चेन्नई में फॉल्स सीलिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
चेन्नई में फॉल्स सीलिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत
तमिलनाडु: चेन्नई में सेख्मेट क्लब के अंदर फॉल्स सीलिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेम आनंद सिन्हा ने बताया, बचाव अभियान जारी है.
#WATCH | Tamil Nadu: One person dies after the false ceiling inside Sekhmet club in Chennai collapses. Rescue operation underway. Further details awaited: Prem Anand Sinha, Additional Commissioner of Police, Chennai pic.twitter.com/lJsF8Lrcgg
— ANI (@ANI) March 28, 2024
आजम खान होंगे समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक, 40 की सूची जारी
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सपा प्रचारकों की सूची में आजम खान को भी शामिल किया गया है.
Lok Sabha Elections | Samajwadi Party (SP) released the list of party star campaigners
— ANI (@ANI) March 28, 2024
Azam Khan also included in the list of SP campaigners pic.twitter.com/45MH1fpCNh
केजरीवाल को HC से राहत ना मिलने पर बोले पवन खेड़ा- देश का एजेंसियों पर से विश्वास उठ गया
शराब नीति मामले में दिल्ली HC से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत ना मिलने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, इस देश का एजेंसियों पर से विश्वास उठ गया है. अब एजेंसियां जो भी करती हैं लोग उसे शक की निगाह से देखते हैं.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय बोले- ED के पास कोई सबूत नहीं
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, ED के पास कोई सबूत नहीं है। आज मुख्यमंत्री ने खुद अदालत के सामने अपनी बात रखी है. ED की जो इतनी लंबी-चौड़ी चार्जशीट दाखिल हुई है उसमें केवल चार जगह पर अरविंदा केजरीवाल) नाम है. उसमें भी कोई सबूत नहीं है. और जिनके बयान के आधार पर गिरफ्तार किया गया था उन्हें बेल मिल गई है. बेल इसलिए मिल गई क्योंकि उन्होंने भाजपा को चंदे के रूप में रिश्वत दी है. कोई तथ्य नहीं हैं. गिरफ्तारी केवल राजनीतिक कारणों से हुई है.
अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं, ईडी ने कोर्ट में कहा
ईडी ने कोर्ट के समक्ष कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं. वह अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड नहीं बता रहे.
अरविंद केजरीवाल को लेकर राउज़ एवेन्यू कोर्ट पहुंची ईडी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी राउज़ एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची है. आपको बता दें कि शराब नीति मामले में उनकी ईडी हिरासत आज खत्म हो रही है.
ईडी के तलब किये जाने के बाद 'आप' नेता अमित पालेकर जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे
ईडी ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर को तलब किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमित पालेकर जांच एजेंसी के दफ्तर पहुंचे हैं.
watch | Few AAP workers are protesting and distributing leaflets against the ED arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal, at the ITO Delhi metro station pic.twitter.com/OwyUH6rgNM
— ANI (@ANI) March 28, 2024
कुछ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आईटीओ दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, साथ ही वे पर्चे बांट रहे हैं.
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. राष्ट्रपति की ओर से निर्वाचन आयोग ने 26 अप्रैल को होने वाले संसदीय चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना आज सुबह जारी की.
India-China hold 29th round of diplomatic talks, discuss disengagement in border areas
— ANI Digital (@ani_digital) March 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/7IstV4qTiwindia china diplomaticties pic.twitter.com/SJXQ426dEb
भारत और चीन के बीच 29वें दौर की कूटनीतिक वार्ता होगी. सीमावर्ती क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटाने पर चर्चा की जाएगी.
सांसद गणेशमूर्ति का निधन
तमिलनाडु के इरोड से एमडीएमके सांसद गणेशमूर्ति का निधन हो गया है. कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद 24 मार्च को उन्हें अस्पताल लाया गया था, जहां उनका इलाज किया जा रहा था.
Enforcement Directorate (ED) issued summons to former Uttarakhand minister and Congress leader Harak Singh Rawat once again, under PMLA and called him for questioning on April 2.
— ANI (@ANI) March 28, 2024
The ED has issued summons to Harak Singh Rawat in the case of illegal occupation of forest… pic.twitter.com/HxR5rexa2r
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को ईडी ने भेजा फिर समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पीएमएलए के तहत उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को एक बार फिर समन जारी किया गया है और उन्हें 2 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आपको बता दें कि ईडी ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे और कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में हरक सिंह रावत को समन जारी किया है. पिछली बार जब समन जारी किया गया था तो हरक सिंह रावत ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.
Enforcement Directorate (ED) issued summons to former Uttarakhand minister and Congress leader Harak Singh Rawat once again, under PMLA and called him for questioning on April 2.
— ANI (@ANI) March 28, 2024
The ED has issued summons to Harak Singh Rawat in the case of illegal occupation of forest… pic.twitter.com/HxR5rexa2r
कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को ईडी ने भेजा फिर समन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पीएमएलए के तहत उत्तराखंड के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत को एक बार फिर समन जारी किया गया है और उन्हें 2 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. आपको बता दें कि ईडी ने वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे और कॉर्बेट नेशनल पार्क में पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में हरक सिंह रावत को समन जारी किया है. पिछली बार जब समन जारी किया गया था तो हरक सिंह रावत ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे.