लाइव अपडेट
कांग्रेस ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई नेता शामिल हैं.
Congress releases a list of 40-star campaigners for Uttar Pradesh, for the upcoming Lok Sabha elections.
— ANI (@ANI) April 25, 2024
Leaders including Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra among the campaigners.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/0WUio3bN35
जम्मू और कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़
जम्मू और कश्मीर के पीडी सोपोर के इलाके चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, पुलिस और सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं.
Jammu and Kashmir | An encounter has started at Check Mohalla Nowpora in the area of PD Sopore. Police & security forces are on the job. Further details shall follow: J&K Police pic.twitter.com/onoEwKNEve
— ANI (@ANI) April 25, 2024
वर्षा एकनाथ गायकवाड़ की उम्मीदवारी को मिली मंजूरी
केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र के 29-मुंबई उत्तर मध्य संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में वर्षा एकनाथ गायकवाड़ की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.
Central Election Committee has approved the candidature of Varsha Eknath Gaikwad as Congress candidate to contest the Lok Sabha elections from 29-Mumbai North Central Parliamentary constituency of Maharashtra. pic.twitter.com/f7aKvDpcmR
— ANI (@ANI) April 25, 2024
हरियाणा के सिरसा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2
हरियाणा के सिरसा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, भूकंप गुरुवार को शाम 6:10 बजे महसूस किए गए. तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई.
An earthquake of magnitude 3.2 on the Richter Scale hit Sirsa, Haryana at 6:10 pm today: National Center for Seismology pic.twitter.com/tagqsyyqoE
— ANI (@ANI) April 25, 2024
आइसक्रीम विक्रेता की हत्या मामले में एक गिरफ्तार
इंडिया गेट के पास आइसक्रीम विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
#WATCH | Delhi: Police arrested one person in relation to the murder of an ice cream vendor near India Gate. pic.twitter.com/mWMY9J37ol
— ANI (@ANI) April 25, 2024
अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन पत्र दाखिल किया
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके नामांकन से पहले उन्हें आगामी जीत की शुभकामनाएं चाचा शिवपाल ने दी.
watch | Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav files his nomination from Kannauj, Subrat Pathak.
— ANI (@ANI) April 25, 2024
(Video Source: District PRO)loksabhaelections2024 pic.twitter.com/Iy6PWFpqd2
ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर
ओडिशा के बौध जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है.
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने जारी किया घोषणापत्र
एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र गुरुवार को जारी किया.
watch | Pune, Maharashtra: NCP-SCP chief Sharad Pawar releases party's manifesto, for Lok Sabha elections. https://t.co/AkUtVjm5qK pic.twitter.com/endlJcTRzt
— ANI (@ANI) April 25, 2024
मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में सिलेंडर विस्फोट, एक की मौत
मुंबई फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी दी गई है कि मुंबई के एंटॉप हिल इलाके की एक झुग्गी बस्ती में दो सिलेंडर विस्फोट हुआ जिसमें 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.
दुर्घटनावश गोली चलने से जवान की मौत
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में गश्त के दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई जिससे सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.
कैसरगंज बीजेपी की सीट, बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण
उत्तर प्रदेश के गोंडा में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने लोकसभा चुनाव को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि कैसरगंज बीजेपी की सीट है. भले ही वे एक घंटे पहले ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दें, लेकिन राज्य की जनता बीजेपी उम्मीदवार पर ही भरोसा करेगी.
watch | Gonda, Uttar Pradesh | Former WFI president and BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh says, "...Party believes that Kaisarganj is a seat of the BJP. Even if they announce the name of candidate just an hour prior, people of the state will make the BJP candidate win...Has the… pic.twitter.com/ZSlrBix9te
— ANI (@ANI) April 25, 2024
इंडिया गेट के पास आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या
दिल्ली के इंडिया गेट के पास बुधवार देर रात एक आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट के पास एक विवाद के दौरान प्रभाकर नाम के 25 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
A 25-year-old ice cream vendor named Prabhakar was stabbed to death during a fight near India Gate in Delhi late Wednesday evening. A case of murder is being registered under Section 302 IPC. CCTV cameras are being scanned so that the accused can be identified: Delhi Police… pic.twitter.com/cUY3Qa0whS
— ANI (@ANI) April 25, 2024
चीन तीन अंतरिक्ष यात्रियों को तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा
चीन की अंतरिक्ष एजेंसी अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत आज अंतरिक्ष यान ‘शेनझोउ-18’ को अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजने वाला है.
अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. समाजवादी पार्टी की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है.