लाइव अपडेट
दिल्ली पुलिस अरुण रेड्डी को गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 'डीपफेक मॉर्फ्ड वीडियो' मामले में 'स्पिरिट ऑफ कांग्रेस' एक्स अकाउंट को संभालने वाले अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है.
Delhi Police arrest Arun Reddy, who handles the 'Spirit of Congress' X account, in the Union Home Minister Amit Shah 'deepfake morphed video' case: Delhi Police pic.twitter.com/tOnyJBuTWT
— ANI (@ANI) May 3, 2024
कर्नाटक के बेल्लारी में विस्फोट
कर्नाटक के बेल्लारी में एक ज्वेलरी शोरूम के अंदर एसी ब्लास्ट में घायल शख्स की हालत स्थिर बनी हुई है. हादसे में तीन लोग घायल हुए थे. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें, बेल्लारी के टेरु स्ट्रीट स्थित कल्याण ज्वेलर्स के ऐसी में विस्फोट हुआ था. तेज धमाके में शो रूम में लगे शीशे भी टूट गये.
नेहा हिरेमथ हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपें, कर्नाटक में बोले अमित शाह
कर्नाटक की एक रैली में अमित शाह ने कहा कि नेहा हिरेमथ हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपें, वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद को खत्म किया, पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया.
अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन
अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.
watch अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। pic.twitter.com/BgZfQX4Zbm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2024
हाई कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर ईडी, सीबीआई से जवाब मांगा
दिल्ली हाई कोर्ट ने आबकारी नीति में कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार एवं मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर शुक्रवार को ईडी और सीबीआई से जवाब मांगा.
हिंदुओं को बंगाल में दोयमदर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया गया, बोले पीएम मोदी
पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं गरीबी से निकला हूं. डरने वाला नहीं हूं. हिंदुओं को बंगाल में दोयमदर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया गया है.
पाकिस्तान में बस दुर्घटना, 10 की मौत
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक यात्री बस के फिसलकर गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है.
कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रवाना हुए
बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह और कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार करण भूषण नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गोंडा स्थित अपने आवास से रवाना हुए.
watch | Uttar Pradesh: BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh and BJP candidate from Kaiserganj Lok Sabha seat Karan Bhushan leave from their residence in Gonda to file the nomination papers for the loksabhaelections2024 pic.twitter.com/87D82npMxj
— ANI (@ANI) May 3, 2024
CPI नेता अतुल अंजान का निधन
सीपीआई नेता अतुल अंजान का यूपी की राजधानी लखनऊ में निधन हो गया है. उन्होंने लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली.
रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरान के खिलाफ उतारा है.
पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार रात को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे. वे आज राज्य में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं.
मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनवाई
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने कथित आबकारी नीति घोटाले के संबंध में सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार तथा मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. जमानत याचिकाओं पर आज न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा के समक्ष सुनवाई होनी है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट आज गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई होने वाली है.