Breaking News : कांग्रेस ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | May 11, 2024 6:35 PM

लाइव अपडेट

कांग्रेस ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के लिए 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. प्रचारकों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा समेत कई नेता शामिल हैं.

जम्मू और कश्मीर के सोपोर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़

जम्मू और कश्मीर के पीडी सोपोर के इलाके चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, पुलिस और सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं.

वर्षा एकनाथ गायकवाड़ की उम्मीदवारी को मिली मंजूरी

केंद्रीय चुनाव समिति ने महाराष्ट्र के 29-मुंबई उत्तर मध्य संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में वर्षा एकनाथ गायकवाड़ की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है.

हरियाणा के सिरसा में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.2

हरियाणा के सिरसा में भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, भूकंप गुरुवार को शाम 6:10 बजे महसूस किए गए. तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 मापी गई.

आइसक्रीम विक्रेता की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

इंडिया गेट के पास आइसक्रीम विक्रेता की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन पत्र दाखिल किया

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके नामांकन से पहले उन्हें आगामी जीत की शुभकामनाएं चाचा शिवपाल ने दी.

ओडिशा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी ढेर

ओडिशा के बौध जिले में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है.

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने जारी किया घोषणापत्र

एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र गुरुवार को जारी किया.

मुंबई के एंटॉप हिल इलाके में सिलेंडर विस्फोट, एक की मौत

मुंबई फायर डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी दी गई है कि मुंबई के एंटॉप हिल इलाके की एक झुग्गी बस्ती में दो सिलेंडर विस्फोट हुआ जिसमें 70 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.

दुर्घटनावश गोली चलने से जवान की मौत

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में गश्त के दौरान दुर्घटनावश गोली चल गई जिससे सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया.

कैसरगंज बीजेपी की सीट, बोले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण

उत्तर प्रदेश के गोंडा में डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने लोकसभा चुनाव को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि कैसरगंज बीजेपी की सीट है. भले ही वे एक घंटे पहले ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दें, लेकिन राज्य की जनता बीजेपी उम्मीदवार पर ही भरोसा करेगी.

इंडिया गेट के पास आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली के इंडिया गेट के पास बुधवार देर रात एक आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि इंडिया गेट के पास एक विवाद के दौरान प्रभाकर नाम के 25 वर्षीय आइसक्रीम विक्रेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

चीन तीन अंतरिक्ष यात्रियों को तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजेगा

चीन की अंतरिक्ष एजेंसी अपने महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष कार्यक्रम के तहत आज अंतरिक्ष यान ‘शेनझोउ-18’ को अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पृथ्वी की निचली कक्षा में भेजने वाला है.

अखिलेश यादव आज कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. समाजवादी पार्टी की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई है.

Next Article

Exit mobile version