Breaking News: हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.3

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | April 4, 2024 10:50 PM

लाइव अपडेट

हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके, तीव्रता 5.3

हिमाचल प्रदेश के चंबा में आज रात 10:34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई.

राउज एवेन्यू कोर्ट ने के कविता की अंतरिम जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के कविता की अंतरिम जमानत पर फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया. उन्होंने इस आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है कि उनके बेटे की परीक्षाएं हैं. वह न्यायिक हिरासत में है. उनकी नियमित जमानत अर्जी 20 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है.

महिला आयोग ने हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी करने पर सुरजेवाला को नोटिस भेजा

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को नोटिस जारी किया.

अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने नामांकन दाखिल किया

राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान की जालोर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है.

वायुसेना का हेलीकॉप्टर लद्दाख में आपात स्थिति में उतरा

भारतीय वायुसेना के एक अपाचे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में लद्दाख में उतारना पड़ा. जानकारी के अनुसार, दुर्गम इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्टर को थोड़ा नुकसान पहुंचा.

कांग्रेस प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने थामा बीजेपी का दामन

कांग्रेस प्रवक्ता रहे गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है.

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट से ली गई वापस

अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग वाली अर्जी दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ली गई. कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया.

केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली अर्जी दिल्ली हाईकोर्ट से ली गई वापस

अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग वाली अर्जी दिल्ली दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ली गई. कोर्ट ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए दायर जनहित याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया.

कांग्रेस की तत्परता देखकर अच्छा लगा, बोले संजय निरुपम

कांग्रेस से निष्कासित नेता संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पार्टी को कल रात मेरा इस्तीफा पत्र मिलने के तुरंत बाद, उन्होंने मेरा निष्कासन जारी करने का फैसला किया. इतनी तत्परता देखकर अच्छा लगा.

जापान के होंशू में भूकंप के झटके

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के होंशू के पूर्वी तट पर रिक्टर स्केल पर 6.3 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये.

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी को एक और झटका गौरव वल्लभ ने दिया है. उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

बंगाल के कूचबिहार में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की रैली

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार निर्वाचन क्षेत्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैलियों के लिए मंच तैयार हो चुका है. टीएमसी प्रमुख बनर्जी जहां दोपहर के समय कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करेंगी, वहीं पीएम मोदी का भी तीन बजे एक विशाल रैली को संबोधित करते नजर आएंगे.

जमुई लोकसभा क्षेत्र में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते आज नजर आएंगे. जमुई लोकसभा क्षेत्र के खैरा में दोपहर एक बजे के करीब प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी कर ली गई है.

Next Article

Exit mobile version