Breaking News: छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में आठ लाख की इनामी महिला नक्सली समेत दो नक्सली ढेर

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Pritish Sahay | May 29, 2024 9:54 PM
an image

लाइव अपडेट

छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में आठ लाख की इनामी महिला नक्सली समेत दो नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में आठ लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली समेत दो माओवादियों को मार गिराया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरंजेड़-बंदेपारा गांव के जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मद्देड़ एरिया कमेटी की सदस्य मनीला पूनेम (36) और मिलिशिया प्लाटून कमांडर मंगलू कुड़ियम (40) को मार गिराया है.

मुंबई में सिलेंडर विस्फोट, नौ लोग घायल

मुंबई के डोंबिवली के टंडन रोड पर एक फूड स्टॉल पर सिलेंडर में विस्फोट होने से नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है. डोंबिवली फायर ब्रिगेड ने बताया, सबसे पहले स्टॉल पर आग लगी और फिर स्टॉल पर लगे LPG सिलेंडर में विस्फोट हुआ.

दिल्ली के LG ने स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी को निलंबित करने की मंजूरी दी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने निजी नर्सिंग होम के अनियमित और अवैध पंजीकरण में कथित संलिप्तता के लिए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ओएसडी डॉ आरएन दास को निलंबित करने की मंजूरी दे दी है.

के कविता और चनप्रीत के खिलाफ 3 जून के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी

दिल्ली आबकारी नीति मामले में के कविता और चनप्रीत के खिलाफ 3 जून के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया.

मालीवाल मारपीट मामले के आरोपी बिभव कुमार की याचिका पर सुनवाई के लिए कोर्ट सहमत

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सहयोगी बिभव कुमार की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सहमति जताई है. कुमार ने आप सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा दर्ज मारपीट मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.

दिल्ली की कोर्ट ने के कविता और अन्य के खिलाफ दायर ईडी की चार्जशीट पर लिया संज्ञान

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीआरएस नेता के कविता और अन्य के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की पूरक अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) पर संज्ञान लिया.

तमिलनाडु में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया गया

तमिलनाडु में वन विभाग ने नीलगिरी में 30 फीट गहरे कुएं में गिरे हाथी के बच्चे को बचाया. वन विभाग द्वारा तकरीबन 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, जिसके बाद उसे बाहर निकाला गया.

PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर FIR दर्ज

जम्मू-कश्मीर में चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती समेत कई और लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का आरोप लगाते हुए वोटिंग के दिन महबूबा मुफ्ती ने 25 मई को बिजबेहरा में धरना दिया था.वहीं एफआईपर पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने कहा है कि एमसीसी का उल्लंघन करने के आरोप में मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज होना आश्चर्यजनक है. यह वह कीमत है जो पीडीपी ने सत्ता के सामने सच बोलने के लिए चुकाई है.

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ के मद्देड़ पीएस सीमा के अंतर्गत वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. एसपी बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि दोनों ओर से फायरिंग हो रही है.

पालघर में पटरी से उतरी मालगाड़ी, 41 ट्रेनों को किया गया रद्द

पालघर यार्ड में एक मालगाड़ी के 6 वैगन के पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है. 41 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 18 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं 9 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है और अब तक 22 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. दहानू रोड से आने-जाने वाली मुंबई उपनगरीय लोकल दोपहर 12 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. पश्चिम रेलवे सीपीआरओ ने कहा कि पालघर यार्ड में प्रभावित मुंबई-सूरत खंड की अपलाइन जल्द ही बहाल की जाएगी.

पंजाब के कई जगहों पर ईडी की छापेमारी

ईडी ने मादक पदार्थ से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को पंजाब के कई स्थानों पर छापेमारी की. इस मामले में जगदीश सिंह उर्फ ​​भोला मुख्य आरोपी है. सूत्रों के मुताबिक, रूपनगर जिले में कुल 13 परिसरों पर छापेमारी की गई. ईडी ने अपनी जांच में पाया था कि भोला मामले में एजेंसी द्वारा कुर्क की गई जमीन पर अवैध खनन किया जा रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.

कई ट्रेनें कैंसिल

महाराष्ट्र के पालघर में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दहानू रोड-पनवेल-वसई रोड, वसई रोड-पनवेल-वसई रोड और वसई रोड-पनवेल-दहानू रोड ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं. पश्चिमी रेलवे ने असुविधा के लिए गहरा खेद जताया है.

कांग्रेस पर प्रमोद आचार्य ने किया हमला

पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है. आचार्य प्रमोद ने कहा है कि पीएम मोदी को कोसना राहुल गांधी का एकसूत्रीय एजेंडा है. सच्चाई यह है कि राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति, परंपरा और विरासत का एहसास नहीं है.

Exit mobile version