Breaking News: गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, जामनगर में रोड शो

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | February 24, 2024 10:05 PM
an image

लाइव अपडेट

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, जामनगर में रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत जामनगर से की है. जहां उन्होंने रोड शो किया. अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी रविवार को कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार

8 फरवरी को बनभूलपुरा, हल्द्वानी में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को उत्तराखंड पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी PHQ प्रवक्ता आईजी नीलेश भरणे ने दी है.

भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 सहित तीन कानून 1 जुलाई 2023 से होंगे लागू

भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय न्याय संहिता 2023, 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी.

यूपी पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 रद्द

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी कि यूपी पुलिस कांस्टेबल सिविल पुलिस परीक्षा 2023 रद्द कर दी गई. अगले 6 महीनों के भीतर परीक्षा फिर से आयोजित करने के आदेश दिए गए हैं.

पिछली कांग्रेस सरकार ने हमें गरीबों के घर बनाने से रोका, छत्तीसगढ़ के लोगों से बोले पीएम मोदी

'विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़' कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों को दो साल से बकाया बोनस दिया गया है. पिछली कांग्रेस सरकार हमें गरीबों के घर बनाने से रोक रही थी. वे गरीबों के के कामों में रोड़ा लगाते थे. उन्होंने कहा कि हम 'हर घर जल' योजना को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच के आदेश भी दिए गए हैं. मैं छत्तीसगढ़ की महिलाओं को 'महतारी वंदना' योजना के लिए बधाई देना चाहता हूं. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि 'मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी'.

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज फिर से शुरू हो चुकी है. इसमें प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं हैं.

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अमरोहा पहुंचेगी, बोले दानिश अली- हम स्वागत करेंगे

सांसद दानिश अली ने कहा कि आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमरोहा पहुंचने वाली है. अमरोहा का सांसद होने के नाते जनता की तरफ से इस यात्रा का हम स्वागत करेंगे. हम कांग्रेस के साथ यात्रा में शामिल होंगे.

आज कांग्रेस और आप करेगी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) आज दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इसमें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट बंटवारे पर घोषणा होने की उम्मीद है.

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को ईडी ने तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और अन्य को तलब किया है. जांच एजेंसी ने हरक सिंह रावत को 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को ईडी ने तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व वन मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और अन्य को तलब किया है. जांच एजेंसी ने हरक सिंह रावत को 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.

प्रियंका गांधी मुरादाबाद में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगी

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में आज BSP से निलंबित सांसद दानिश अली अमरोहा में शामिल होंगे जबकि प्रियंका गांधी मुरादाबाद में यात्रा में शामिल होंगी.

लोकसभा की तैयारियों को लेकर बीजेपी की बैठक आज

लोकसभा की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां तैयारियां कर रहीं हैं. इस क्रम में आज दिल्ली में बीजेपी की बैठक होनी है जिसकी अध्यक्षता जेपी नड्डा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एनटीपीसी के लारा तापीय बिजली घर का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ में रायगढ़ स्थित एनटीपीसी के 1,600 मेगावाट क्षमता के लारा सुपर ताप बिजली घर का उद्घाटन करने वाले हैं. वे दूसरे चरण के तहत 1,600 मेगावाट के एक अन्य संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे.

‘दिल्ली चलो’ आंदोलन पर 29 फरवरी को फैसला

किसान नेताओं की ओर से कहा गया है कि वह अपने ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन को लेकर अगले कदम के बारे में 29 फरवरी को फैसला करेंगे. शनिवार को ‘कैंडल मार्च’ निकालने का काम किया जाएगा और उसके दो दिन बाद वे केंद्र का पुतला फूंकेंगे.

Exit mobile version