लाइव अपडेट
बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की. इस सूची में पार्टी ने तीन सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. तीन सीट में सन्तकबीरनगर, अमेठी और आजमगढ़ शामिल हैं.
Uttar Pradesh: Bahujan Samaj Party (BSP) releases a list of its candidates for the upcoming Lok Sabha elections. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/edCtSatsjq
— ANI (@ANI) April 28, 2024
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली में किया रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आप के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा उम्मीदवार महाबल मिश्रा के समर्थन में पश्चिमी दिल्ली में रोड शो किया.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal holds a roadshow in West Delhi, in support of AAP West Delhi Lok Sabha candidate Mahabal Mishra. pic.twitter.com/hp5v3Hu6TT
— ANI (@ANI) April 28, 2024
इशाक डार को पाकिस्तान का उपप्रधानमंत्री बनाया गया
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री इशाक डार को पाकिस्तान का उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है.
Foreign Minister Ishaq Dar has been appointed as the Deputy Prime Minister of Pakistan, reports Pakistan media
— ANI (@ANI) April 28, 2024
यूपी के उन्नाव में ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए.
#WATCH | Uttar Pradesh: 6 people died and more than 20 injured after a truck and bus collided in Unnao. pic.twitter.com/KtM7sY8bHX
— ANI (@ANI) April 28, 2024
यूपी के उन्नाव में ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए.
#WATCH | Uttar Pradesh: 6 people died and more than 20 injured after a truck and bus collided in Unnao. pic.twitter.com/KtM7sY8bHX
— ANI (@ANI) April 28, 2024
चीन के ग्वांग्झू में आए तूफान में पांच लोगों की मौत
चीन के ग्वांग्झू शहर में शनिवार को आए तूफान में पांच लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक कारखानों की इमारतों को नुकसान पहुंचा है. अधिकारियों ने बताया है कि पांच लोगों की मौत होने के अलावा 33 लोग घायल हुए हैं जबकि 141 कारखानों की इमारतों को नुकसान हुआ है. ग्वांग्झू के अन्य हिस्सों के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई थी. ऐसी अपुष्ट रिपोर्ट हैं कि दोपहर बाद शहर के दूसरे जिले में दूसरा तूफान आया.
गुजरात के एक बाजार में भीषण आग, कई वाहन और तीन दुकानें चपेट में
गुजरात के नडियाद स्थित एक बाजार में भीषण आग लग गई. आग से तीन दुकानें और कई वाहन जलकर खाक हो गईं. मौके पर पहुंचे जिला अग्निशमन अधिकारी दीक्षित पटेल ने कहा कि नडियाद के अहमदाबादी इलाके में 3 दुकानों में आग लग गई है. कई वाहन भी आग की चपेट में आ गये हैं. जिसमें दो पहिया और चार पहिया वाहन भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि राहत की बात यही है कि अभी तक किसी के भी आग से हताहत होने की खबर नहीं है. आग अब नियंत्रण में है.
#WATCH | Gujarat: A fire broke out at a market in Nadiad. Firefighting operation underway. pic.twitter.com/zQovTlObur
— ANI (@ANI) April 28, 2024
'आप' के लोकसभा चुनाव प्रचार गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ पर लगाई गई रोक
पार्टी नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी के लोकसभा चुनाव प्रचार गीत ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ पर रोक लगाई.
उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ग्राम रक्षा गार्ड घायल
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के एक दूरदराज के गांव में आज आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का एक सदस्य घायल हो गया. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में फायरिंग
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके के पनारा गांव में फायरिंग की सूचना मिली है. इसमें एक शख्स घायल हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है.
Jammu and Kashmir: An incident of firing has come to light in Panara village of Basantgarh area of Udhampur district, in which one person has been injured. More details are awaited: Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) April 28, 2024
30 अप्रैल को बाहरी मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान
30 अप्रैल को बाहरी मणिपुर के 6 मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान करवाया जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है.
Lok Sabha elections: ECI orders repolling at 6 polling stations in Outer Manipur on April 30
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/lUqcis11sIloksabhaelections2024 manipur electioncommission pic.twitter.com/RiGI67w01t
ईडी ने 'आप' विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को उनकी अध्यक्षता के दौरान दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अगले सप्ताह फिर से पेश होने को कहा है.
राहुल गांधी आज ओडिशा में चुनाव प्रचार करेंगे
कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज ओडिशा में चुनाव प्रचार करने वाले हैं. कांग्रेस नेता कटक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर और जगतसिंहपुर की रैलियों में शामिल होंगे.
कर्नाटक में पीएम मोदी की जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री बेल्लारी समेत 4 जगहों पर रैलियों को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे बेलगवी जबकि दोपहर 1 बजे उत्तर कन्नड़ा में रैली को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे वे दावणगेरे और शाम 5 बजे बेल्लरी में रैली करेंगे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कर्नाटक में
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कर्नाटक के चुनावी प्रचार करतीं नजर आएंगी. वह बागलकोट और गुलबर्गा में चुनावी रैलियां करेंगी. आपको बता दें कि तीसरे चरण का मतदान सात मई को होने वाला है. दो चरण के मतदान हो चुके हैं.
आरसीबी और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच आज
गुजरात जायंट्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी. गुजरात की टीम नौ मैच में आठ अंक के साथ तालिका में सातवें स्थान पर नजर आ रही है.
सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके के बीच मैच आज
लगातार हार का सामना करने वाली गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में मजबूत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी.