लाइव अपडेट
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बारिश से भारी तबाही, चार की मौत, 100 से अधिक घायल
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बारिश और ओलावृष्टि से भारी तबाही मची है. जलपाईगुड़ी एसपी ने बताया चक्रवात की घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. एसपी ने बताया, कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे घरों, इमारतों और फसलों को नुकसान हुआ.
#WATCH | Rain and hailstorms hit several parts of West Bengal's Jalpaiguri causing damage to houses, buildings and crops.
— ANI (@ANI) March 31, 2024
Four people have lost their lives and over 100 others are injured in the cyclone incident: Jalpaiguri SP pic.twitter.com/vPMPa8PYVO
जयराम ठाकुर ने अभिनेत्री कंगना रनौत से मुलाकात की
हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आज मंडी में मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अभिनेत्री कंगना रनौत से मुलाकात की.
Himachal Pradesh LoP Jairam Thakur met BJP candidate from the Mandi Lok Sabha seat, actor Kangana Ranaut, in Mandi today. pic.twitter.com/VEUb0WpX5T
— ANI (@ANI) March 31, 2024
नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कर रहे हैं कोशिश, बोले राहुल गांधी
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करने का प्रयास कर रहे हैं. वो बेईमानी से जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारे सारे खाते चुनाव से पहले फ्रीज कर दिये गये.
I-N-D-I-A गठबंधन को मजबूत करना है: फारूक अब्दुल्ला
I-N-D-I-A गठबंधन की 'महारैली' को संबोधित करते हुए नेशनल कांन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज हमारा मकसद सिर्फ एक है और वह यह कि हम सब संविधान को बचाएं. उन्होंने कहा कि इंसान को इंसान से लड़ाने का काम किया जा रहा है. I-N-D-I-A गठबंधन को हम सबको मिलकर मजबूत करना है.
I-N-D-I-A ब्लॉक की मेगारैली में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी पहुंचीं
I-N-D-I-A ब्लॉक की मेगारैली में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी पहुंच चुकीं हैं. यह रैली रामलीला मैदान में विपक्षी दलों ने आयोजित की है.
watch | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal at the INDIA alliance rally in Ramlila Maidan, Delhi. pic.twitter.com/ah1WM7RhsH
— ANI (@ANI) March 31, 2024
केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने रैली में कहा कि आपके अपने केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक मैसेज भेजा है. इस संदेश को पढ़ने से पहले, मैं आपसे कुछ पूछना चाहती हूं. हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरे पति को जेल में डाल दिया... क्या प्रधानमंत्री ने सही काम किया? क्या आप मानते हैं कि केजरीवाल जी एक सच्चे देशभक्त और ईमानदार व्यक्ति हैं? ये बीजेपी वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में हैं, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए... क्या उन्हें इस्तीफा देना चाहिए? आपका केजरीवाल शेर है.
watch | INDIA alliance rally: Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, "Your own Kejriwal has sent a message for you from jail. Before reading this message, I would like to ask you something. Our Prime Minister Narendra Modi put my husband in jail, did the Prime… pic.twitter.com/aZsdXXvJOO
— ANI (@ANI) March 31, 2024
केजरीवाल शेर हैं, उनको ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे, बोलीं सुनीता केजरीवाल
रामलीला मैदान से सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि केजरीवाल शेर हैं, उनको ज्यादा दिन जेल में नहीं रख पाएंगे.
भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल होंगे बीजेपी के उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने राजस्थान के भीलवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से दामोदर अग्रवाल की उम्मीदवारी की घोषणा की है.
Lok Sabha Elections 2024: BJP announces candidature of Damodar Agarwal from Rajasthan's Bhilwara constituency pic.twitter.com/dekYEGdnRr
— ANI (@ANI) March 31, 2024
रामलीला मैदान पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन की रैली में भाग लेने के लिए रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं.
watch | Delhi: Congress leader Rahul Gandhi arrives at the Ramlila Maidan for the INDIA alliance rally pic.twitter.com/1vkYRs5PmJ
— ANI (@ANI) March 31, 2024
इंडिया ब्लॉक की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन इंडिया ब्लॉक की महारैली में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. यहां उन्होंने कहा कि महागठबंधन की यह महारैली लोकतंत्र को बचाने और लोगों को यह बताने के लिए है कि केंद्र सरकार कैसे तानाशाही को बढ़ावा दे रही है.
watch | Delhi: Jharkhand CM Champai Soren arrives in Delhi to attend the INDIA bloc's Maha Rally.
— ANI (@ANI) March 31, 2024
He says, "This Maha Rally of grand alliance is for saving the democracy and letting people know how the central government is promoting dictatorship." pic.twitter.com/UzQsteAvIu
स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे
समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का झंडा थामने वाले यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
'आप' के कार्यकर्ता रामलीला मैदान पहुंचे, केजरीवाल की गिरफ्तारी का कर रहे हैं विरोध
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए हैं. इंडिया अलायंस की महारैली सुबह 10 बजे शुरू होनी है.
watch | Delhi: Aam Aadmi Party workers gathered at the Ramlila Maidan to protest against the arrest of Delhi CM Arvind Kejriwal.
— ANI (@ANI) March 31, 2024
The INDIA Alliance maha rally is to begin at 10 am. pic.twitter.com/ifuwBKhCWr
गुजरात के द्वारका में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, चार लोगों की मौत
गुजरात के द्वारका में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग लग गई. इसमें झुलसकर पति-पत्नी सहित चार लोगों की मौत हो गई.
महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. भिवंडी के फायर ऑफिसर शैलेश शिंदे ने बताया कि बीती रात 11:30 बजे हमें आग लगने की सूचना मिली. हम तुरंत मौके पर पहुंचे. आग बुझाने का प्रयास जारी है. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
watch | Maharashtra: Fire officer Shailesh Shinde, Bhiwandi says, "At 11:30 pm in the night, we got a fire call. We reached the spot immediately. Efforts are being made to douse the fire... No casualty has been reported..." https://t.co/2Q5QojLDb4 pic.twitter.com/P3JK6X5fod
— ANI (@ANI) March 30, 2024
ईस्टर का पर्व आज, चर्च में प्रार्थना करने पहुंच रहे हैं ईसाई समुदाय के लोग
ईसाई समुदाय के लोग ईस्टर का पर्व आज मना रहे हैं जिसकी तस्वीर पूरे देश से आ रही है. प्रभु यीशु के फिर से जीवित होने की खुशी में यह मनाया जाता है. ईस्टर रविवार के अवसर पर तिरुवनंतपुरम में सेंट जोसेफ लैटिन कैथोलिक मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल पलायम में प्रार्थना करने के लिए लोग एकत्र हुए जिसका वीडियो सामने आया है.
watch | Kerala: Devotees gathered to offer prayers at St. Joseph’s Latin Catholic Metropolitan Cathedral Palayam, in Thiruvananthapuram, on the occasion of Easter Sunday. easter2024 pic.twitter.com/Qo3AJdo2Ra
— ANI (@ANI) March 30, 2024