, संघर्ष और समर्पण की कहानी देश के लोगों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी.
ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट रवि दहिया को एशियाई खेलों के ट्रायल में आतिश टोडकर ने हराया
ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया को एशियाई खेलों के ट्रायल में महाराष्ट्र के आतिश टोडकर ने 20-8 से हराया. इसके साथ ही रवि दहिया ट्रायल से बाहर हो गए हैं.
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल मणिपुर के लिए रवाना
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने वाला वीडियो सामने आने के बाद जारी हिंसा के बीच दिल्ली महिला आयोग (DCW) की प्रमुख स्वाति मालीवाल राज्य के दौरे के लिए रवाना हो चुकी हैं. हालांकि उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं मिली थी.
महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से प्रभावित गांव में अब भी राहत और बचाव कार्य जारी
एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र के रायगढ़ इरशालगढ़ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में खोज एवं बचाव अभियान जारी रखा है. आईएमडी ने पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया.
Tweet
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू पेसमेकर लगवाने के लिए अस्पताल में भर्ती
इजराइल के प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू को शरीर में पेसमेकर लगाने की प्रक्रिया के लिए रविवार तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया. नेतन्याहू की ‘विवादास्पद न्यायिक सुधार योजना’ को लेकर इजराइल में जारी व्यापक विरोध-प्रदर्शन के बीच उनके अस्वस्थ होने से देश में उथल-पुथल बढ़ गई है.
मणिपुर की घटना के विरोध में गुजरात में आदिवासियों ने बुलाया बंद
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरा देश गुस्से में है. इधर इसी मामले को लेकर गुजरात में आदिवासियों ने बंद बुलाया है.
दिल्ली में यमुना का जलस्तर फिर बढ़ा
दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर बढ़ रहा, जलस्तर 205.75 मीटर दर्ज किया गया. मूसलाधार बारिश के कारण गुजरात के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गयी है.
Tweet
पश्चिमी मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइप फटने से चार की मौत
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी मॉस्को के एक शॉपिंग मॉल में गर्म पानी की पाइप फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए.