लाइव अपडेट
तमिलनाडु बसपा के अध्यक्ष की हत्या
बहुजन समाज पार्टी के तमिलनाडु अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की शुक्रवार शाम चेन्नई के पेरम्बूर स्थित उनके आवास के पास 6 लोगों की अज्ञात भीड़ ने हत्या कर दी. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. चेन्नई पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सेम्बियम पुलिस थाना क्षेत्र में हुई.
NEET PG एग्जाम की नई तारीख का ऐलान, 11 अगस्त को होगी परीक्षा
नीट पीजी 2024 की एग्जाम की नई तारीख आ गई है. यह 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा.
अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन करने के लिए 6,900 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था रवाना
दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित प्रसिद्ध अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन लिए शुक्रवार को 6,900 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था रवाना हुआ.
नोएडा के LOGIX मॉल में लगी आग
नोएडा के LOGIX मॉल में आग लग गई है. मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुकी है. अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
हाथरस भगदड़ में हुई मौतों पर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई जनहित याचिका
हाथरस भगदड़ में हुई मौतों पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. दो जुलाई को भगदड़ में 121 लोगों की जान गई थी.
छत्तीसगढ़ में कुएं से जहरीली गैस का रिसाव,5 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार को कुएं में कथित तौर पर जहरीली गैस के रिसाव के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है. घटना जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत किकिरदा गांव की है.
अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सीबीआई को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर सीबीआई को हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. अब 17 जुलाई को मामले की सुनवाई होगी.
ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरू
ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव शुरू हो चुके हैं. यहां कट्टरपंथी नेता जलीली और सुधारवादी पेजेश्कियन के बीच मुकाबला होगा.
लेबर पार्टी ने आम चुनाव जीत लिया, ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा
ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अपनी सीट से जीत चुके हैं. ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीत लिया है. मैंने कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया.
ऋषि सुनक ने किया इस्तीफे का ऐलान
यूनाइटेड किंगडम के बहुप्रतीक्षित आम चुनाव में मतदान समाप्त हो गया है और एग्जिट पोल आ गए हैं. हार के संकेत मिलने के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है.
जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह आज लोकसभा सदस्य के रूप में लेंगे शपथ
जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए पैरोल पर दिल्ली लाया जा रहा है. उन्हें पैरोल आदेश में निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा.
राहुल गांधी आज हाथरस पहुंचेंगे
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भगदड़ की घटना के मद्देनजर शुक्रवार को हाथरस का दौरा करेंगे. वे यहां मृतकों के परिवार से मिलेंगे.