लाइव अपडेट
दो लोगों की मौत
दिल्ली के ओल्ड जसोला गांव में एक निजी आवास पर सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कार्यकर्ता मेधा पाटकर को कोर्ट ने माना दोषी
दिल्ली की एक अदालत ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना की ओर से दायर मानहानि मामले में शुक्रवार को दोषी करार दिया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट राघव शर्मा ने पाटकर को आपराधिक मानहानि का दोषी पाया. संबंधित कानून के तहत, सामाजिक कार्यकर्ता पाटकर को दो साल की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकती हैं. पाटकर और सक्सेना के बीच वर्ष 2000 से ही एक कानूनी लड़ाई जारी है, जब पाटकर ने उनके और नर्मदा बचाओ आंदोलन के खिलाफ विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए सक्सेना के खिलाफ एक वाद दायर किया था.
watch | Fire broke out in Carnival Resort in Delhi's Alipur. Fire tenders rushed to the spot.
— ANI (@ANI) May 24, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/Z0BmPnr6Yz
दिल्ली के अलीपुर इलाके में भीषण आग
दिल्ली के अलीपुर इलाके में लगी भीषण आग लगी है. आग एख बैंक्वेट हॉल में लगी है. पूरा हॉल धू-धूकर जल रहा है.
watch | Fire broke out in Carnival Resort in Delhi's Alipur. Fire tenders rushed to the spot.
— ANI (@ANI) May 24, 2024
More details awaited. pic.twitter.com/Z0BmPnr6Yz
दिल्ली के अलीपुर इलाके में भीषण आग
दिल्ली के अलीपुर इलाके में लगी भीषण आग लगी है. आग एख बैंक्वेट हॉल में लगी है. पूरा हॉल धू-धूकर जल रहा है.
‘घमंडिया’ गठबंधन का लोकसभा चुनाव में सफाया हो गया, बिहार में बोले अमित शाह
अमित शाह ने बिहार के आरा में आयोजित रैली में ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘घमंडिया’ गठबंधन का लोकसभा चुनाव में सफाया हो गया है, बिहार में अपना खाता नहीं खोल पाएगा. यदि आरा लोकसभा सीट से भाकपा-माले (लिबरेशन) का उम्मीदवार जीता तो बिहार में नक्सलवाद एक बार फिर लौट आएगा.
निर्वाचन आयोग के लिए वेबसाइट पर मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपलोड करना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा
सुप्रीम कोर्ट ने एक एनजीओ की याचिका पर निर्वाचन आयोग को लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत के आंकड़े उसकी वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि मतदान के पांच चरण हो चुके हैं, दो चरण शेष हैं. निर्वाचन आयोग के लिए वेबसाइट पर मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपलोड करने के काम में लोगों को लगाना मुश्किल होगा.
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया
केदारनाथ में एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को टेक्निकल फॉल्ट के कारण आपात स्थिति में हेलीपैड से कुछ ही मीटर की दूरी पर उतारना पड़ा. हेलीकॉप्टर में छह श्रद्धालु समेत सात लोग सवार थे.
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर
SP गौरव राय (दंतेवाड़ा) ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गुरुवार से शुरू हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं. 8 हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है.
ठाणे में कैमिकल फैक्टरी में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई नौ
ठाणे में कैमिकल फैक्टरी में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. पुलिस ने फैक्टरी मालिकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
पीएम मोदी की शिमला और मंडी में जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश के शिमला और मंडी में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इसके बाद पीएम पंजाब के गुरदासपुर और जालंधर में रैली करेंगे और बीजेपी के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे.
अमित शाह की आरा में आज चुनावी जनसभा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के दौरे पर हैं. यहां वे आरा में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
बीआरएस नेता के कविता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई होने वाली है जिसपर सबकी नजर बनी हुई है.
आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज
आइपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें फाइनल में जगह बनाने के लिए आज दूसरे क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी.