Breaking News : जम्मू कश्मीर- पुंछ में आतंकियों का मददगार गिरफ्तार, कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी
Breaking News Live: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
आतंकियों का मददगार गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियों के एक मददगार को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, सुरक्षा बल कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं.
जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 लोकसभा में पारित
जम्मू और कश्मीर विनियोग (संख्या 3) विधेयक 2024 लोकसभा में पारित हो गया है.
देश में ‘टैक्स आतंकवाद’ है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है, लोकसभा में बोले राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि बजट में वित्त मंत्री ने ‘पेपर लीक’ पर एक भी शब्द नहीं बोला, शिक्षा पर 20 साल में सबसे कम बजट दिया गया है. देश में ‘टैक्स आतंकवाद’ है, इसे रोकने के लिए बजट में कुछ नहीं किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई 5 अगस्त तक स्थगित की
सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली आप नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई 5 अगस्त तक स्थगित कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को 1 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का समय दिया. इस बीच, सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि उसने जवाब दाखिल कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के जवाब को रिकॉर्ड पर लाने का निर्देश दिया.
सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
सीबीआई ने शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया.
वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया गया
वेनेजुएला में राष्ट्रपति चुनाव में अनियमितताओं के विपक्ष के आरोपों के बीच निकोलस मादुरो को विजेता घोषित किया गया.
लोकसभा में कोचिंग छात्रों की मौत पर चर्चा की मांग कांग्रेस ने की
कांग्रेस के सांसद अमर सिंह ने सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. उन्होंने कोचिंग छात्रों की मौत पर चर्चा की मांग की है.
Congress MP Dr Amar Singh moves Adjournment Motion in Lok Sabha 'demanding accountability for death of IAS aspirants in Delhi’s coaching centre' pic.twitter.com/4k1cdh4nB9
— ANI (@ANI) July 29, 2024
क्वाड लंबे समय तक टिकने़ और आगे बढ़ने के लिए : विदेश मंत्री जयशंकर
टोक्यो में क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में जयशंकर ने कहा कि क्वाड लंबे समय तक टिकने़, काम करने और आगे बढ़ने के लिए है. क्वाड के सदस्य देशों के बीच सहयोग यह सुनिश्चित कर सकता है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र स्वतंत्र, खुला, स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध बना रहे.
दक्षिण दिल्ली के रेस्तरां में आग, 6 घायल
दक्षिण दिल्ली के आईएनए बाजार में एक रेस्तरां में सोमवार तड़के आग लग गई जिससे छह लोग घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि आग की लपटों ने पास में स्थित फास्ट फूड की दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया.