लाइव अपडेट
तीन महिला अधिकारियों ने संबंधित सेना यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाला
भारतीय सेना की तीन महिला अधिकारियों ने पूर्वी कमान के तहत तैनात अपनी संबंधित सेना इकाइयों के कमांडिंग ऑफिसर के रूप में कार्यभार संभाला है. पिछले महीने महिला अधिकारियों के लिए 108 रिक्तियों के लिए एक पदोन्नति बोर्ड आयोजित किए जाने के बाद उन्हें कमान की भूमिका दी जा रही है.
Three women officers of the Indian Army have taken over as Commanding Officers of their respective Army units deployed under the Eastern Command. The women officers are being given command roles after a promotion board was held for 108 vacancies for them, last month. pic.twitter.com/47SMyorDvq
— ANI (@ANI) February 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मन चांसलर को मेघालय के स्टोल, नगालैंड की शॉल भेंट कीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज को मेघालय के 'स्टोल' और नगालैंड की शॉल उपहार में दीं. जर्मनी के चांसलर दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को भारत पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये वस्तुएं पूर्वोत्तर के दो राज्यों की संस्कृति और शिल्प कौशल का प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि मेघालय के स्टोल का एक समृद्ध इतिहास है और इनकी बुनाई एक प्राचीन परंपरा है, जो पीढ़ियों से चली आ रही है.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में नरेंद्र मोदी ने की ढोल बजाकर सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढोल बजाया और दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में'बरिसू कन्नड़ दिम दिमावा' सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi plays drum and initiates the ‘Barisu Kannada Dim Dimava’ cultural festival at Talkatora Stadium in Delhi.
— ANI (@ANI) February 25, 2023
(Source: DD News) pic.twitter.com/W4Lvy0WTqw
दिल्ली HC ने स्टैन्डिंग कमिटी के दुबारा चुनाव पर रोक लगाई, LG और मेयर को नोटिस
एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव के दौरान एक वोट को अवैध घोषित करने के मेयर शैली ओबेरॉय के फैसले के खिलाफ भाजपा की दो पार्षद शिखा रॉय और कमलजीत सहरावत ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया. साथ ही हाईकोर्ट में दुबारा चुनाव के लिए भी सुनवाई हुई जिसे उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है.
MCD स्थायी समिति के चुनाव में मेयर के फैसले के खिलाफ BJP ने किया दिल्ली HC का रुख
एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव के दौरान एक वोट को अवैध घोषित करने के मेयर शैली ओबेरॉय के फैसले के खिलाफ भाजपा की दो पार्षद शिखा रॉय और कमलजीत सहरावत ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है. जानकारी हो कि इस मामले में सुनवाई चल रही है.
Two BJP's councillors Shikha Roy and Kamaljeet Sehrawat move Delhi HC against mayor Shelly Oberoi's decision to declare a vote invalid during MCD's Standing Committee election. Hearing underway.
— ANI (@ANI) February 25, 2023
NIA कि मिली बड़ी सफलता, ISIS के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को शुक्रवार को ISIS पर देशव्यापी कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. ऐसे में एनआईए ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी की विशेष अदालत, लखनऊ (यूपी) ने आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने के मामले में आठ लोगों को दोषी ठहराया है.
लालू यादव ने कहा- RSS जो चाह रहा वही BJP कर रही
महागठबंधन की महारैली को ऑनलाइन संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि भाजपा वही करती है जो RSS चाहती है. उन्होंने कहा कि उन्हें रैली में उपस्थित नहीं होने का अफसोस है. लालू यादव ने अपने सम्बोधन के दौरान अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को किडनी देने के लिए धन्यवाद कहा है.
नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने
बिहार के पश्चिम चंपारण में एक सार्वजनिक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू आप प्रधानमंत्री बनने के लिए विकासवादी से अवसरवादी बने, कांग्रेस और RJD के शरण में गए. नीतीश बाबू की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया है.
नीतीश-तेजस्वी का मखाना के माला से हुआ स्वागत
महागठबंधन की रैली पूर्णिया में आज शनिवार को है. इस रैली में महागठबंधन के समर्थकों का जुटान सुबह से ही जुटना शुरू हो चुका है. रंगभूमि मैदान में मंच पर नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव का मखाना के माला से स्वागत किया गया.
कांग्रेस ने लोकतंत्र का मजबूत किया, अधिवेशन में बोलीं सोनिया गांधी
कांग्रेस अधिवेशन में सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी ने लोकतंत्र को मजबूत किया. कांग्रेस ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश को एक अच्छी सरकार दी थी. रायपुर कांग्रेस बैठक में बोलीं सोनिया गांधी ने कहा कि देश और कांग्रेस के लिए चुनौती भरा समय है.
