Breaking News: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल- जांच में एक पैसा नहीं मिला
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले
मुख्य बातें
Breaking News Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले
लाइव अपडेट
रिजर्व बैंक ने मुनीश कपूर को नया कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया
भारतीय रिजर्व बैंक ने मुनीश कपूर को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है. रिजर्व बैंक ने बुधवार को एक बयान में कहा कि कपूर आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग का कामकाज देखेंगे. ईडी के रूप में उनकी नियुक्ति तीन अक्टूबर, 2023 से प्रभावी होगी. ईडी के रूप में पदोन्नत होने से पहले कपूर मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी सलाहकार और मौद्रिक नीति समिति के सचिव थे. रिजर्व बैंक में लगभग तीन दशकों से काम कर रहे कपूर ने आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग और मौद्रिक नीति विभाग में काम किया है. (भाषा)
कुलगाम में मुठभेड़ दो आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ दिन में शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने वहां आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कुज्जर में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया.
बीजेपी में बौखलाहट और हार का डर- सौरभ भारद्वाज
आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय संसद में लोगों की सबसे मजबूत आवाज संजय सिंह को जिस प्रकार से बिना किसी सबूत, बिना किसी ठोस कारण गिरफ्तार किया गया गया है, इससे साबित होता है कि पीएम मोदी जानते हैं कि वे चुनाव हार रहे हैं. निराशा है हार का डर है बौखलाहट है जिसमें इस प्रकार के ऊलजलूल काम केंद्र सरकार एजेंसियों से करा रही है.
Tweet
सांसद संजय सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाला मामले में उनके आवास पर ईडी ने रेड भी किया था.
वादा करने भूल जाना कांग्रेस की नीति- जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्था के जयपुर में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है. लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी ने देश पर शासन किया. उनकी नीति वादे करके भूल जाना रही है और फिर नए वादों के साथ चुनाव लड़ना यही उनकी संस्कृति थी.
Tweet
रणबीर कपूर को ईडी का समन
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी का समन मिला है. 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए ईडी ने उन्हें समन जारी किया है. जानकारी के मुताबित ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी.
रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकर लिमिटेड पर आयकर विभाग की छापेमारी
आयकर विभाग रियल एस्टेट कंपनी पूर्वांकर लिमिटेड के कार्यालयों पर छापेमारी कर रहा है. यह छापेमारी बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई सहित कई शहरों में लगभग 40 ठिकानों पर की जा रही है.
भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली में आप कार्यालय के बाहर कर रहे प्रदर्शन
दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये लोग अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक और एचआर प्रमुख सात दिन की पुलिस हिरासत में
गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दायर एक मामले में गिरफ्तार ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. ‘न्यूजक्लिक’ पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप है. पुलिस ने मंगलवार को ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 से अधिक ठिकानों पर छापे मारे थे, मामले के संबंध में कई पत्रकारों से पूछताछ की थी तथा पुरकायस्थ एवं चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.
इटली के वेनिस शहर में बस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत
इटली के वेनिस शहर में यूक्रेनी नागरिकों समेत विदेशी पर्यटकों को ले जा रही बस एक फ्लाईओवर से नीचे गिर गयी जिससे कम से कम 21 लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य घायल हो गए. वेनिस शहर के एक अधिकारी रेनातो बोरासो ने मंगलवार को बताया कि मेस्त्रे बोरॉ में हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों में से चार की हालत गंभीर है. वेनिस के एक अधिकारी मिचेल डी बारी ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं.
चेन्नई हवाई अड्डे पर तकनीकी खामी से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हुआ विलंब
चेन्नई हवाई अड्डे पर बुधवार को सर्वर में दिक्कत आने से अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी सेवाओं में बाधा उत्पन्न हुई, जिसका असर शहर से बाहर जाने वाली नौ उड़ानों और करीब 1,500 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर पड़ा. अधिकारियों के मुताबिक, सर्वर में तकनीकी खामी का देर रात करीब डेढ़ बजे पता चला और सुबह छह बजे तक इसे दुरुस्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि केवल अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे बोर्डिंग पास की छपाई पर असर पड़ा पड़ा.
सिक्किम में 23 सेनाकर्मी लापता, बादल फटने से तीस्ता नदी में आई है बाढ़
सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ में 23 सेनाकर्मी लापता बताए जा रहे है. मिली जानकारी के अनुसार, बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आई थी.
23 army personnel have been reported missing due to a flash flood that occurred in Teesta River in Lachen Valley after a sudden cloud burst over Lhonak Lake in North Sikkim: Defence PRO, Guwahati https://t.co/zDabUMrCaI pic.twitter.com/uWVO1nsT2T
— ANI (@ANI) October 4, 2023
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने अमित शाह से मुलाकात की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार रात यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर उनसे मुलाकात की. यह बैठक गठबंधन सरकार में कथित असहजता के बीच हुई है, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी शामिल हैं. अजित पवार अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार की इच्छा के विरुद्ध शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए थे. अजित मंगलवार को मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल नहीं हुए. वह राकांपा के दो-तिहाई से अधिक विधायकों के समर्थन का दावा करते हुए शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हुए थे और उन्होंने कहा था कि उनका धड़ा ही असली राकांपा है.
आप सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी जारी
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी से संबंधित अधिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, बुधवार सुबह ही ईडी की टीम संजय सिंह के आवास पर सर्च करने पहुंची है. देखिए सांसद संजय सिंह के आवास के बाहर की तस्वीर...
#WATCH | Visuals from outside AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh's residence
— ANI (@ANI) October 4, 2023
ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh pic.twitter.com/k6FRDjY12S