लाइव अपडेट
इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा, आदित्य-L1 मिशन पर हम लॉन्च के लिए तैयार
तमिलनाडु के चेन्नई में इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने आदित्य-L1 मिशन पर कहा कि हम बस लॉन्च के लिए तैयार हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं. हमने लॉन्च के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है.
#WATCH चेन्नई, तमिलनाडु | इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने आदित्य-L1 मिशन पर कहा, "हम बस लॉन्च के लिए तैयार हो रहे हैं। रॉकेट और सैटेलाइट तैयार हैं। हमने लॉन्च के लिए रिहर्सल पूरी कर ली है।" pic.twitter.com/1IROk8ljdS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 31, 2023
सड़क हादसे के मामले में गलत तथ्य पेश करने के आरोप में आप नेता गिरफ्तार
गोवा अपराध शाखा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर को उस दुर्घटना के संबंध में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसमें इस महीने की शुरुआत में पणजी के पास एक मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को कुचल दिया था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पालेकर के खिलाफ दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे मुख्य आरोपी को बचाने के लिए जांच अधिकारी के सामने गलत व्यक्ति को कार चालक के रूप में पेश करने का आरोप है.
#WATCH | Goa AAP chief Amit Palekar has been arrested by the Crime Branch in connection with the Banastarim car accident case, says North Goa SP Nidhin Valsan.
— ANI (@ANI) August 31, 2023
Palekar says, "...It is absolutely dirty politics. Nothing more than this". pic.twitter.com/GQ6HuNEEKp
वन नेशन-वन इलेक्शन, UCC और महिला आरक्षण बिल भी ला सकती है सरकार- सूत्र
केंद्र सरकार ने संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर के लिए बुलाया है. ऐसे में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, खबर सामने आ रही है कि केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में कई अहम बिलों पर चर्चा हो सकती है और उन्हें पेश किया जा सकता है. इन बिलों में वन नेशन-वन इलेक्शन, UCC और महिला आरक्षण बिल को सदन में पेश करने की बात सामने आ रही है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन विपक्ष की ओर से कयासों पर प्रतिक्रिया सामने आ रही है.
अदाणी मामले पर कांग्रेस की पीसी, राहुल गांधी ने कहा- 'देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा'
अदाणी मामले पर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. इस पीसी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि देश का पैसा बाहर भेजा जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रमुख वैश्विक समाचार पत्रों ने अदाणी मामले पर बहुत महत्वपूर्ण सवाल उठाए हैं. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि सेबी जांच हुई, लेकिन अदाणी को क्लीन चिट दे दी गई, बहुत साफ है कि कुछ गड़बड़ है.
#WATCH | In Mumbai, Congress MP Rahul Gandhi says, "There was an investigation, evidence was given to SEBI and SEBI gave a clean chit to Gautam Adani...So, it is clear that there is something very wrong here." pic.twitter.com/Ouq2y7Kb5c
— ANI (@ANI) August 31, 2023
Adani Group: अदाणी ग्रुप पर सामने आयी नई रिपोर्ट, धड़ाम से गिरे शेयर, जानें क्या है हिंडनबर्ग से कनेक्शन
18 से 22 सितंबर तक संसद का बुलाया गया विशेष सत्र, पांच बैठक होंगी
संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. बता दें कि आगामी 18 सितंबर से 22 सितंबर तक यह विशेष सत्र चलेगा. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट कर दी.
"A special Session of Parliament (13th Session of 17th Lok Sabha and 261st Session of Rajya Sabha) is being called from 18th to 22nd September having 5 sittings," tweets Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi pic.twitter.com/7nyRfZUAHF
— ANI (@ANI) August 31, 2023
दो लोगों ने तोड़ा दम
मणिपुर में गोलीबारी की घटना में घायल हुए दो लोगों ने पिछले 12 घंटों के दौरान दम तोड़ दिया. इसके साथ ही गुरुवार सुबह बिष्णुपुर जिले के खोइरेंटक तलहटी और चुराचांदपुर जिले के चिंगफेई और खौसाबुंग इलाकों में दो समूहों के बीच भारी गोलीबारी की सूचना मिली है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की हालिया घटना बुधवार शाम से कुछ घंटों की शांति के बाद हुई. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की इस हिंसा में सिर में छर्रे लगने से घायल हुए एक व्यक्ति की मिजोरम के रास्ते गुवाहाटी ले जाते समय मौत हो गई.
चुनौतियों का करेंगे सामना- लवली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि यह सच है कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आज दिल्ली और देश में जो माहौल है, उसे देखकर लोग कांग्रेस और राहुल गांधी की ओर देख रहे हैं. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के लोगों को डबल मार का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली और देश के लोग कांग्रेस को याद कर रहे हैं. लवली ने कहा कि हम अपने संगठन को मजबूत करेंगे और लोगों के मुद्दों को उठाना जारी रखेंगे. मुझे दिल्ली में कांग्रेस का भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में 'आप' के साथ गठबंधन पर फैसला पार्टी आलाकमान की ओर से लिया जाएगा.
Tweet
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने दिया पद से इस्तीफा
ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने गुरुवाल को औपचारिक रूप से अपने पद से इस्तीफा दे दिया और ऐसी अटकल है कि प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दिन में उनके उत्तराधिकारी का नाम घोषित करेंगे. वालेस ने पिछले महीने कहा था कि वह मंत्रिमंडल के अगले फेरबदल से पहले इस्तीफा दे देंगे. वह चार साल तक इस पद पर रहे और इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य प्रतिक्रिया की कमान संभाली थी.
दिल्ली में नहीं लगेगा 'लॉकडाउन'
जी20 शिखर सम्मेलन पर दिल्ली पुलिस के पीआरओ सुमन नलवा ने कहा है कि जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर अफवाह फैल रही है कि उस वक्त दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा. यह तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. चूंकि कई राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हो रहे हैं, इसलिए हमने नई दिल्ली जिले में एक नियंत्रित क्षेत्र बनाया है. इस क्षेत्र में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान तीन दिनों यानी 8 से लेकर 10 सितंबर के लिए बंद कर दिए गए हैं. हम लोगों को दिल्ली मेट्रो से यात्रा करने की सलाह देते रहे हैं. प्रतिबंधित क्षेत्र के वास्तविक निवासियों को वैध आईडी दिखाकर आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. दिल्ली की सीमाओं से आने वाली आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं.
Tweet
'इंडिया' बीजेपी को हरा देगी- संजय निरुपम
'इंडिया' गठबंधन की बैठक को लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा है कि भारत की राजनीति बदल रही है. विपक्षी दल अब एकजुट हो गए हैं और वे इतने शक्तिशाली हैं कि वे बीजेपी सरकार को हटा देंगे. मुंबई की बैठक में एजेंडा तय किया जाएगा और समन्वय समिति की भी घोषणा की जाएगी.
Tweet
चुनाव के लिए केंद्र ने SC में भरी हामी
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हामी भर दी है. सरकार ने गुरुवार को कोर्ट में दायर हलफनामे में कहा कि राज्य में किसी भी समय विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सरकार की ओर से कोर्ट में दलील देते हुए कहा कि वोटर लिस्ट को अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि पंचायत और पालिका चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं. हालांकि इसका फैसला राज्य चुनाव आयोग और केंद्रीय चुनाव आयोग को लेना होगा कि कौन सा इलेक्शन पहले हो और कौन बाद में.
Tweet
5000 लोग घरों में नजरबंद- सिब्बल
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ याचिकाकर्ताओं में से एक की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, सरकार ने 5000 लोगों को घर में नजरबंद कर दिया है. वहीं, धारा 144 भी लगा दी गई है. सिब्बल ने कहा कि इंटरनेट बंद कर दिया गया है और लोग अस्पतालों में भी नहीं जा सकते हैं. वहीं, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 2018 से 2023 की तुलना में आतंकवादी घटनाओं में 45.2 फीसदी की कमी आई है और घुसपैठ में 90 फीसदी की कमी आई है. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता का कहना है कि पथराव आदि जैसे कानून और व्यवस्था के मुद्दों में 97 फीसदी की कमी आई है. सुरक्षाकर्मियों की हताहती में 65 फीसदी की कमी आई है. 2018 में पथराव की घटनाएं 1767 थीं, जो अब शून्य हैं. 2018 में संगठित बंद 52 थे और अब यह शून्य है.
Tweet
मेट्रो में आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में शख्स गिरफ्तार
दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घटना दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर घटी.
मामन खान से आज होगी पूछताछ
नूंह हिंसा मामले में आज पुलिस कांग्रेस नेता सह विधायक मामन खान से पूछताछ करेगा. मामन खान पर हिंसा भड़काने का आरोप लग रहा है. बता दें, इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई थी.
खालिस्तान समर्थक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 27 अगस्त को दिल्ली के 5 से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारों के संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
Tweet
भारतीय सेना ने किया युद्धाभ्यास
राजस्थान भारतीय सेना ने कल भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जैसलमेर जिले में युद्धाभ्यास किया. यह अभ्यास भारतीय सेना द्वारा पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया गया था और इसमें ब्राजीलियाई सेना के जनरल कमांडर टॉमस मिगुएल माइन रिबेरो पाइवा ने भाग लिया था.
Tweet
भजनपुरा हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के भजनपुरा हत्याकांड मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को 29 अगस्त को लगभग 2 बजे सिग्नेचर ब्रिज के पास से पकड़ा गया, गिरफ्तार आरोपी अपने 4 साथियों के साथ मृतक और घायल व्यक्ति के साथ रोड रेज में शामिल था. इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
Tweet
'इंडिया' गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक आज से मुंबई में शुरू
'इंडिया' गठबंधन की 2 दिवसीय बैठक आज से मुंबई में शुरू हो रही है. इस बैठक में विपक्षी नेता मिलकर कई समीकरण तय कर सकते हैं. वहीं बैठक को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में राजनीतिक दलों की संख्या बढ़ रही है और उनका मनोबल भी बढ़ रहा है. ‘इंडिया’ की बैठक को लेकर मीडिया से बात करते हुए खेड़ा ने कहा कि अगले दो दिन में आपको पता चल जाएगा कि पार्टियों की संख्या, आत्मविश्वास का स्तर और मनोबल बढ़ रहा है.