लाइव अपडेट
अरविंद केजरीवाल से सीबीआई ऑफिस में पत्नी सुनीता ने की भेंट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीबीआई मुख्यालय से रवाना हुईं. कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को हर दिन 30 मिनट के लिए उनसे मिलने की इजाजत दे दी है. आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक हो रही है. जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश, एनसीपी-एससीपी नेता शरद पवार शामिल हैं.
नीट घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंपेगी महाराष्ट्र सरकार
महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी ने बताया, महाराष्ट्र सरकार ने नीट घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है.
जम्मू-कश्मीर के अर्नास रियासी में कार खाई में गिरी, एक की मौत, तीन घायल
जम्मू-कश्मीर के अर्नास रियासी में एक कार के खाई में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए.
लालकृष्ण आडवाणी एम्स से डिस्चार्ज
BJP के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS से डिस्चार्ज, तबीयत बिगड़ने पर कराया गया था भर्ती.
राज्यसभा के सभापति ने नड्डा को उच्च सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा को उच्च सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की.
लोकसभा के बाद राज्यसभा भी शुक्रवार तक के लिए स्थगित
लोकसभा के बाद राज्यसभा भी शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गई. राज्यसभा में गुरुवार को छह नए सदस्यों ने उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली.
राज्यसभा के सभापति ने नड्डा को उच्च सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के अध्यक्ष जे पी नड्डा को उच्च सदन का नेता नियुक्त किए जाने की घोषणा की.
लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद एम्स से रवाना हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी वरिष्ठ बीजेनी नेता लालकृष्ण आडवाणी से मिलने के बाद एम्स से रवाना हुए. लालकृष्ण आडवाणी को कल देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
watch | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami leaves from AIIMS after meeting Veteran BJP leader LK Advani.
— ANI (@ANI) June 27, 2024
BJP leader LK Advani was admitted late at night yesterday. He is stable and under observation. pic.twitter.com/DvrvaKVR3V
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी AIIMS में भर्ती
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को AIIMS में भर्ती करवाया गया है. यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
T-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान 56 रन पर ऑलआउट
साउथ अफ्रीका ने T-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 56 रन पर ऑलआउट कर दिया है. त्रिनिदाद एंड टोबैगो के ब्रायन लारा स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. टीम 11.5 ओवर में 56 रन ही बना सकी.
राष्ट्रपति मुर्मू संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को करेंगी संबोधित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित सरकार की प्राथमिकताओं सामने रख सकती हैं. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा. नयी लोकसभा का पहला सत्र गत सोमवार को शुरू हुआ जबकि राज्यसभा का 264वां सत्र आज से शुरू होगा.
President Murmu to address joint sitting of Parliament today
— ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/HOpr07xLFOdroupadimurmu parliamentsession pic.twitter.com/PMcVUzAkx4