Breaking News: विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | March 24, 2024 2:17 PM
an image

लाइव अपडेट

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ देश को बचाने के लिए 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगा. इसकी जानकारी आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने दी है. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि जहां विपक्ष को समान मौके नहीं दिए जा रहे है. वहीं कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर रोक लगा दी गई हैं. मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

पूर्व प्रमुख आर के एस भदौरिया बीजेपी में शामिल

भारतीय वायु सेना के पूर्व प्रमुख आर के एस भदौरिया रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गये.

राजनाथ सिंह ने लेह सैन्य स्टेशन पर सशस्त्र बल कर्मियों के साथ होली मनाई

लद्दाख में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह सैन्य स्टेशन पर सशस्त्र बल कर्मियों के साथ होली मनाई.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सशस्त्र बल कर्मियों के साथ होली मनाने के लिए लेह पहुंच चुके हैं जिसका वीडियो सामने आया है. पहले उनका सियाचिन में तैनात सशस्त्र बल के जवानों के साथ जश्न मनाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम की वजह से वह अब होली लेह में मनाएंगे.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी सहित इंडिया गठबंधन के नेता रविवार केा दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ITO फुटओवर ब्रिज पर विरोध प्रदर्शन किया. आपको बता दें कि केजरीवाल को 21 मार्च को एक्साइज पॉलिसी मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ईडी की हिरासत से सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार से जुड़ा पहला आदेश जारी किया है. उन्होंने एक नोट के जरिए जल विभाग के लिए आदेश जारी किया है.

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां उम्मीदवारों की सूची जारी कर रही है. इस क्रम में सीपीआई (एम) ने पश्चिम बंगाल में 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

केरल के तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाम संडे जुलूस में भाग लिया.

सियाचिन का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 24 मार्च को वो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का दौरा करेंगे. वहां वे तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ होली मनाएंगे. आपको बता दें कि रंगों का त्योहार होली 24-25 मार्च को देश में मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में लोग जुटे हुए हैं.

IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को मुकाबला होगा. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल की फॉर्म और फिटनेस पर सभी की नजर रहने वाली है.

सिंगापुर की यात्रा पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. आज उनका दूसरा दिन है. जयशंकर रविवार को भारतीय उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने वाले हैं.

Exit mobile version