Breaking News: चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन के महाराजा का ताज पहनाया गया, पीएम मोदी ने दी बधाई

लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में एक भव्य समारोह में पारंपरिक रस्म के साथ चार्ल्स तृतीय को आधिकारिक रूप से शाही राजकीय ताज पहनाया गया. जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को किया ढेर. दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 10 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

By Abhishek Anand | May 6, 2023 10:51 PM
an image

मुख्य बातें

लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में एक भव्य समारोह में पारंपरिक रस्म के साथ चार्ल्स तृतीय को आधिकारिक रूप से शाही राजकीय ताज पहनाया गया. जम्मू कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को किया ढेर. दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 10 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.

लाइव अपडेट

चार्ल्स तृतीय को ब्रिटेन के महाराजा का ताज पहनाया गया, पीएम मोदी ने दी बधाई

लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में एक भव्य समारोह में पारंपरिक रस्म के साथ चार्ल्स तृतीय को आधिकारिक रूप से शाही राजकीय ताज पहनाया गया. उनकी मां, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 70 वर्ष पहले की गई यादगार ताजपोशी की तरह यह समारोह भी आयोजित किया गया. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला को बधाई दी.

दिल्ली में कोरोना के 113 नये मामले, 3 की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 113 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 303 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से दिल्ली में तीन लोगों की मौत हो गयी.

डीयू के ब्वॉयज हॉस्टल पहुंचे राहुल गांधी, प्रॉक्टर रजनी ने राजनीति का अखाड़ा नहीं बनने देंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के ब्वॉयज हॉस्टल पहुंचे. विश्वविद्यालय की प्रॉक्टर रजनी अब्बी कहती हैं, हम विश्वविद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनाना चाहते हैं. इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

चुनाव आयोग ने BJP की शिकायत पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को नोटिस जारी किया

चुनाव आयोग ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को बीजेपी की शिकायत पर नोटिस जारी किया है. आयोग ने 7 मई को शाम 7 बजे तक जवाब देने का समय दिया है.

मणिपुर में शांति के लिए COCOMI के प्रतिनिधियों के साथ सीएम बीरेन सिंह ने की बैठक

मणिपुर में मौजूदा स्थिति को देखते हुए सीएम एन बीरेन सिंह से मणिपुर अखंडता पर समन्वय समिति (COCOMI) के प्रतिनिधियों ने बैठक की. जिसमें राज्य में शांति लाने को लेकर चर्चा हुई.

दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में आरोपी अरमान खत्री को मिली जमानत

आईआईटी-बॉम्बे छात्र दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में सत्र न्यायालय से आरोपी अरमान खत्री को राहत मिली है. कोर्ट ने सोलंकी को 25 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी.

कर्नाटक के हुबली पहुंची सोनिया गांधी, करेंगी जनसभा को संबोधित

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कर्नाटक के हुबली पहुंच गयीं हैं. सोनिया गांधी यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगी और इसके लिए प्रचार करेंगी.

जेपी नड्डा बोले- सिद्धारमैया ने PFI के 175 मामले वापस लिए

चिंतामणि में रोड शो के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, सिद्धारमैया ने PFI के 175 मामले वापस लिए हैं और 1600 लोगों को जेल से छोड़ा... कांग्रेस ने लंबे समय से तुष्टीकरण की राजनीति की है. जब भाजपा ने इस विषय को उठाया तो डीके शिवकुमार कहते हैं कि हम बजरंग बली के मंदिर बनवाएंगे. ये वही बता हुई कि जब हम लोग आगे बढ़कर राष्ट्र की बात करते हैं तो ये चंदन लगाकर, जनेऊ पहनकर अपने हिंदुत्व की बात करते हैं.

केकेआर के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ छेड़छाड़, एक व्यक्ति गिरफ्तार

आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा की पत्नी के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की खबर सामने आ रही है. इस मामले में राणा की पत्नी ने दो व्यक्ति के खिलाफ पीएस कीर्ति नगर शिकायत दर्ज करायी हैं. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार क्रिकेटर की पत्नी का मॉडल टाउन के रास्ते में पीछा करने की कोशिश की गयी.

आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर चार्जशीट पर 10 मई को होगी सुनवाई

दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर 10 मई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है. कोर्ट ने ईडी को 8 मई तक सीडी/डीवीडी/पेन ड्राइव में सप्लीमेंट्री चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी फाइल करने को भी कहा है.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में  SBI में तैनात गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में SBI में तैनात गार्ड ने मैनेजर पर पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, हालत गंभीर

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे, राजौरी व पुंछ में चल रहे सेना के ऑपरेशन की करेंगे समीक्षा

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू पहुंचे, राजौरी व पुंछ में चल रहे सेना के ऑपरेशन की करेंगे समीक्षा

पीएम मोदी बेंगलुरु में करेंगे 36.6 किमी का रोड शो, 17 विधानसभा को करेगा कवर

कर्नाटक के बेंगलुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को 36.6 किलोमीटर का रोड शो करेंगे. उनका यह रोड शो 17 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.

जम्मू कश्मीर के  बारामूला में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के राजौरी के कंडी जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. कल (4 मई) हुए आतंकी हमले में सुरक्षा बलों के 5 जवान शहीद हुए थे. दूसरी तरफ बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी मार गिराया है. अन्य आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

Exit mobile version