लाइव अपडेट
राष्ट्रपति भवन पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित एट-होम रिसेप्शन कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
Tweet
संदिग्ध ड्रोन बरामद
26 जनवरी को पंजाब के अमृतसर जिले के गांव रोरनवाला खुर्द के पास एक खेत में संदिग्ध ड्रोन बरामद हुआ है. यह ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर जिसका मॉडल- डीजेआई मविक 3 क्लासिक है. यह चीन निर्मित ड्रोन है. बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर ने ड्रोन बरामद किया है.
Tweet
लगातार छठी बार बजट पेश करने वाली दूसरी वित्त मंत्री होंगी सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही वह देश की दूसरी वित्त मंत्री होंगी जो लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह उपलब्धि अब तक केवल पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है.
16 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में बजट पेश करेंगी अतिशी
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 से 20 फरवरी तक चलेगा. बजट 16 फरवरी को पेश किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस पर स्क्वाड्रन लीडर निकिता मल्होत्रा वायु सेना पदक से सम्मानित
गणतंत्र दिवस पर स्क्वाड्रन लीडर निकिता मल्होत्रा को वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया है. वह आज कार्तव्य पथ पर फ्लाईपास्ट में तांगेल फॉर्मेशन का भी हिस्सा थीं. वह फॉर्मेशन के डोर्नियर विमान में थीं जिसमें एक डकोटा विमान और दो डोर्नियर शामिल थे.
Tweet
दिल्ली पुलिस के सर्व महिला दस्ते ने किया कर्तव्य पथ पर मार्च
दिल्ली पुलिस के सर्व महिला दस्ते ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस परेड के इतिहास में पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च में भाग लिया. दस्ते का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्वेता के. सुगाथन ने किया. दिल्ली पुलिस के दस्ते में एक महिला राजपत्रित अधिकारी, तीन महिला उप-निरीक्षक, 44 महिला हेड कांस्टेबल और 100 महिला कांस्टेबल शामिल थीं. ये सभी लाल ‘साफा’ बांधे हुई थीं.
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के साक्षी बने
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर देश की आन, बान और शान को प्रदर्शित करने वाली परेड के साक्षी बने और इसी के साथ वह ऐसे वैश्विक नेताओं के समूह में शामिल हो गए हैं जिन्होंने सात दशकों में देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पर्व में शिरकत की है.
पीएम मोदी ने 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक जाकर शहीदों को कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही देश में गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत हो गई.
राष्ट्रीय समर स्मारक पर पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी अगवानी की. इस मौके पर पीएम ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी देशवासियों को मेरी बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं.
Tweet
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
75वें गणतंत्र दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं देशवासियों से भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए 'संकल्प से सिद्धि' की दिशा में काम करने की अपील करता हूं. इधर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
Tweet
सीएम एकनाथ शिंदे और सीएम नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गणतंत्र दिवस पर मुंबई में अपने आधिकारिक निवास वर्षा बंगले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया है.
Tweet
प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा- देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जय हिंद!
Tweet
कमाठीपुरा के रेस्तरां में लगी आग में झुलसकर एक की मौत
बीएमसी ने बताया है कि ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में लगी आग में अब तक एक की मौत हुई है. एक शख्स का जला हुआ शव परिसर के बाथरूम में पाया गया.
Tweet
अयोध्या में रामलला के दर्शन को उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसका वीडियो सामने आया है जो शुक्रवार सुबह का है.
Tweet
केंद्र के वादे पूरे नहीं करने के खिलाफ जींद में निकाली जाएगी ट्रैक्टर व वाहन परेड
बीजेपी सरकार द्वारा कथित रूप से वादा नहीं निभाने के खिलाफ 26 जनवरी को जींद जिले में किसान सभा व भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) की अगुवाई में ट्रैक्टर व वाहन परेड निकाली जाएगी. किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर व वाहन परेड चार स्थानों से शुरू होगी जिनमें राजकीय आईटीआई कैथल रोड जींद, कैथल रोड पुल, नरवाना रोड पुल और वीटा मिल्क प्लांट हांसी रोड शामिल है.
कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में लगी आग
मुंबई अग्निशमन सेवा ने जानकारी दी है कि मुंबई के ग्रांट रोड के कमाठीपुरा में एक रेस्तरां में बीती रात 2 बजे आग लग गई. दमकल की चार गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हादसे में अब तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
Tweet
छत्तीगसढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ गांवों में आज पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के नौ सुदूरवर्ती गांवों में शुक्रवार को 76 सालों में पहली बार तिरंगा फहराया जाएगा. यह इन क्षेत्रों में नक्सलियों के घटते प्रभाव एवं सुरक्षा परिदृश्य में सुधार का संकेत है. पुलिस के मुताबिक इन गांवों में 1947 के बाद से कभी भी ध्वजारोहण नहीं हुआ. लेकिन शुक्रवार को जब इन गांवों के ग्रामीण देश के बाकी लोगों के साथ गणतंत्र दिवस मनायेंगे तो स्थिति बदल जाएगी.
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को दिया गया दो दिनों का विराम
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दो दिवसीय पूर्व निर्धारित अवकाश के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बृहस्पतिवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी लौट आए. कांग्रेस ने बताया कि यात्रा को शुक्रवार और शनिवार को दो दिन के लिए पूर्व निर्धारित विराम दिया गया है और यह गणतंत्र दिवस के बाद 28 जनवरी को कूच बिहार से फिर से शुरू होगी. यात्रा कूच बिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, मालदा, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों से होकर गुजरेगी.