लाइव अपडेट
सीआरपीएफ के डीआईजी को बर्खास्त करने की प्रक्रिया जारी
केंद्र सरकार ने यौन उत्पीड़न के आरोपी सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के एक पूर्व मुख्य खेल अधिकारी को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में काम करने वाली कुछ महिलाओं ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिफारिश स्वीकार करने के बाद उप महानिरीक्षक खजान सिंह को बर्खास्तगी का नोटिस भेजा गया है.
सुनीता केजरीवाल करेंगी ‘आप’ के लिए प्रचार
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात में ‘आप’ के लिए प्रचार करेंगी.
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ाई गई
दिल्ली कोर्ट ने ईडी द्वारा जांच की जा रही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 'आप' नेता मनीष सिसोदिया, विजय नायर और अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ा दी है.
Excise Case: Delhi Court extends judicial custody of AAP leader Manish Sisodia, Vijay Nair and other accused in money laundering case being investigated by Enforcement Directorate, till May 8, 2024
— ANI (@ANI) April 26, 2024
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
देश में 20 मई को 49 ससंदीय सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से एक अधिसूचना जारी की जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. आपको बता दें कि देश में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में 49 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत वोटिंग होगी.
छत्तीसगढ़ में पूर्व विधायक के बंगले में दुर्घटनावश गोली चली, एक पुलिसकर्मी की मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को कांग्रेस के एक पूर्व विधायक के बंगले में कथित तौर पर दुर्घटनावश गोली चल गई. इससे सुरक्षाबल के एक जवान की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया.
बंगाल में बीजेपी उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख और बालुरघाट से लोकसभा उम्मीदवार सुकांत मजूमदार और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच बालुरघाट में झड़प की खबर है. मजूमदार ने आरोप लगाया है कि एक पोलिंग बूथ पर बड़ी संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता मौजूद हैं. वे वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं.
watch | Altercation between West Bengal BJP chief and Lok Sabha candidate from Balurghat, Sukanta Majumdar and TMC workers in Balurghat. Majumdar alleges that a large number of TMC workers are present at a polling booth. Slogans of "Go back" pointed at Majumdar also heard.… pic.twitter.com/ucUUtQYpb9
— ANI (@ANI) April 26, 2024
संसाधनों पर पहला हक गरीबों का : जे.पी. नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस और INDI गठबंधन का छुपा हुआ एजेंडा SC, ST और OBC के अधिकारों को छीनना है. यही नहीं ये इसे छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं. कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है.
watch दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन का छुपा हुआ एजेंडा है कि SC, ST और OBC के अधिकारों को छीनना और मुसलमानों को देना है। कांग्रेस कहती है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि संसाधनों… pic.twitter.com/GNPYNJfiUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
आपका वोट आपकी आवाज, बोले प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बड़ी संख्या में मतदाताओं का अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना लोकतंत्र को मजबूत करता है. आपका वोट आपकी आवाज है.
13 राज्य की 88 सीट पर मतदान जारी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्य की 88 सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है. चुनाव के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुबह से ही लोग वोट करने के लिए कतार में खड़ें नजर आ रहे हैं. केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, मणिपुर, राजस्थान, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.