लाइव अपडेट
गैर जमानती वारंट जारी
विशेष मकोका कोर्ट ने 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग मामले में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहुंची
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप टी20 के फाइनल में प्रवेश किया. रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सेमीफाइनल 1 में बांग्लादेश को भारतीय टीम ने 10 विकेट से हरा दिया है.
कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं सपा बहादुर, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश पर पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस का मोहरा बन चुके हैं सपा बहादुर..
लोकसभा में हंगामा, सदन की कार्यवाही बाधित
लोकसभा में शुक्रवार को विभिन्न मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजकर 5 मिनट पर दोपहर 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पश्चिम बंगाल एवं केरल के राज्यपालों के सचिवों से जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने विधेयकों को मंजूरी देने से इनकार करने के खिलाफ राज्यों की याचिकाओं पर केंद्र और पश्चिम बंगाल एवं केरल के राज्यपालों के सचिवों से जवाब मांगा.
एनएसए डोभाल बिम्सटेक सुरक्षा प्रमुखों की बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे
एनएसए अजीत डोभाल शुक्रवार को म्यांमा में आयोजित होने वाली ‘बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल’ (बिम्सटेक) के सदस्य देशों के सुरक्षा प्रमुखों की चौथी वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.
‘कारगिल विजय दिवस’ सशस्त्र बलों की वीरता को श्रद्धांजलि देने का अवसर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि करगिल विजय दिवस देश के सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और असाधारण वीरता को श्रद्धांजलि देने का एक अवसर है. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा- कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और असाधारण पराक्रम के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा सम्मान प्रकट करने का अवसर है.
मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का निधन
मध्य प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का निधन हो गया है. मेदांता में उन्होंने अंतिम सांस ली है.
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के 25वें सालगिरह पर शहीदों को दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया
संसद सत्र का आज पांचवां दिन है. विपक्ष आज भी कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा कर सकता है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है और सीमा की स्थिति के साथ-साथ चीन के साथ भारी व्यापार घाटे' पर चर्चा की मांग की है.
parliamentmonsoonsession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion Notice in Lok Sabha, demands discussion on 'border situation and huge trade deficit with China' pic.twitter.com/EJ9kK2wdQv
— ANI (@ANI) July 26, 2024
पीएम आज जायेंगे करगिल, शहीदों को करेंगे नमन
करगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे. वे करगिल युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले शहीद वीरों को श्रद्धांजलि देंगे.