लाइव अपडेट
लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम की धमकी
दिल्ली फायर सर्विस ने बताया, लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम की धमकी दी गई है. धमकी कॉल जरिए दी गई है. दमकल की गाड़ियां और दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
Calls were received regarding bomb threats at Lady Shri Ram College and Sri Venkateswara College. Fire tenders, Delhi police at the spot: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 23, 2024
महाराष्ट्र में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के डोंबिवली के एमआईडीसी इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आग लग गई. चार से अधिक दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं.
watch | Maharashtra: Fire breaks out due to a boiler explosion in a factory located in the MIDC area in Dombivli. More than four fire tenders rushed to the site.
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/gsv1GCgljR
पोर्शे कार दुर्घटना मामले में नाबालिग आरोपी के दादा से हो रही पूछताछ
पुणे कार दुर्घटना मामला: नाबालिग आरोपी के दादा को मामले की पूछताछ के लिए पुणे पुलिस के अपराध शाखा कार्यालय लाया गया है. 19 मई को तेज रफ्तार पोर्शे कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई.
Pune car accident case: The grandfather of the minor accused has been brought to the Crime branch office of Pune Police for enquiry into the matter.
— ANI (@ANI) May 23, 2024
Two people were killed when a speeding Porsche car hit them from behind on 19th May.
बांग्लादेश के सांसद के दोस्त ने उनकी हत्या के लिए 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी: सीआईडी
बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की 'हत्या' की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने उनकी (सांसद) हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी.
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम (पूर्व मेदिनीपुर) में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. बीती रात कुछ घरों पर उपद्रवियों के हमले में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत के बाद नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है.
watch | West Bengal: Security personnel deployed in Nandigram, Purba Medinipur.
— ANI (@ANI) May 23, 2024
BJP workers in Nandigram protested and blocked road earlier today after a party worker died in an attack by miscreants on a few houses last night. Local party workers allege that the attack was… pic.twitter.com/lWRwznYCXh
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम (पूर्व मेदिनीपुर) में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. बीती रात कुछ घरों पर उपद्रवियों के हमले में एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत के बाद नंदीग्राम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किया है.
watch | West Bengal: Security personnel deployed in Nandigram, Purba Medinipur.
— ANI (@ANI) May 23, 2024
BJP workers in Nandigram protested and blocked road earlier today after a party worker died in an attack by miscreants on a few houses last night. Local party workers allege that the attack was… pic.twitter.com/lWRwznYCXh
दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी
दिल्ली पुलिस सूत्र के हवाले से खबर आ रही है कि स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी.
Swati Maliwal assault case | Delhi Police will not record statement of the parents of Delhi CM Arvind Kejriwal today: Delhi Police sources
— ANI (@ANI) May 23, 2024
प्रज्वल रेवन्ना का पासपोर्ट रद्द करने के लिए कर्नाटक सरकार ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा
विदेश मंत्रालय को सांसद प्रज्वल रेवन्ना के संबंध में राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने के लिए कर्नाटक सरकार का एक पत्र मिला है. इस पर कार्रवाई की जा रही है. सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है.
MEA has received a letter from the Karnataka government for the cancellation of the diplomatic passport in respect of MP Prajwal Revanna. This is being processed: Sources pic.twitter.com/EPTikx5Qjy
— ANI (@ANI) May 23, 2024
आम चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए निक्की हेली करेंगी मतदान
निक्की हेली ने कहा है कि वह अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप के लिए मतदान करेंगी. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली ने वाशिंगटन में हडसन इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम के दौरान उक्त बात कही.
चीन के हार्बिन शहर में एक इमारत में विस्फोट
उत्तरपूर्वी चीन के हार्बिन शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक इमारत में आज सुबह विस्फोट हुआ लेकिन इस विस्फोट से हुए नुकसान के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक खबर प्रकाशित की है जिसमें बताया गया है कि विस्फोट सुबह लगभग सात बजे हुआ और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
सांसद जयंत सिन्हा ने दिया बीजेपी के झारखंड महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा ने बीजेपी के झारखंड महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब दिया है. इसमें सिन्हा ने कहा है कि उन्होंने डाक मतपत्र प्रक्रिया के माध्यम से मतदान किया क्योंकि वह व्यक्तिगत कारण से विदेश में थे. पत्र में उन्होंने लिखा कि यदि पार्टी चाहती कि मैं किसी भी चुनावी गतिविधियों में भाग लूं, तो आप निश्चित रूप से मुझसे संपर्क कर सकते थे. हालांकि, 2 मार्च को मेरी घोषणा के बाद झारखंड से एक भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी या सांसद/विधायक मेरे पास नहीं पहुंचे. किसी भी पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुझे आमंत्रित नहीं किया गया था.
Former Union Minister and MP Jayant Sinha responding to BJP's Jharkhand general secretary Aditya Sahu's letter said that he voted through the postal ballot process as he was overseas due to personal commitments.
— ANI (@ANI) May 23, 2024
"If the party had wanted me to participate in any election… https://t.co/fvv7CiR340 pic.twitter.com/UU6U7auWhM
पीएम मोदी हरियाणा और पंजाब में करेंगे रैली
छठे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के महेंद्रगढ़ और पंजाब के पटियाला में रैली को संबोधित करेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि पुलिस गुरुवार को उनके ‘बूढ़े’ माता-पिता से पूछताछ करने आएगी. उन्होंने पूछताछ का कारण नहीं बताया लेकिन आशंका व्यक्त की है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर 'आप' की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ हुई कथित मारपीट के सिलसिले में आएगी.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत त्रिपुरा पहुंचेंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत आज अपने छह दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि भागवत पश्चिमी त्रिपुरा के खैरपुर स्थित आरएसएस के राज्य मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.