लाइव अपडेट
बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई कारों के आपस में टकराने से कई लोग घायल
पंजाब के बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई कारों के आपस में टकराने से कई लोग घायल हो गए. थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह का कहना है, "एक कार बठिंडा की ओर से आ रही थी और उसने बठिंडा की ओर जा रही चार अन्य कारों को टक्कर मार दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
Punjab | Several people were injured after multiple cars collided with each other on the Bathinda-Chandigarh National Highway
— ANI (@ANI) July 30, 2023
SHO, Ravindra Singh says, "A car was coming from the Bathinda side and it hit four other cars going towards the Bathinda side. The injured have been… pic.twitter.com/l782nyXptS
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम विस्फोट, 35 लोगों की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में रविवार को एक इस्लामी राजनीतिक दल के एक सम्मेलन में हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 अन्य घायल हो गए. ‘जियो न्यूज’ ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ. पुलिस ने कहा कि इस विस्फोट में करीब 200 लोग घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. ‘रेस्क्यू 1122’ के प्रवक्ता बिलाल फैजी ने ‘डॉन’ समाचार पत्र को बताया कि पांच एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
#UPDATE | At least 35 killed, 200 injured in suicide blast targeting JUI-F workers' convention in Bajaur, reports Pakistan's Geo English https://t.co/8RrO1a7YrF
— ANI (@ANI) July 30, 2023
विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A के सांसद सोमवार को करेंगे चर्चा
सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA के सांसद सुबह 9.30 बजे संसद के टॉप चैंबर में मिलेंगे और चर्चा करेंगे.
I.N.D.I.A. alliance leaders to meet at 9.30 am tomorrow at the LoP chamber in Parliament to discuss the strategy for the Floor of the House.
— ANI (@ANI) July 30, 2023
अमित शाह ने भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन-पूजन किया
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में भगवान परशुराम की जन्मस्थली में रविवार को दर्शन-पूजन किया. चश्मदीदों ने बताया कि शाह इंदौर शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में स्थित जानापाव कुटी पहुंचे और वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान परशुराम की जन्मस्थली में दर्शन-पूजन किया. जन्मस्थली पहुंचने पर पंडितों ने अंगवस्त्र पहनाकर शाह का स्वागत किया और उन्हें भगवान परशुराम की तस्वीरें भी भेंट की गईं. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे.
मणिपुर दौरे से वापस आए I-N-D-I-A के विपक्षी सांसद
विपक्षी गठबंधन I-N-D-I-A का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरे से वापस लौट चुके है. इस दौरान विपक्षी सांसद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. इससे पहले I-N-D-I-A का प्रतिनिधिमंडल गठबंधन ने आज पहले मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके को एक ज्ञापन सौंपा.
पीएम मोदी 1 अगस्त को पुणे में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का करेंगे उद्धाटन, मेट्रो ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को पुणे जाएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि PM दगडूशेठ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद उन्हें लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद वे मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. PM मोदी पीसीएमसी के तहत करीब 300 करोड़ रुपए की लागत से विकसित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे और पीसीएमसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1,280 से अधिक घरों को भी सौंपेंगे.
Tweet
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का किया उद्घाटन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने असम विधानसभा के नये भवन का रविवार को उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में बिरला के अलावा असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दायमरी, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और रामेश्वर तेली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. अधिकारियों ने बताया कि नया विधानसभा परिसर दस एकड़ जमीन में फैला हुआ है, जिसमें मुख्य इमारत और प्रशासनिक कामकाज के लिए अन्य इमारतें शामिल हैं.
Tweet
दिल्ली के एक जूता फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
दिल्ली के उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में आग लगने की खबर मिल रही है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
Tweet
दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर, पुलिस इंस्पेक्टर की मौत
दिल्ली के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोहतक रोड पर उनकी कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. कार में कुछ खराबी आ गयी थी और कार सवार पुलिस इंस्पेक्टर बाहर खड़े थे. उसी समय अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.
Tweet
कश्मीर के कुलगाम में सेना का जवान लापता
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले से सेना के एक जवान के लापता होने की खबर है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुलगाम जिले के अचथल इलाके के रहने वाले जावेद अहमद वानी शनिवार शाम को लापता हो गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, वानी लद्दाख क्षेत्र में तैनात थे और फिलहाल छुट्टी पर थे. उन्होंने बताया कि वानी की कार शनिवार शाम को पारनहॉल में मिली.
विस्कॉन्सिन में विमान हादसे में चार लोगों की मौत, दो घायल
अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य में हवा में दो विमानों की भिडंत में दो लोगों की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए है. प्राधिकारियों ने बताया कि ओशकोश में विट्टमैन क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार अपराह्न बाद एक रोटरवे 162एफ हेलीकॉप्टर तथा एक ईएलए एक्लिप्स 10 जाइरोकॉप्टर की भिडंत हो गयी.
अहमदाबाद के एक अस्पताल में भीषण आग, 100 मरीजों को बचाया गया
अहमदाबाद के एक अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है. हालांकि राहत की खबर है कि अस्पताल में इलाज करा रहे करीब 100 मरीजों को बचा लिया गया है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी है.
पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद
उत्तराखंड से लैंडस्लाइड की खबर आ रही है. चमोली पुलिस ने बताया, बाबा आश्रम कर्णप्रयाग से आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण बद्रीनाथ हाईवे बंद हो गया है.
Tweet
PSLV-C56 ने सभी उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षाओं में किया लॉन्च
इसरो ने बताया, मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. PSLV-C56 ने सभी सात उपग्रहों को उनकी कक्षाओं में सटीक रूप से लॉन्च कर दिया है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जंगल में चार साल की बाघिन की मौत
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के जंगलों में शनिवार को एक नर्सरी में चार वर्षीय बाघिन मृत पाई गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि बाघिन का शव चंद्रपुर सर्कल के बल्लारपुर वन रेंज के तहत कलमना में सामाजिक वानिकी नर्सरी में मिला था.
मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मन की बात के 103वें एपिसोड को संबोधित करने वाले हैं. ऐसी संभावना है कि वह मणिपुर हिंसा को लेकर भी बात करेंगे.
ISRO ने 6 सैटेलाइट के साथ PSLV-C56 रॉकेट किया लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने PSLV-C56 को छह सह-यात्री उपग्रहों के साथ सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC) SHAR, श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया.
Tweet