लाइव अपडेट
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर 2023-24 के लिए Q4 जीडीपी वृद्धि डेटा हमारी अर्थव्यवस्था में मजबूत गति दिखाता है जो आगे बढ़ने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के मेहनती लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि साल 2023-24 के लिए 8.2 फीसदी की वृद्धि इस बात का उदाहरण है कि भारत ग्रोथ कर रहा है. विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने के लिए यह आने वाली चीजों का सिर्फ एक ट्रेलर है.
The Q4 GDP growth data for 2023-24 shows robust momentum in our economy which is poised to further accelerate. Thanks to the hardworking people of our country, 8.2% growth for the year 2023-24 exemplifies that India continues to be the fastest growing major economy globally. As…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2024
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर 2023-24 के लिए Q4 जीडीपी वृद्धि डेटा हमारी अर्थव्यवस्था में मजबूत गति दिखाता है जो आगे बढ़ने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के मेहनती लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि साल 2023-24 के लिए 8.2 फीसदी की वृद्धि इस बात का उदाहरण है कि भारत ग्रोथ कर रहा है. विश्व स्तर पर सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बनने के लिए यह आने वाली चीजों का सिर्फ एक ट्रेलर है.
The Q4 GDP growth data for 2023-24 shows robust momentum in our economy which is poised to further accelerate. Thanks to the hardworking people of our country, 8.2% growth for the year 2023-24 exemplifies that India continues to be the fastest growing major economy globally. As…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 31, 2024
14 दिनों की न्यायिक हिरासत
पुणे पोर्श कार दादसा मामले में कोर्ट ने आरोपी नाबालिग के पिता और दादा दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Pune car accident case | Both Father and grandfather of the accused minor have been sent to judicial custody for 14 days.
— ANI (@ANI) May 31, 2024
जम्मू एवं कश्मीर से दिल्ली से आ रही विस्तारा की उड़ान यूके 611 को निशाना बनाकर बम की धमकी वाली कॉल के बाद श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई की. यह घटना तब सामने आई जब एयर ट्रैफिक कंट्रोल श्रीनगर को एक सूचना धमकी भरी कॉल मिली, जिसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने त्वरित कार्रवाई की. हालांकि बाद में हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने फोन पर पुष्टि की कि धमकी को गैर-विश्वसनीय माना गया और सामान्य परिचालन फिर से शुरू हो गया.
Jammu & Kashmir | A bomb threat call targeting Vistara flight UK611, arriving from Delhi, prompted immediate action by airport authorities at Srinagar International Airport. The incident unfolded when Air Traffic Control (ATC) Srinagar received an information ‘threatening call’,…
— ANI (@ANI) May 31, 2024
प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट लाया गया
निलंबित जेडीएस नेता प्रज्वल रेवन्ना को मेडिकल जांच के बाद बेंगलुरु के बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल से सिटी सिविल कोर्ट ले जाया गया. आपको बता दें कि रेवन्ना को बीती रात SIT ने गिरफ्तार किया था.
watch | Karnataka: Obscene videos case: Suspended JD(S) leader Prajwal Revanna being taken to City Civil Court from Bowring & Lady Curzon Hospital in Bengaluru after his medical examination
— ANI (@ANI) May 31, 2024
He was arrested by the SIT last night. karnataka pic.twitter.com/lC8H3sibXm
पानी की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची दिल्ली सरकार
पानी की समस्या को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. याचिका में पड़ोसी राज्यों से जल की मांग की गई है.
प्रज्वल रेवन्ना जांच में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं, बोले वकील अरुण
निलंबित जेडी(एस) नेता प्रज्वल रेवन्ना के वकील अरुण ने कहा कि वह जांच में सहयोग करने के लिए आगे आए हैं. मीडिया से उनका अनुरोध है कि कोई मीडिया ट्रायल नहीं करें.
watch | Bengaluru, Karnataka: Advocate Arun, representing suspended JD(S) leader Prajwal Revanna, says, "He has come forward to cooperate in the investigation. His request to the media is that there should be no media trial. He has been arrested in the Holenarasipura case..." pic.twitter.com/8PHyTD3kXz
— ANI (@ANI) May 31, 2024
ओडिशा के सुंदरगढ़ में भीषण गर्मी के कारण चार की मौत
ओडिशा के सुंदरगढ़ में भीषण गर्मी के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई की हालत गंभीर है.
watch | Rourkela, Odisha: Four people lost their lives while several are in critical condition due to heatwaves, in Sundargarh.
— ANI (@ANI) May 31, 2024
(Visuals from District govt hospital) pic.twitter.com/gCIE2qtNCN
अमेरिका के मिनियापोलिस में गोलीबारी, संदिग्ध बंदूकधारी सहित तीन की मौत
अमेरिका के मिनियापोलिस में एक अपार्टमेंट परिसर में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें संदिग्ध बंदूकधारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
नोएडा में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव से मकान में लगी आग
उत्तर प्रदेश के नोएडा में देर रात एक मकान में एलपीजी गैस सिलेंडर से रिसाव के बाद आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
1 जून तक ध्यान करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. वे 1 जून तक यहां ध्यान करेंगे.
watch | PM Narendra Modi arrived at Vivekananda Rock Memorial in Kanniyakumari, Tamil Nadu yesterday.
— ANI (@ANI) May 31, 2024
PM Modi is meditating at the Vivekananda Rock Memorial, where Swami Vivekananda did meditation. He will meditate here till 1st June pic.twitter.com/pIh9afN4vR
प्रज्वल रेवन्ना देश लौटे, हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
कई महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जेडीएस के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना शुक्रवार तड़के जर्मनी से कर्नाटक पहुंचे, जिसके चंद मिनट बाद उन्हें इस मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया.
‘पॉर्न स्टार’ को गुप्त तरीके से धन देने के मामले में ट्रंप दोषी करार
‘पॉर्न स्टार’ स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के मामले में अमेरिका के पूर्व डोनाल्ड ट्रंप कोलकारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों में दोषी पाया गया. इसी के साथ वह किसी गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराए गए अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं.