लाइव अपडेट
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को लाया गया तिहाड़ जेल
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया.
रिमांड खत्म होने पर अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई सीबीआई
दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर आई. आबकारी नीति मामले में उनकी 3 दिन की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो रही है.
आप ने केजरीवाल की रिहाई को लेकर बीजेपी मुख्यालय के करीब प्रदर्शन किया
आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिहाई की मांग को लेकर डीडीयू मार्ग स्थित बीजेपी के मुख्यालय के करीब प्रदर्शन किया.
राजनाथ सिंह ने लद्दाख में हुए हादसे में पांच जवानों की मौत पर शोक जताया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लद्दाख में नदी पार करते समय टैंक पर सवार सेना के पांच जवानों की मौत होने की घटना से गहरा दुख हुआ.
सीबीआई ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में गुजरात में सात स्थानों पर की छापेमारी
सीबीआई ने नीट-यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में गुजरात में सात स्थानों पर छापेमारी की है. यह जानकारी एक अधिकारी की ओर से दी गई है.
समृद्धि एक्सप्रेसवे पर दो वाहनों की टक्कर में सात लोगों की मौत, तीन अन्य घायल
महाराष्ट्र के जालना जिले में मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ. इस हादसे में सात लोगों की जान चली गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे को समृद्धि एक्सप्रेसवे के नाम से भी जाना जाता है. बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे कदवांची गांव के करीब हुआ.
दौलत बेग ओल्डी इलाके में नदी का जलस्तर बढ़ा, सेना के जवानों की जान जाने की आशंका
रक्षा अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में शुक्रवार को नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया. इस हादसे में सेना के जवानों की जान जाने की आशंका व्यक्त की गई है.
A mishap took place in the Daulat Beg Oldie area of Ladakh during a tank exercise of crossing the river yesterday in the sector due to a sudden increase in water levels there. Loss of lives of Army personnel is feared. More details are awaited: Defence officials pic.twitter.com/my7pYEvWP8
— ANI (@ANI) June 29, 2024
तमिलनाडु में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 3 की मौत
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई. घायल का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. विरुधुनगर जिला कलेक्टर ने यह जानकारी दी.
watch | Tamil Nadu: Three people killed, one injured in an explosion at a firecracker factory near Sattur in Virudhunagar district. The injured is being treated at the government hospital: Virudhunagar District Collector pic.twitter.com/N3HCvAEIlZ
— ANI (@ANI) June 29, 2024
यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में पोत पर किया मिसाइल हमला
यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजर रहे एक पोत पर मिसाइल से हमला किया. ब्रिटेन की सेना के समुद्री व्यापार संचालन केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है.
वसंत विहार में गड्ढे में गिरे मजदूर का शव NDRF द्वारा बाहर निकाला गया
वसंत विहार में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे मजदूर का शव NDRF की टीम द्वारा बाहर निकाला जा रहा है. अब तक तीन में से दो मजदूरों के शव बरामद हो चुके हैं. अन्य मजदूर की तलाश और बचाव अभियान जारी है.
watch | Delhi: The body of a labourer who fell into a pit of an under-construction building in Vasant Vihar, being taken out by the NDRF team. Till now, the bodies of two of the three labourers have been recovered. Search and rescue operations for the other labourer underway. pic.twitter.com/o5Gmi6R3fi
— ANI (@ANI) June 29, 2024
अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हुआ श्रद्धालुओं का पहला जत्था
अमरनाथ यात्रा तीर्थयात्री नुनवान बेस कैंप से पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर रवाना हो चुके हैं.
watch | J&K: A large number of pilgrims leave from Nunwan base camp in Pahalgam for Holy Amarnath cave. pic.twitter.com/1IiE9MIx0A
— ANI (@ANI) June 29, 2024
NTA ने पहले स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी है. NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी. संयुक्त CSIR UGC NET 25-27 जुलाई को आयोजित की जाएगी. UGC NET जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी.
NTA announces new exam dates for UGC NET, CSIR-UGC NET
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/UNoHXkiAHXnta ugc ugcnet2024 pic.twitter.com/1uYzF0RAzf
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल आज
रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आज टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया साउथ अफ्रीका हराकर 13 साल का खिताबी सूखा खत्म करने की कोशिश करेगी.
NTA ने पहले स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहले स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा कर दी है. NCET 2024 परीक्षा 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी. संयुक्त CSIR UGC NET 25-27 जुलाई को आयोजित की जाएगी. UGC NET जून 2024 चक्र 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित होगी.
NTA announces new exam dates for UGC NET, CSIR-UGC NET
— ANI Digital (@ani_digital) June 28, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/UNoHXkiAHXnta ugc ugcnet2024 pic.twitter.com/1uYzF0RAzf