लाइव अपडेट
जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
डॉ अजय सिंह चौटाला की अध्यक्षता वाली जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. पार्टी ने अंबाला से डॉ किरण पुनिया को टिकट दिया है. जबकि कुरुक्षेत्र से पालाराम सैनी को मैदान में उतारा है. करनाल से पार्टी ने देवेंद्र कादियान, सोनीपत से भूपेंद्र मलिक और रोहतक से रविंद्र सांगवान को टिकट दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए राजिंदर मदान (राम मदान) को मैदान में उतारा है.
Jannayak Janta Party (JJP) releases its second list of candidates for the upcoming #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/JvUGHVembN
— ANI (@ANI) April 29, 2024
18 जून को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा
यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को होगी. पहले परीक्षा 16 जून को होने वाली थी, जिसे बढ़ाकर 18 जून किया गया है. यूजीसी के अध्यक्ष, एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी और यूजीसी ने उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के कारण यूजीसी-नेट को 16 जून (रविवार) से 18 जून 2024 (मंगलवार) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. एनटीए एक ही दिन पूरे भारत में यूजीसी-नेट की परीक्षा आयोजित करेगा.
UGC Chairman, M Jagadesh Kumar tweets "The National Testing Agency and UGC have decided to shift the UGC-NET from 16 June (Sunday) to 18 June 2024 (Tuesday) because of feedback received from candidates. NTA will conduct UGC-NET in OMR mode across India on a single day..." pic.twitter.com/MmRaSpJJV9
— ANI (@ANI) April 29, 2024
नागालैंड से हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद
नागालैंड से भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने ग्यारह 82 मिमी मोर्टार, चार आरसीएल ट्यूब, दस पिस्तौल और 199 रेडियो सेट और सैटेलाइट फोन सहित हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है. इस ऑपरेशन को कोड नाम क्लाउडबर्स्ट दिया गया था.
Nagaland | In a major breakthrough, Security Forces have recovered a large cache of weapons including eleven 82 mm Mortars, four RCL Tubes, ten Pistols and 199 Radio Sets and Satellite Phones. The operation was code named as Cloudburst. Further details are being obtained: Indian… pic.twitter.com/nzt8Ha9OVL
— ANI (@ANI) April 29, 2024
अरविंद केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल पहुंची आप नेता आतिशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने के लिए मंत्री आतिशी तिहाड़ जेल पहुंची हैं.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal and Delhi Minister Atishi reach Tihar jail to meet him pic.twitter.com/9BcQ5klFNT
— ANI (@ANI) April 29, 2024
सवाल यह है कि भारत का संविधान बचेगा या नहीं? गुजरात के पाटण में राहुल गांधी का सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुजरात के पाटण में एक चुनावी रैली में सवाल किया कि आज, सवाल यह है कि भारत का संविधान बचेगा या नहीं?
कांग्रेस ने पंजाब के लिए चार और उम्मीदवारों की सूची जारी की
कांग्रेस ने पंजाब के लिए चार और उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी की, पीसीसी प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को लुधियाना लोकसभा सीट से पार्टी ने मैदान में उतारा है.
सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर ईडी से जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर जांच एजेंसी ईडी से जवाब मांगा.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता को तिहाड़ जेल में उनसे मिलने की अनुमति मिली
आम आदमी पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता को तिहाड़ जेल में उनसे मिलने की अनुमति प्रदान की गई.
सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली मामले में बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई जुलाई तक के लिए की स्थगित
सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली में जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न के आरोपों की सीबीआई जांच के निर्देश देने वाले कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है.
Supreme Court adjourns hearing on West Bengal Govt plea challenging Calcutta High Court order directing CBI investigation into allegations of land grabbing and sexual assault in Sandeshkhali till July. pic.twitter.com/rNq6OfTFiz
— ANI (@ANI) April 29, 2024
निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज
सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड कैडर की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका सोमवार को खारिज कर दी.
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आज सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है.
आंध्र प्रदेश में एक लॉरी और ऑटो की टक्कर, चार की मौत
आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले में एक लॉरी और ऑटो की टक्कर में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल हो गये हैं. अमलापुरम ग्रामीण सीआई वीरबाबू ने इस बाबत जानकारी दी है.
Andhra Pradesh | At least four people died and four were injured after a lorry collided with an auto in the Konaseema district. Police immediately arrived at the spot and an investigation was taken up: Amalapuram Rural CI Veerababu
— ANI (@ANI) April 29, 2024
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है. आपको बता दें कि छठे चरण के तहत दिल्ली की सात सीट समेत 57 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 25 मई को वोटिंग होनी है.
लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह अपना नामांकन करेंगे दाखिल
रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करने वाले हैं. वे यहां एक रोड शो भी करेंगे. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां जारी हैं. DCP रवीना त्यागी ने कहा कि यहां बीजेपी कार्यालय से लेकर नामांकन स्थल तक पूरी व्यवस्था कर दी गई है. 5 कंपनी PAC के साथ सिविल फोर्स को तैनात किया गया है.
कोलकाता के बड़ाबाजार की इमारत में लगी भीषण आग
बंगाल की राजधानी कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बड़ाबाजार इलाके की एक आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की खबर है. पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. करीब सवा पांच बजे लगी आग को बुझाने के काम में अग्निशमन विभाग की कम से कम 15 गाड़ियों को लगाया गया.
बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीनिवास प्रसाद का निधन
कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का सोमवार को निधन हो गया. प्रसाद का बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में सड़क दुर्घटना में नौ की मौत
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. जिले के कठिया गांव के पास एक पिकअप वाहन रविवार रात एक अन्य मालवाहक वाहन से टकरा गया जिसके कारण 9 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य लोग घायल हो गए.