Breaking News : नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
विक्रम मिस्री को बनाया गया विदेश सचिव
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री को बनाया गया विदेश सचिव. मिस्री 15 जुलाई से संभालेंगे पद
बर्गर किंग हत्याकांड मामले में ताल दिनों की पुलिस रिमांड
बर्गर किंग हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी विजेंदर उर्फ गोगी को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें, करीब एक सप्ताह पहले राजौरी गार्डन शूटआउट मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पहली गिरफ्तारी की है. घटना के दौरान बर्गर किंग के बाहर 3 लोग मोटरसाइकिल पर आए उनमें से 2 अंदर गए और गोलीबारी शुरू कर दी. स्पेशल सेल मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफल रही है. बाकी दो की तलाश अभी भी जारी है.
Burger King murder case | Delhi's Patiala House Court remands the accused Vijender alias Gogi to seven days police custody.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
सरकार सदन में पक्ष रखने को तैयार- धमेंद्र प्रधान
NEET मुद्दे पर संसद में विपक्षी सांसदों के विरोध पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सदन में सरकार हर तरह की चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन सब कुछ परंपरा और मर्यादा के तहत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब राष्ट्रपति ने खुद अपने भाषण में परीक्षा के बारे में बात की कल यह सरकार की मंशा को दर्शाता है कि हम किसी भी मुद्दे का सामना करने के लिए तैयार हैं. सरकार की जिम्मेदारी देश के युवाओं के प्रति है, देश के छात्रों के प्रति है. सरकार अपना पक्ष रखने के लिए तैयार है, फिर क्या क्या भ्रम है?. हम सख्त से सख्त कार्रवाई करने जा रहे हैं और सभी को सीबीआई पकड़ने जा रही है, हम किसी को भी नहीं छोड़ेंगे. सुधार के लिए एक विश्वसनीय उच्च स्तरीय समिति भी बनाई गई है, उन सभी परीक्षाओं की तारीख जल्द ही आ जाएगी की भी घोषणा की जाएगी. मैं विपक्ष से भी अनुरोध करता हूं कि वे राजनीति से बाहर आएं और चर्चा में शामिल हों.
watch | On protest by opposition MPs in Parliament over the NEET issue, Union Education Minister Dharmendra Pradhan says, "The government is ready for every kind of discussion, but everything should happen within tradition and decorum. When the President herself spoke about the… pic.twitter.com/Bu9FndZyV9
— ANI (@ANI) June 28, 2024
नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित
लोकसभा में शुक्रवार को विपक्षी सदस्यों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ में कथित अनियमितता पर चर्चा कराने की मांग की और हंगामा किया. इस कारण कारण सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई.
कांग्रेस ने पेपर लीक मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने NEET-UG और UGC NET सहित परीक्षाओं के संचालन में पेपर लीक के मामलों और NTA की विफलता पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.
Congress MP Manickam Tagore gives an Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the cases of paper leaks in the conduct of exams, including NEET-UG and UGC NET, and the failure of NTA. pic.twitter.com/EwuJoCtq0B
— ANI (@ANI) June 28, 2024
कर्नाटक के हावेरी जिले में वैन ट्रक से टकराई, 13 की मौत
कर्नाटक के हावेरी में ब्यादगी तालुक के गुंडेनहल्ली चौक पर शुक्रवार तड़के एक वैन के एक ट्रक से टकरा गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए.
अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था आज रवाना होगा
अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था जम्मू के भगवती नगर बेस कैंप और राम मंदिर से आज रवाना होगा.
राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी NEET मुद्दे पर दिल्ली में सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
संसद में नीट का मुद्दा आज गूंजेगा
कांग्रेस और ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की अन्य पार्टियों ने आज संसद के दोनों सदनों में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से जुड़ी कथित अनियमितता का मुद्दा उठाने का फैसला किया है. विपक्षी दल के सांसद राज्यसभा में 267 के तहत और लोकसभा में कार्यास्थगन के नोटिस देकर नीट के मामले पर चर्चा एवं सरकार से जवाब की मांग करेंगे.
लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं अनुराग ठाकुर
लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कर सकते हैं. धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी दो जुलाई को जवाब दे सकते हैं.