Breaking News: कंगना ने कांग्रेस पर किया हमला, कहा- कौन लिखता है ऐसे भाषण

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | March 29, 2024 4:17 PM
an image

लाइव अपडेट

कंगना ने कांग्रेस पर किया हमला

मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कंगना ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि वह 'शक्ति' को नष्ट करना चाहते हैं. कंगना से सवाल करते हुए कहा कि उनके लिए ऐसे भाषण कौन लिखता है?. मैं चाहती हूं कि मंडी के लोग उन्हें जवाब दें. उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है.

5 अप्रैल को कांग्रेस अपना घोषणा पत्र कर सकती है जारी

कांग्रेस 5 अप्रैल को दिल्ली में लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस किया जारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कांग्रेस को 1700 करोड़ रुपये का डिमांड नोटिस जारी किया है. नोटिस आकलन वर्ष 2017-18 से 2020-21 के लिए है और इसमें जुर्माना और ब्याज शामिल है.

अरविंद केजरीवाल की पत्नी एक वीडियो बयान जारी करेंगी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल आज एक वीडियो बयान जारी करने वाली हैं. यह वीडियो वह दोपहर 12 बजे जारी करेंगी.

मैं भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा, बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स के साथ बातचीत की है जि सका वीडियो सामने आया है. उन्होंने बातचीत के क्रम में कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं भारत में डिजिटल विभाजन नहीं होने दूंगा. डिजिटल बुनियादी ढांचे को गांवों तक पहुंचाने का काम करेंगे.

पीएम मोदी ने गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह के बलिदान को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं. इससे हमें करुणा और क्षमा की जो शिक्षा मिलती है, वह और मजबूत हो.

मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की चल रही है तैयारी

गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है जिसका वीडियो सामने आ रहा है.

मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की चल रही है तैयारी

गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है जिसका वीडियो सामने आ रहा है.

फिरोजाबाद में सुरक्षा कड़ी

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद फिरोजाबाद में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पुलिस की ओर से इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला गया.

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान में आज सुबह 5:11 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.6 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि रामबन इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक यात्री टैक्सी गहरी खाई में गिर गई. पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी रामबन मौके पर पहुंच चुके हैं और यहां बचाव अभियान जारी है.

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के ग़ाज़ीपुर स्थित आवास का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. आपको बता दें कि दिल का दौरा पड़ने से बांदा के बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका निधन हो गया है.

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रेटी जांच 3 सदस्यीय टीम करेगी. 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंपने का काम किया जाएगा.

Exit mobile version