लाइव अपडेट
केजरीवाल और भगवंत मान ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की मुलाकात
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सांसद राघव चड्ढा ने आज मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
AAP national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal, Punjab CM Bhagwant Mann and party MP Raghav Chadha met Uddhav Thackeray in Mumbai today. pic.twitter.com/c2TUOHiRyz
— ANI (@ANI) February 24, 2023
महाराष्ट्र के लातूर में खेत में आग बुझाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत
महाराष्ट्र के लातूर जिले में खेत में लगी आग को बुझाने की कोशिश के दौरान बिजली का करंट लगने से 60 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. सहायक निरीक्षक नौशाद पठान ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को उदगीर तहसील के मोरातावाड़ी में सुबह करीब पांच बजे घटी. मृतक की पहचान रामराव पेड्डेवाड के रूप में की गई है.
दिल्ली एमसीडी में बीजेपी-आप पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की
दिल्ली की नगर निगम सदन में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई है. जबरदस्त हंगामा सदन में चल रहा है. वोटिंग के दौरान हंगामा हुआ है.
Dlehi | A Councillor collapses at Delhi Civic Centre as clashes break out here between AAP and BJP Councillors. pic.twitter.com/opkfTaSM2i
— ANI (@ANI) February 24, 2023
केजरीवाल, भगवंत मान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे: सूत्र
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को उनके मुंबई स्थित आवास पर मुलाकात करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के एक सूत्र ने कहा, ‘‘ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को अपने आवास पर चाय के लिये आमंत्रित किया है.’’ सूत्र ने कहा, ‘‘बैठक आज शाम साढ़े सात बजे ठाकरे के आवास पर होगी.’’
PM मोदी ने किसानों के लिए बदलाव लाने वाले काम किए, नड्डा का बयान
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि किसानों के नाम पर बड़े-बड़े नारे जरूर दिए जाते रहे हैं, लेकिन उनके लिए जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाने वाले काम सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किये. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिखों के साथ भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने केवल राजनीति की है. नड्डा हनुमानगढ़ में सिख समाज द्वारा आयोजित ‘‘किसान संगत अभिनंदन समारोह" को संबोधित कर रहे थे.
गुजरात के अमरेली में भूकंप के दो और मामूली झटके, दो दिनों में तीसरा झटका
गुजरात के अमरेली जिले में पिछले 24 घंटों में 3.4 और 3.1 तीव्रता के भूकंप के दो मामूली झटके महसूस किए गए. पिछले दो दिनों में क्षेत्र में भूकंप की यह तीसरी घटना है. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
'सबका साथ, सबका विकास' हमारे लिए धर्मनिरपेक्षता, मेघालय में बोले पीएम मोदी
मेघालय के तुरा में पीएम मोदी ने कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' हमारे लिए धर्मनिरपेक्षता है. भाजपा के लिए देश और उसके नागरिक पहले आते हैं. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मेघालय की याद चुनाव के दौरान ही आती थी. कांग्रेस और इसी तरह की पार्टियां पूर्वोत्तर राज्यों को लूटती थीं, उन्हें एटीएम समझती थीं... मेघालय के लोगों ने राज्य और केंद्र दोनों में बीजेपी सरकार बनाने का फैसला किया है.
'Sabka saath, sabka vikas' is secularism for us. For BJP the country and its citizens come first: PM Modi in Tura, Meghalaya pic.twitter.com/ULCRaIME96
— ANI (@ANI) February 24, 2023
अजनाला जेल से बाहर निकला लवप्रीत तूफान, अमृतपाल सिंह का है करीबी
पंजाब में 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तोफान अमृतसर जेल से रिहा हो गए है.
Punjab | Lovepreet Toffan, a close aide of 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh released from Amritsar Jail pic.twitter.com/pPgK5Ci3RA
— ANI (@ANI) February 24, 2023
अमित शाह ने सतना में मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के सतना में मां शारदा शक्तिपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
Madhya Pradesh | Union Home Minister Amit Shah offers prayers at Maa Sharda Shaktipeeth Temple, in Satna pic.twitter.com/N6IRBPUxRS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 24, 2023
कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में बोले जयराम रमेश
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आज संचालन समिति की बैठक के दौरान, सभी सदस्यों ने अपनी राय दी और सभी की सहमति से समिति ने निर्णय लिया कि पार्टी अध्यक्ष को सीडब्ल्यूसी सदस्यों का चयन करने की शक्ति दी जानी चाहिए.
Tweet
देश के विकास में मेघालय का अहम योगदान
मेघालय के तुरा में पीएम मोदी एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. मेघालय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश के विकास में मेघालय का अहम योगदान है. पीएम मोदी ने कहा कि मेघालय की संस्कृति पर गर्व हैं.
तुरा रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
चुनावी राज्य मेघालय के शिलॉन्ग में आज पीएम मोदी रोड शो किया. इसके अलावा तुरा में वो एक रैली को भी करेंगे संबोधित. थोड़ी देर में ही रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी.
तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर एयर इंडिया विमान की सुरक्षित लैंडिंग
केरल को कालीकट से दम्मम जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान तकनीकी कारणों से डायवर्ट किए जाने के बाद एक बार फिर तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर सुरक्षित रुप से लैंड कर गई है.
Tweet
प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग
हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक प्लास्टिक के गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग से कितना निकसान हुआ है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Tweet
वप्रीत तूफान की रिहाई का आदेश
पंजाब के अजनाला कोर्ट ने लवप्रीत तूफान की रिहाई का आदेश दे दिया है. इससे पहले उनकी गिरफ्तारी के विरोध में समर्थकों ने थाने पर बंदूक और तलवार से हमला कर दिया था.
MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव जारी
दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय के आदेश पर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव के लिए शुक्रवार को नए सिरे से मतदान हो रहा है. स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराने की एक और कोशिश करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की बैठक शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे पुन: शुरू हुई. इससे एक दिन पहले सदन की कार्यवाही आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पार्षदों के बीच झड़प और हंगामे के कारण दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई थी.
कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया
प्रधानमंत्री मोदी ने नगालैंड में कहा कि कांग्रेस नेताओं ने पूर्वोत्तर को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया, क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए धन को हड़प लिया. कांग्रेस ने दिल्ली से रिमोट के जरिए पूर्वोत्तर को नियंत्रित किया और भाजपा आठ राज्यों को ‘अष्टलक्ष्मी’ मानती है.
नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर
PM मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पॉलिसी रही है-वोट पाओ और भूल जाओ. कांग्रेस के दिल्ली के नेता नागालैंड की तरफ देखते तक नहीं है. कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने अपनी राजनीति में नागालैंड की स्थिरता और समृद्धि को कभी भी महत्व नहीं दिया. उन्होंने कहा कि नागालैंड की सांस्कृतिक विविधता से मैं हमेशा प्रभावित रहा हूं. नागालैंड में विकास और विश्वास की लहर चल रही है. यहां BJP-NDPP सरकार के लिए इतना समर्थन आज इसलिए है क्योंकि हम नॉर्थ ईस्ट के तेज विकास का संकल्प लेकर दिन-रात काम कर रहे हैं.
दिल्ली से कांग्रेस नेताओं ने कभी नगालैंड की ओर नहीं देखा, बोले पीएम मोदी
नागालैंड की रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली से कांग्रेस नेताओं ने कभी नगालैंड की ओर नहीं देखा और न ही कभी राज्य में स्थिरता और समृद्धि को महत्व दिया. कांग्रेस हमेशा दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर नागालैंड सरकार चलाती थी. दिल्ली से दीमापुर तक, कांग्रेस ने परिवारवाद की राजनीति की.
कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में शामिल नहीं होगा गांधी परिवार
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का 85वां पूर्ण अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुरू हो गया है. वहीं, खबर है कि कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में गांधी परिवार शामिल नहीं होगा.
Tweet
जी 20 को लेकर फिनटेक प्लेटफॉर्म तैयार- पीएम मोदी
जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे जी-20 अध्यक्षता के दौरान हमने एक नया फिनटेक प्लेटफॉर्म बनाया है, जो हमारे वैश्विक G 20 मेहमानों को भारत के पथ-प्रदर्शक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म UPI का उपयोग करने की अनुमति देता है.
Tweet
AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल
दिल्ली के बवाना से AAP पार्षद पवन सहरावत BJP में शामिल हो गये हैं. गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के बाद काफी हंगामे और सुप्रीम के आदेश के बाद दिल्ली मेयर का चुनाव संपन्न हो सका. इसकी के साथ दिल्ली अब एमसीड़ी में आम आदमी पार्टी काबिज हो गया है.
सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल सार्वजनिक डिजिटल संरचना
जी20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, हमने अत्यधिक सुरक्षित, विश्वसनीय और कुशल सार्वजनिक डिजिटल संरचना तैयार की है. हमारे डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र ने शासन, वित्तीय समावेशन और जीवन को सुगम बनाने में आमूल परिवर्तन किया है.
Tweet
वडोदरा में बड़ा हादसा
गुजराते के वडोदरा में बड़ा हादसा हो गया है. शुक्रवार को ऑटो रिक्शा और कार की जोरदार टक्कर में 5 लोगों की मौत.
जरात विधानसभा का बजट आज
गुजरात विधानसभा का बजट आज पेश हो रहा है. वित्त मंत्री कनुभाई देसाई सदन में पेश करेंगे बजट. बजट के लुभावन होने की उम्मीद की जा रही है.
मिट्टी धंसने को दो मजदूर की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी धंसने से कई मजदूर उसमें फंस गये. मलबे में फंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया. घायल को अस्पताल ले जाया गया. घटना की पुलिस जांच कर रही है.
Tweet
कांग्रेस का 85वां अधिवेशन आज से शुरू
छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज कांग्रेस का 85वां अधिवेशन शुरू हो रहा है. कांग्रेस का ये अधिवेशन 3 दिनों तक चलेगा. इस अधिवेशन में पार्टी आगे की रणनीति और रूपरेखा तय करेगी.