Breaking News: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे वनडे में भारत को 3 रन से हराया
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने दूसरे वनडे में भारत को 3 रन से हराया
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने शनिवार को यहां दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत को तीन रन से हराकर तीन मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनायी.
मेडल लौटाने PMO जा रहीं विनेश फोगाट को पुलिस ने रोका, कर्तव्य पथ पर छोड़ा अर्जुन अवॉर्ड
बृजभूषण सिंह मामले में विरोध दर्ज कराते हुए महिला रेसलर विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवॉर्ड वापस कर दिया है. फोगाट ने अपना अवॉर्ड कर्तव्य पथ पर ही छोड़ दिया. दरअसल वह अपना अवॉर्ड PMO में वापस करने जा रहीं थीं, उसी समय उन्हें पुलिस ने रोक दिया. फिर विनेश ने विरोध जताते हुए अर्जुन अवॉर्ड को कर्तव्य पथ पर ही छोड़ दिया.
शपथ के बाद बोले राज्यवर्धन, जिस तरह सेना के लिए काम किया, उसी तरह समर्पित होकर काम करुंगा
राजस्थान कैबिनेट विस्तार पर भाजपा विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, ये राजस्थान की जनता के लिए सीधे काम करने का एक बहुत बड़ा अवसर है... जीवन में ऐसे अवसर कभी-कभी ही आते हैं. जैसे मैंने सेना में पूरी तरह से समर्पित होकर काम किया है, वैसे ही हम आगे के 5 साल पूरी तरह से समर्पित होकर काम करेंगे.
PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठीं
सुरक्षा कारणों से पुलिस द्वारा DKG रोड पर रोकने पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना यहां आ सकते हैं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता आ सकते हैं लेकिन वे हमें कहते हैं कि यहां कुछ खतरा है... मुझे लगता है कि यहां सबसे बड़ा ख़तरा यही लोग हैं. वे नहीं चाहते कि हम उन परिवारों से मिलें... आज हमें हमारी जमीनों से खदेड़ा जाता है... मैं रात भर यहीं बैठूंगी.
दिल्ली से पहला विमान अयोध्या पहुंचा, महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर किया लैंड
दिल्ली से पहला विमान शनिवार को अयोध्या पहुंचा. विमान अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर लैंड किया. आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है. लोकापर्ण के बाद ही दिल्ली से अयोध्या विमान पहुंचा.
अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी वकील इकबाल अंसारी बोले- अयोध्या की भूमि अद्वितीय
अयोध्या भूमि विवाद मामले के पूर्व वादी वकील इकबाल अंसारी ने कहा, अयोध्या की भूमि अद्वितीय है. आज पीएम मोदी हमारे यहां आए हैं, मेहमानों का स्वागत करना हमारा कर्तव्य है.
Tweet
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार, राज्यवर्धन राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली
राजस्थान में कैबिनेट विस्तार आज किया गया. बीजेपी विधायक राज्यवर्धन राठौड़ ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.
Tweet
अयोध्या जाने वाले विमान में यात्रियों ने 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया
अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. देशभर से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अयोध्या में भव्य एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया. इस बीच एक अनोखी खबर सामने आ रही है, अयोध्या जाने वाले विमान में यात्रियों ने 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया.
22 जनवरी को मुझे भी इंतजार, अयोध्या में बोले पीएम मोदी
अयोध्या में पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया को 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार है. अयोध्या वासियों में यह उत्साह और उमंग स्वभाविक है. उन्होंने कहा कि मैं भी आपकी तरह उतना ही उत्सुक हूं.
पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. थोड़ी देर में रैली को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे.
राजस्थान में आज होगा बीजेपी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार
बीजेपी शासित राजस्थान में कई दिन के इंतजार के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार शनिवार को होगा. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नवनियुक्त मंत्री अपराह्न सवा तीन बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले. राजभवन के बयान के अनुसार, शर्मा ने राज्यपाल से मंत्रियों को शपथ दिलाने का आग्रह किया.
एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में उद्घाटन कार्यक्रम
पीएम नरेंद्र मोदी वीणा चौक से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे. पीएम एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे और यात्रियों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करेंगे. उसके बाद पीएम कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन के साथ-साथ शिलान्यास करेंगे.
अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी
अयोध्या पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अयोध्या धाम, पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome as he arrives in Ayodhya, Uttar Pradesh pic.twitter.com/HG7L9Zxudd
— ANI (@ANI) December 30, 2023
सीएम योगी ने किया पीएम मोदी का स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या पहुंच चुके हैं. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया.
Tweet
मौसम की स्थिति के कारण लगभग 80 उड़ानों में देरी
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज सुबह 8.30 बजे तक मौसम की स्थिति के कारण लगभग 80 उड़ानों में देरी की सूचना है.
Tweet
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी नियमित जांच के लिए अस्पताल गईं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार को अपने बाएं पैर के घुटने और कंधे की नियमित जांच के लिए एक सरकारी अस्पताल पहुंचीं. इस वर्ष की शुरुआत में एक हेलीकॉप्टर से उतरते वक्त बनर्जी के घुटने और कंधे पर चोट लग गई थी. बनर्जी ने मीडिया को बताया कि वह एसएसकेएम अस्पताल के ‘वुडबर्न ब्लॉक’ पहुंचीं, जहां चिकित्सकों ने उनकी नियमित जांच कीं.
इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले में पुलिस ने ‘अज्ञात’ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘‘अज्ञात’’ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर तुगलक रोड पुलिस थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 (जीवन या संपत्ति को खतरे में डालने वाला विस्फोट करने का दंड) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
RSS प्रमुख मोहन भागवत आज जाएंगे कोलकाता
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिन के बंगाल दौरे पर आज कोलकाता पहुंचेंगे. इस दौरान वह संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
अयोध्या दौरे से पहले पीएम मोदी का ट्वीट- विकास के लिए सरकार कृतसंकल्प
अयोध्या दौरे से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास, कनेक्टिविटी में सुधार और यहां की समृद्ध विरासत के संरक्षण के लिए हमारी सरकार कृतसंकल्प है. इसी दिशा में कल नवनिर्मित एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करूंगा. इसके साथ ही कई और विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास का भी सौभाग्य मिलेगा, जिनसे अयोध्या और यूपी सहित देश के कई क्षेत्रों के मेरे परिवारजनों का जीवन आसान होगा.
Tweet
राजस्थान मंत्रिमंडल का विस्तार आज
बीजेपी शासित राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार शनिवार को होना है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नवनियुक्त मंत्री शनिवार को साढ़े तीन बजे राजभवन में एक समारोह में शपथ लेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे. शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां राजभवन में पहले से ही हो चुकी हैं.
अयोध्या में आज कई योजनाओं लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे. वह महिर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.