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बवाल, भिड़े ABVP और SFI के छात्र, कई छात्र घायल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी ABVP और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI के छात्रों के बीच शनिवार को हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में हिंसक झड़प हो गयी जिसमें कुछ छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर दोनों गुटों में झड़प हुई है.
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार से समर्थन वापस लिया
राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ने पुष्प कमल दहल के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार से समर्थन वापस ले लिया. साथ ही सरकार से बाहर निकलने का फैसला किया. पार्टी का बयान इस संबंध में आया है. नेपाली कांग्रेस ने राष्ट्रपति चुनाव में वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल को मैदान में उतारने का फैसला किया. पौडेल को 8 दलों के नये गठबंधन का समर्थन प्राप्त होगा.
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में मुठभेड़, तीन जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा ज़िले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान के शहीद होने की खबर आ रही है.
माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा
यूपी में कानून व्यवस्था पर विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा.
इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गयी, वेबिनार में बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि वर्षों से हमारा शिक्षा क्षेत्र कठोरता का शिकार रहा है. हमने इसे बदलने का प्रयास किया है. हमने युवाओं की शिक्षा और कौशलता को युवाओं की योग्यता और आने वाली मांग के मुताबिक नयी दिशा दी. नयी शिक्षा नीति में भी शिक्षा और कौशल दोनों पर समान जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं इसलिए इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गयी है. हमारी शिक्षा प्रणाली व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख हो। ये बजट इसकी नींव मजबूत कर रहा है.
उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पूर्व MP अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता और दोनों बेटों पर मुकदमा दर्ज
उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई की गयी है. पूर्व MP अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता और दोनों बेटों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
भारत में कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या बढ़कर 2,090 हुई
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 180 नये मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 2,090 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मृतकों की कुल संख्या 5,30,764 है.
जनता 2024 में भाजपा को सबक सिखाएगी, बोले बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
बिहार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूर्णिया में कहा कि अमित शाह आज यहां पर आ रहे हैं तो वो बताए कि उन्होंने बजट में बिहार क्यों ठगा और बजट से बिहार को क्या मिला? आपने सिर्फ ठगने का काम किया है,बिहार के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. जनता मन बना चुकी है कि 2024 में इनको सबक सिखाएगी.
कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन खरगे और सोनिया का संबोधन
कांग्रेस महाधिवेशन के दूसरे दिन पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी का संबोधन होगा तथा तीन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. राजनीति, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
इंदौर में पूर्व छात्र के हाथों जलाई गयी महिला प्राचार्य की मौत
इंदौर के एक निजी फार्मेसी महाविद्यालय के परिसर में पूर्व छात्र द्वारा पांच दिन पहले जलाई गई 54 वर्षीय महिला प्राचार्य की शहर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार तड़के मौत हो गयी. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गयी है.
दिल्ली में फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर पलटा ट्रक, बच्चे समेत 4 की मौत
दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां फुटपाथ पर काम कर रहे मजदूरों पर ट्रक पलट गया जिससे बच्चे समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है.
Tweet
अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों की बसों को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच की मौत
मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में सड़क के किनारे खड़ी 3 बसों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 12 लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि 20 घायल है. बसें गृह मंत्री अमित शाह की रैली से लौट रहे लोगों को ले जा रही थी. सीधी DM ने कहा कि हादसा टायर फटने से हुआ. घायलों का इलाज जारी है. शुरूआती खबरों में पांच लोगों के मौत की बात कही गयी थी.
Tweet
बिहार में महागठबंधन की मेगा रैली
बिहार के पूर्णिया में शनिवार को गैर भाजपाई सात दलों के महागठबंधन का सियासी महाकुंभ (रैली) लगेगा. इसमें सात दलों राजद, जदयू, भाकपा, माकपा, माले, हम (सेक्युलर) और कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इस रैली में वर्ष 2024 के लोकसभा आम चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ महागठबंधन नेताओं द्वारा रोड मैप तैयार किया जाएगा. 1977 के बाद पहली बार किसी एक दल के खिलाफ एकजुट अन्य सभी दलों की यह संयुक्त रैली होगी.
त्र्यंबकेश्वर से लौटते समय बस पलटने से 39 लोग घायल
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बस के पलट जाने से 39 लोग घायल हो गये. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे खरपडी घाट के सेंदरीपाड़ा फाटा के पास उस वक्त घटी जब बस गुजरात के 45 तीर्थयात्रियों को लेकर त्र्यंबकेश्वर से लौट रही थी.
राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल, एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या
प्रयागराज के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला किया. इस हमले में उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए.