लाइव अपडेट
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, BJP शासित राज्यों के सीएम शामिल
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन करने के लिए दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बड़ी बैठक हो रही है. जिसमें बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे है. बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंचे.
बंगाल में कांग्रेस को तगड़ा झटका, कौस्तव बागची बीजेपी में शामिल
कांग्रेस नेता कौस्तव बागची कोलकाता के साल्ट लेक स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में पश्चिम बंगाल के एलओपी और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
Congress leader Kaustav Bagchi joined BJP in the presence of West Bengal LoP and BJP leader Suvendu Adhikari and West Bengal BJP chief Sukant Majumdar at the BJP party office in Salt Lake Kolkata. pic.twitter.com/mlfD6KQOpq
— ANI (@ANI) February 29, 2024
डीआरडीओ ने बेहद कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया
डीआरडीओ ने 28 और 29 फरवरी 2024 को एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से ओडिशा के तट पर जमीन आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली (वीएसएचओआरएडीएस) मिसाइल के दो सफल उड़ान परीक्षण किए. ये टेस्ट विभिन्न अवरोधन परिदृश्यों के तहत उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्यों के विरुद्ध किए गए. सभी परीक्षण उड़ानों के दौरान, मिशन के उद्देश्यों को पूरा करते हुए लक्ष्यों को मिसाइलों द्वारा रोका और नष्ट कर दिया गया.
DRDO successfully flight tests Very Short Range Air Defence System
— ANI (@ANI) February 29, 2024
DRDO conducted two successful flight tests of Very Short-Range Air Defence System (VSHORADS) missile on 28th & 29th Feb 2024 from a ground based portable launcher off the coast of Odisha from Integrated Test… pic.twitter.com/gCpF735CSp
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- बिना पूछे राम रहीम को पैरोल न दी जाए
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के पैरोल पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने साफ आदेश दिया है कि कोर्ट से बिना पूछे राम रहीम को पैराल ने दी जाए.
देवेन्द्र फड़णवीस को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेन्द्र फड़णवीस के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुंबई की सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ने आरोपी योगेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
#UPDATE | Mumbai's Santa Cruz Police Station arrested the accused Yogesh Sawant for using derogatory language against Maharashtra Deputy Chief Minister and Home Minister Devendra Fadnavis and threatening to kill him. He was presented before the court and the court sent him to… https://t.co/YkUwO9sAiE
— ANI (@ANI) February 29, 2024
बीआरएस नेता पोथुगंती रामुलु बीजेपी में शामिल
बीआरएस नेता और नगरकुर्नूल के सांसद पोथुगंती रामुलु नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हुए.
#WATCH | BRS leader and Nagarkurnool MP Pothuganti Ramulu joins the BJP at party headquarters in New Delhi. pic.twitter.com/pqT4weVFQF
— ANI (@ANI) February 29, 2024
संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 साल के लिए किया निलंबित
संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शेख शाहजहां को टीएमसी ने 6 साल के लिए निलंबित कर दिया है. इसकी घोषणा कोलकाता में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने की.
#WATCH | TMC leader Derek O'Brien in Kolkata announces, "TMC has decided to suspend Sheikh Shahjahan from the party for six years." pic.twitter.com/AYq3wtktBR
— ANI (@ANI) February 29, 2024
भारत और मॉरीशस ने आपसी सहयोग में नई ऊंचाइयां हासिल की, बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद कहा कि भारत, मॉरीशस ने आपसी सहयोग में नई ऊंचाइयां हासिल की है. मॉरीशस हमारी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति का एक महत्वपूर्ण साझेदार है.
लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में हुआ सीटों का बंटवारा
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव को लेकर द्रमुक ने सहयोगी दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सीट बंटवारा समझौते को अंतिम रूप दे दिया है. दोनों दलों को दो-दो सीट दी गई है.
शाहजहां शेख मामले की जांच करेगी CID
पश्चिम बंगाल सीआईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच का जिम्मा संभाल लिया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायक अयोग्य घोषित
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के 6 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया गया है. व्हिप के उल्लंघन मामले पर एक्शन लिया गया है.
हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक छह माह बाद अपने आप नहीं हट सकती : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि निचली अदालतों या हाई कोर्ट की ओर से लगाई गई रोक छह माह बाद अपने आप नहीं हट सकती है. संवैधानिक अदालतों को मामलों के निपटारे के लिए समयसीमा तय करने से बचना चाहिए, असाधारण परिस्थितियों में ऐसा किया जा सकता है.
किसान आंदोलन में मारे गए शुभकरण सिंह का आज अंतिम संस्कार
किसान आंदोलन में खनौरी बॉर्डर पर मारे गए शुभकरण सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में वाहन पलटने से 14 की मौत
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. इस संबंध में एक अधिकारी ने जानकारी दी है. घायलों का इलाज चल रहा है जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है.
संदेशखाली के फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के बाद से ही शाहजहां शेख फरार था और पुलिस को 50 दिन से भी अधिक वक्त से उसकी तलाश थी.
पीएम मोदी आज 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक वीडियो लिंक द्वारा 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करने वाले हैं. पीएम मोदी इस मौके पर मध्य प्रदेश में साइबर तहसील परियोजना भी शुरू करेंगे.
सीबीआई ने अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई ने मामला दर्ज करने के पांच साल बाद अवैध खनन मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुरुवार को पूछताछ के लिए एक गवाह के रूप में बुलाया है.
WPL में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला होने वाला है. यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा.