लाइव अपडेट
राजस्थान सरकार ने 'इंदिरा रसोई योजना' का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' किया
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने 'इंदिरा रसोई योजना' का नाम बदलकर 'श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना' कर दिया है. राज्य सरकार ने योजना की समीक्षा की और नाम बदलने के आदेश जारी किये. सभी होर्डिंग और ऑनलाइन पोर्टल पर भी नाम बदलने के आदेश जारी कर दिए गए.
ओलंपिक क्वालीफायर के लिए रांची पहुंची जर्मन महिला हॉकी टीम, भव्य स्वागत
झारखंड में एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर खेलने के लिए जर्मन महिला हॉकी टीम शनिवार को रांची पहुंची. जहां जर्मन टीम का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत पारंपरिक नृत्य से किया गया. जर्मन टीम की खिलाड़ियों ने भी नृत्य का जमकर आनंद उठाया.
Tweet
गुजरात के वलसाड में एक तेल कंपनी में लगी भीषण आग
गुजरात के वलसाड में एक तेल कंपनी में आग लगी. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार समिति का गठन किया
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रचार समिति का गठन किया है. जिसका संयोजक अजय माकन को बनाया गया है.
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आदित्य एल 1 की सफलता पर किया ट्वीट
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने आदित्य एल 1 की सफलता पर ट्वीट किया, भारत के लिए यह साल कितना शानदार रहा. पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, टीम इसरो द्वारा लिखी गई एक और सफलता की कहानी. आदित्य एल1 रहस्यों की खोज के लिए अपनी अंतिम कक्षा में पहुंच गया है. सूर्य-पृथ्वी संबंध.
Tweet
पांच महीने बाद सूरज के L1 प्वाइंट पर पहुंचा Aditya यान
ISRO ने एक बार फिर कामयाबी का झंडा गाड़ दिया है. पांच महीन के बाद Aditya एल1 L1 प्वाइंट पर पहुच गया है. इस कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की, देश की पहली सौर वेधशाला ‘आदित्य-एल1’ अपने गंतव्य तक पहुंची. यह उपलब्धि सबसे जटिल अंतरिक्ष अभियानों को साकार करने में हमारे वैज्ञानिकों के अथक समर्पण का प्रमाण है. मैं असाधारण उपलब्धि की सराहना करने में राष्ट्र के साथ शामिल हूं; हम मानवता की भलाई के लिये विज्ञान की नयी सीमाओं को पार करते रहेंगे.
Tweet
बालिकागृह से 26 लड़कियां गायब
मध्य प्रदेश के भोपाल में बालिकागृह से 26 लड़कियों के गायब हो जाने की खबर आ रही है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक अवैध तरीके से चल रहा था बालिकागृह. बताया जा रहा है कि बालिकागृह में कई प्रदेशों की लड़कियां थी.
14 जनवरी तक नोएडा में 8वीं तक के स्कूल बंद
बढ़ते ठंड के कारण 14 जनवरी तक नोएडा में 8वीं तक के स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है.
एनआईए ने मुश्ताक अहमद के आवास को अटैच किया
एनआईए ने श्रीनगर में हथियार बरामदगी के मामले में आरोपी मुश्ताक अहमद के आवास को अटैच किया है.
दिल्ली से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर प्रदीप गिरफ्तार
दिल्ली के रोहिणी से लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा गैंग के शार्प शूटर प्रदीप सिंह के गिरफ्तार होने की खबर सामने आ रही है. साथ ही जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रदीप के बाद से हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए है.
राजस्थान में 72 IAS और 121 RAS अधिकारियों का हुआ तबादला
राजस्थान की नयी भजनलाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 72 और राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 121 अधिकारियों के तबादले किए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए. इसके तहत चुरू के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव, केकड़ी के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील, राजस्थान राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश बुनकर को महिला अधिकारिता विभाग में आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अनेक जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. वहीं, आरएएस अधिकारियों में अधिकांश अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं. उल्लेखनीय है कि भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद राज्य के प्रशासनिक बेड़े में यह पहला बड़ा फेरबदल है.
ED ने TMC नेता को किया गिरफ्तार, हमले पर कहा- घेराव कर रहे लोगों के पास थे हथियार
ईडी ने पश्चिम बंगाल में TMC नेता शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने हमले पर बयान जारी किया है और घटना की पूरी जानकारी दी है. ईडी ने बताया है कि करीब 800 से 1000 लोगों ने टीम का घेराव किया था. ईडी ने बयान में कहा है कि वहां घेराव करने आए लोगों के पास हथियार भी थे. साथ ही ईडी ने कहा है कि ईडी टीम में शामिल अफसरों का लैपटॉप और मोबाईल छीन लिया गया है. उनके पास मौजूद नकदी पैसों को भी लोगों ने छीन लिया.
अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर है. लोकसभा चुनाव इसी साल होने है. ऐसे में कहा जा रहा है कि केजरीवाल चुनावी बिगुल फूंकने के लिए गुजरात पहुंच रहे है.