लाइव अपडेट
असम में एक स्कूल बस पर पेड़ की डाल गिरने से 12 छात्र घायल
असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली इलाके में एक स्कूल बस पर पेड़ की शाखा गिरने से 12 छात्र घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
watch | Assam: 12 students injured in Dhekiajuli area in Sonitpur district after a tree branch fell on a school bus. Injured were rescued and sent for medical care. pic.twitter.com/2t2fsAJcPk
— ANI (@ANI) May 28, 2024
हरियाणा के सोनीपत में रबर फैक्ट्री में लगी भीषण आग
हरियाणा के सोनीपत राई औद्योगिक क्षेत्र में आज रबर बेल्ट बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. जलने से कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. आग बुझाने का काम जारी है.
watch | Haryana: Fire broke out at a rubber belt-making factory in Rai Industrial Area of Sonipat today. Burn injuries reported. The injured were rushed to a hospital. Firefighting operations are underway. Fire Department personnel and Police official present at the spot. More… pic.twitter.com/az1912bphg
— ANI (@ANI) May 28, 2024
स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में बिभव कुमार की पुलिस हिरासत तीन दिनों के लिए बढ़ाई गई
AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की पुलिस हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है.
AAP MP Swati Maliwal assault case | Delhi's Tis Hazari Court extends Police custody of Bibhav Kumar for three more days.
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मुंबई के डब्बावालों ने टीम इंडिया की जर्सी पहनकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया सपोर्ट
मुंबई के प्रतिष्ठित डब्बावालों ने T20 World Cup के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम को अपना समर्थन दिखाते हुए टीम इंडिया की जर्सी पहनी. आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 5 जून को टीम इंडिया का मुकाबला आयरलैंड से होगा.
watch | Maharashtra: The iconic Dabbawalas of Mumbai wear Team India's jersey as they show their support to the Indian Men's Cricket Team for the t20worldcup.
— ANI (@ANI) May 28, 2024
ICC Men's T20 World Cup begins on 2nd June. In its first match of the tournament, on June 5, Team India will face… pic.twitter.com/k0VY4knCo2
पोर्शे कार दुर्घटना मामले में बोली सीएम शिंदे- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
पुणे कार दुर्घटना मामला पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, इस मामले में मैं पुणे पुलिस कमिश्नर के साथ पहले दिन से संपर्क में हूं. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मैंने कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
नवीन पटनायक चार जून के बाद ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे, बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चांदबली में एक चुनावी रैली में कहा कि बीजेपी का ओडिशा में 17 लोकसभा सीट, 75 विधानसभा सीट जीतना तय है. नवीन पटनायक चार जून के बाद ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे.
दिल्ली के पश्चिम विहार के एक हॉस्पिटल में लगी आग
दिल्ली फायर सर्विस की ओर से जानकारी दी गई है कि पश्चिम विहार के आई मंत्रा हॉस्पिटल से आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं.
Fire call received from Paschim Vihar's Eye Mantra Hospital. 5 fire tenders rushed to the spot: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मोदी ने घोटालों को रोका, झारखंड में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के दुमका में कहा कि कांग्रेस के चौबीसों घंटे लूट में लगे रहने के कारण 2014 से पहले घोटाले आम थे लेकिन मोदी ने इसे रोक दिया. अगले पांच साल में पिछले 10 साल के मुकाबले और विकास कार्य देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस की लगातार लूट के कारण झारखंड को अब ‘नकदी के पहाड़ों’ के लिए जाना जाता है.
सत्येंद्र जैन की जमानत का अनुरोध करने वाली याचिका पर ईडी ने हाई कोर्ट से जवाब मांगा
दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत (डिफॉल्ट बेल) का अनुरोध करने वाली याचिका पर ईडी से जवाब मांगा.
मिजोरम में बारिश के दौरान पत्थर की खदान ढही, 7 लोगों की मौत, कई लोग लापता
मिजोरम में आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित पत्थर की एक खदान ढह जाने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग लापता हो गए.
मिजोरम में बारिश के दौरान पत्थर की खदान ढही, 7 लोगों की मौत, कई लोग लापता
मिजोरम में आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित पत्थर की एक खदान ढह जाने से 7 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग लापता हो गए.
प्रधानमंत्री मोदी ने सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन...
मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/IF2GOK53Bn
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने सावरकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान देने वाले विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर लिखा, मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन...
मातृभूमि की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/IF2GOK53Bn
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2024
दिल्ली के नौरोजी नगर में 2 डीटीसी बसों की टक्कर, एक घायल
आज सुबह दिल्ली के नौरोजी नगर में 2 डीटीसी बसों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि एक बस दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी है.
watch | Delhi | One injured in the collision of 2 DTC buses at Naoroji Nagar this morning. A bus was trying to overtake the other bus. More details awaited: Delhi Police pic.twitter.com/2n0ZlmvV9l
— ANI (@ANI) May 28, 2024
मुंबई के धारावी में लगी आग, 6 लोग घायल
मुंबई के धारावी में आग लगने से 6 लोग घायल हो गए. मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने में जुट गईं.
Mumbai, Maharashtra | 6 people injured in a fire broke out at Dharavi. 10 fire tenders reach the spot. Fire is confined to wooden material and furniture, in partly ground plus upper three floored and partly ground plus four floored structure: BMC
— ANI (@ANI) May 28, 2024
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना
दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी. दिल्ली फायर सर्विस की ओर से जानकारी दी गई कि आज सुबह 5:35 बजे दिल्ली से वाराणसी जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आई. क्यूआरटी मौके पर पहुंची. सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं, विमान की जांच की जा रही है.
पीएम मोदी आज झारखंड में रहेंगे
सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में संताल परगना के तीन लोकसभा क्षेत्र दुमका, राजमहल और गोड्डा में एक जून को वोटिंग होगी. इन तीनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुमका आएंगे.