लाइव अपडेट
रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दो FIR दर्ज
रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दो FIR दर्ज किया गया है, इसमें एक एफआईआर नाबालिग की तरफ से की गई है.
दिल्ली में ओवर टाइम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा एक्स्ट्रा पैसा, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
दिल्ली में ओवर टाइम करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा एक्स्ट्रा पैसा, सरकार ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
'अगर मेरे इस्तीफे से खिलाड़ी संतुष्ट तो दे दूंगा इस्तीफा', बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान
रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि, 'अगर मेरे इस्तीफे से खिलाड़ी संतुष्ट तो दे दूंगा इस्तीफा'.
बीजेपी ने चुनाव आयोग से की मल्लिकार्जुन खरगे की शिकायत, खरगे पर FIR दर्ज करने की मांग
पीमए पर सांप वाले बयान को लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शिकायत की है, बीजेपी ने खरगे पर FIR दर्ज करने और चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की भी मांग की है.
बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए, धरने पर बैठे पहलवानों की मांग
रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए, दिल्ली के जंतर मंतर में बैठे पहलवानों ने ये मांग की है, उनका कहना है की बृजभूषण सिंह पद में रहते हुए पद का दुरूपयोग कर सकते हैं.
बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने दिया इस्तीफा, बोरिस जॉनसन ऋण मामले में लगे थे गंभीर आरोप
बीबीसी के चेयरमैन रिचर्ड शार्प ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, आपको बताएं की ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ऋण मामले में रिचर्ड शार्पलगे थे गंभीर आरो
पहलवानों की बड़ी जीत, बृजभूषण शरण सिंह पर दर्ज होगी FIR, सॉलिसिटर जनरल ने SC को दी जानकारी
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे रेसलर्स की मांग पर एक्शन होता दिखाई दे रहा है. देशभर में इस मुद्दे के गरमाने के बाद अब सॉलिसिटर जनरल (SG) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि इस मामले में आज (शुक्रवार) ही FIR दर्ज कर ली जाएगी. सुनवाई के दौरान रेसलर्स ने सुरक्षा की मांग की
कर्नाटक में कांग्रेस पर भड़के अमित शाह
कर्नाटक के नवलगुंड विधानसभा क्षेत्र में बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी बीजेपी पार्टी है. यह चुनाव यह तय करने के लिए है कि कर्नाटक की जनता मंच को आगे ले जाने के लिए डबल-इंजन बीजेपी सरकार चाहती है या रिवर्स-गियर वाली कांग्रेस सरकार.
Tweet
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के आवास पहुंची सीबीआई
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़े जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई की एक टीम जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची.
Tweet
बीजेपी को नहीं मिलेगा फायदा
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सुदीप और दर्शन ऐसे अभिनेता हैं जो बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं, लेकिन वे पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इससे बीजेपी को कोई बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
Tweet
SC ने खारिज की याचिका
ठाकरे- शिंदे विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे गुट की सभी संपत्तियों को एकनाथ शिंदे समूह को हस्तांतरित करने की याचिका खारिज कर दी है.
बीजेपी का बढ़ा कुनबा
बीजेपी का कुनबा बढ़ गया है. जेडीयू के पूर्व नेता अजय आलोक ने आज पार्टी की सदस्यता जॉइन कर ली है. दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा. पूरी खबर पढ़ें यहां...
Bihar Cabinet Expansion : BJP-JDU में बनी बात, Nitish Kumar कैबिनेट का विस्तार कल? इन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह संभव
Tweet
कोरोना के 7,533 नए मामले
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,533 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 53852 हो गई है.
Tweet
हिरासत में लिए गए बीजेपी नेता
पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में बीजेपी नेता की कथित हत्या और कालियागंज दुष्कर्म और हत्या मामले का विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Tweet
इंडोनेशिया में नौका डूबने से 11 की मौत, नौ लापता
पश्चिमी इंडोनेशिया में एक नौका के डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य अब भी लापता हैं. नौका में कम से कम 78 लोग सवार थे. पेकनबारू तलाश एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख न्योमन सिद्धकार्य ने बताया कि बचावकर्मियों को अभी तक 11 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं. अभी तक 58 लोगों को बचाया गया है. इनमें से कई लोग घंटों तक पानी में रहने के कारण बेहोश हो गए थे.
वापस पाकिस्तान लौटा ड्रोन
पाकिस्तान की ओर से आने वाला एक ड्रोन जवानों की फायरिंग के बाद वापस पाकिस्तान लौट गया. बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के मुताबिक पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को सैनिकों ने रोक लिया. गोलीबारी के बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
Tweet
नेपाल में भूकंप के झटके
नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बाजुरा के दाहाकोट में भूकंप के साथ रिक्टर स्केल पर 4.8 और 5.9 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.
Tweet
अमित शाह और जेपी नड्डा का कर्नाटक दौरा
आज कर्नाटक में आज मेगा प्रचार का दिन है. बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज आज से पूरे दम-खम के साथ चुनावी अभियान में उतर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कर्नाटक में दौरे पर हैं. इधर आज से पीएम मोदी भी कर्नाटक में चुनावी प्रचार की शुरुआत करने वाले हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज कर्नाटक के जेवर्गी में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं.