Breaking News: पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बिंदेश्वर पाठक को पद्म विभूषण

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | January 25, 2024 11:13 PM

मुख्य बातें

Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

लाइव अपडेट

पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और बिंदेश्वर पाठक को पद्म विभूषण

पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, अभिनेत्री वैजयंतीमाला बाली, सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक दिवंगत बिंदेश्वर पाठक को पद्म विभूषण सम्मान. इसके अलावा अभिनेता कोनिडेला चिरंजीवी और भरतनाट्यम नृत्यांगना पद्मा सुब्रमण्यम को भी पद्म विभूषण दिया गया.

पहली महिला महावत पार्वती बरुआ को मिला पद्म श्री

पहली महिला महावत पार्वती बरुआ, आदिवासी पर्यावरणविद् चामी मुर्मू, मिजोरम की सामाजिक कार्यकर्ता संगथंकिमा को पद्म श्री मिला.

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ रोड शो कर रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर में रोड शो किया. इस दौरान दोनों नेताओं के स्वागत के लिए सड़क के दोनों छोर पर लोग खड़े थे.

पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने किया जंतर मंतर का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने राजस्थान के जयपुर में महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधशाला जंतर मंतर का दौरा किया.

दिल्ली लौटे राहुल गांधी, भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिनों के लिए बंद

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चिम बंगाल पहुंचते ही राजनीति गर्म हो चुकी है. यात्रा को बीच में रोक कर राहुल गांधी दिल्ली पहुंच गए हैं. यात्रा दो दिनों के लिए बंद रहेगी.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आमेर किले में राजस्थानी पेंटिंग की सराहना की

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने जयपुर के आमेर किले में राजस्थानी चित्रकला की सराहना की और कलाकारों से बातचीत की.

गिरिराज सिंह बोले- गठबंधन है कि नहीं है, बस राहुल गांधी चल रहे हैं

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, राहुल गांधी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कुछ नहीं पता है वो क्यों बयान देते हैं, किस पर बयान देते हैं, गठबंधन है कि नहीं है, बस चल रहे हैं..मैं तो अभी भी कह रहा हूं कि आप भारत न्याय यात्रा को छोड़ो, ज्ञान यात्रा पर आओ. ज्ञान अगर हो गया तो सब कुछ हो गया है. उन्होंने आगे कहा, आम उम्मीदवार देने की मानसिकता उस दिन भी नहीं थी और आज भी नहीं है जहां स्वार्थों का मेल जोल हो वहां आम उम्मीदवार कहां होगा. आम उम्मीदवार तब होता है जब स्वार्थहीन गठबंधन हो.

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जयपुर के अंबर किले का किया दौरा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने भारत की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दौरान राजस्थान के जयपुर में अंबर किले का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी मौजूद थीं.

कांग्रेस छोड़ दोबारा बीजेपी में शामिल हुए शेट्टार पर बोले आरागा ज्ञानेंद्र- मुझे पहले से था पता

जगदीश शेट्टार के दोबारा बीजेपी में शामिल होने पर कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा, मैं तहे दिल से जगदीश शेट्टार के दोबारा शामिल होने का स्वागत करता हूं. मुझे ये पहले से पता था कि उनके जैसे व्यक्ति का कांग्रेस में रहना मुश्किल है. जगदीश शेट्टार बीजेपी वाले हैं- आरएसएस के आदमी. उन्हें सब कुछ दिया गया था, लेकिन पिछले चुनाव में कुछ गलतफहमी के कारण उन्होंने हमारी पार्टी छोड़ दी. वह आज बहुत खुशी के साथ शामिल हुए, इससे संगठन और पार्टी को भी मदद मिलती है.

जयपुर पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों राजस्थान जयपुर पहुंच चुके है. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उन्हें रिसीव करने पहुंची है. बता दें कि दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मैक्रों मुख्य अतिथि होंगे.

असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की राजनीतिक साजिश, बोले सीएम हिमंत विश्व शर्मा

गुवाहाटी में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया किया है कि राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान असम के जिन भी क्षेत्रों से गुजरे, उन सभी में भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान असम में राहुल गांधी की न्याय यात्रा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की राजनीतिक साजिश थी.

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार बीजेपी में होंगे शामिल

कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.

अपने वोट के जरिए देश की दिशा और दशा तय करें, युवा मतदाताओं से बोले पीएम मोदी

युवा मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा मतदाताओं से कहा कि वे अपने वोट के जरिए देश की दिशा और दशा तय करेंगे.

भगवान राम जाति को नहीं मानते थे, बोले अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम जाति को नहीं मानते थे.

धुबरी जिले के हलाकुरा गांव में एक चाय की दुकान पर रुके राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ असम में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के दौरान धुबरी जिले के हलाकुरा गांव में एक चाय की दुकान पर रुके जिसका वीडियो सामने आया है.

भारत अगले 10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू करेगा

डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत ने एएनआई से कहा से कहा कि भारत अगले 10 दिनों में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों के लिए ग्राउंड सिस्टम का निर्यात शुरू करेगा. इस साल मार्च तक क्रूज मिसाइलें भेजे जाने की उम्मीद है.

1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने कहा कि गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर पुलिस, अग्निशमन सेवा, होम गार्ड और नागरिक सुरक्षा और सुधार सेवा के कुल 1132 कर्मियों को वीरता और सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज करेंगे बूथस्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को तेलंगाना में पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. पार्टी ने बताया कि खरगे बूथ समन्वयकों को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत गुर सिखाएंगे. हाल में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में इन बूथ समन्वयकों की अहम भूमिका रही.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

तेलंगाना में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यहां आज से पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

राज्यपाल ने विधानसभा में केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़ा और अभिभाषण समाप्त किया

केरल के राज्यपाल ने विधानसभा में केवल अंतिम पैराग्राफ पढ़कर अपना अभिभाषण समाप्त किया.

मैंने रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया है, अटकलों के बीच मेरीकॉम की आई सफाई

मैरी कॉम ने मुक्केबाजी से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. इस संबंध में खबर इंडिया टुडे ने प्रकाशित की है. खबर के अनुसार, मैरी कॉम ने 25 जनवरी को कहा कि उन्होंने संन्यास की घोषणा नहीं की है. मीडिया की खबरों का उन्होंने खंडन किया है.

उत्तर कोरिया ने नए क्रूज मिसाइल परीक्षण की घोषणा की

उत्तर कोरिया ने गुरुवार को कहा कि उसने एक नए क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने इस परीक्षण की घोषणा ऐसे वक्त में की है जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ उसका तनाव चरम पर है.

वायु सेना के 54 विमान कर्तव्य पथ पर नजर आएंगे

भारतीय वायु सेना ने ट्वीट किया, यह फिर से साल का वह समय है जब 54 विमान कर्तव्य पथ पर नजर आएंगे. ये विमान अलग-अलग ऊंचाई और गति से उड़ान भरते दिखेंगे.

पीएम मोदी का बुलंदशहर दौरा आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी की आज यूपी के बुलंदशहर में विशाल जनसभा को संबोधित करके मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे. पीएम मोदी बुलंदशहर जिले और मेरठ मंडल के लिए हजारों करोड़ों की सौगात देंगे.

इमैनुएल मैक्रों आज से भारत की दो दिवसीय यात्रा पर

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. यात्रा की शुरुआत मैक्रों राजस्थान की राजधानी जयपुर से करने वाले हैं. वह गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में आमेर का किला, हवा महल और खगोलीय वेधशाला ‘जंतर मंतर’ जाएंगे. आपको बता दें कि मैक्रों 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने जा रहे 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हैं. वह इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने वाले फ्रांस के छठे नेता होंगे.

Next Article

Exit mobile version