Breaking News: तमिलनाडु के वेल्लोर डंप यार्ड में पिछले दो दिनों से भीषण आग, फायर टेंडर और ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
तमिलनाडु के वेल्लोर डंप यार्ड में पिछले दो दिनों से भीषण आग, फायर टेंडर और ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद
तमिलनाडु के वेल्लोर डंप यार्ड में शनिवार रात से ही भीषण आग लगी हुई है. आग पर काबू पाने के लिए 40 निजी जल लॉरियां, 14 फायर टेंडर और 300 फायर ब्रिगेड काम कर रहे हैं क्योंकि यह लगातार दूसरे दिन भी जारी है.
#WATCH | Tamil Nadu: A major fire accident occurred in the Vellalore dump yard yesterday night. 40 private water lorries, 14 fire tenders and 300 fire brigades are in operation to douse the fire as it continues for the second consecutive day. pic.twitter.com/w5Cmci62Kj
— ANI (@ANI) April 7, 2024
असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया पाकिस्तान का
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कहा, इसका कोई मूल्य नहीं है. घोषणापत्र देखने के बाद लोग भ्रमित हो जाएंगे क्योंकि उन्हें समझ नहीं आएगा कि यह भारत का घोषणापत्र है या पाकिस्तान का. यह घोषणापत्र पाकिस्तान के लिए ज्यादा और भारत के लिए कम लग रहा है.
TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम मिदनापुर में किया रोड शो
TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने TMC लोकसभा उम्मीदवार दीपक अधिकारी के समर्थन में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में रोड शो किया.
#WATCH पश्चिम मिदनापुर, पश्चिम बंगाल: TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी ने TMC लोकसभा उम्मीदवार दीपक अधिकारी के समर्थन में रोड शो किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2024
(सोर्स: TMC) pic.twitter.com/hq2Bn4Z98d
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की
कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की.
Congress announces names of 3 candidates for Lok Sabha elections in West Bengal#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yKdtNKusUN
— ANI (@ANI) April 7, 2024
‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार को देश की जनता का समर्थन मिलेगा, बोले राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीकानेर में कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के विचार को देश की जनता का समर्थन मिलेगा. कांग्रेस आदतन इसका विरोध करती है.
हमने 10 साल में जो हासिल किया वह आजादी के बाद 60 वर्षों में नहीं हो सका, बिहार में बोले पीएम मोदी
बिहार के नवादा में रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों द्वारा चुनी गई मजबूत सरकार देश के लिए साहसिक कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि हमने 10 साल में जो हासिल किया वह आजादी के बाद 60 वर्षों में नहीं हो सका.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने विकास में लंबी छलांग लगाई, बोले जेपी नड्डा
तमिलनाडु के अरियालुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में देश ने विकास में लंबी छलांग लगाई है.
watch | Addressing a public rally in Ariyalur, Tamil Nadu, BJP national president JP Nadda says, "Under the dynamic leadership of Prime Minister Narendra Modi, the country has taken a long leap in development. India in 2019 was the 11th economic power in the world. But even… pic.twitter.com/zhyyS9vyah
— ANI (@ANI) April 7, 2024
बीजेपी ने 'आप' के खिलाफ 'शराब से शीश महल' अभियान चलाया
बीजेपी कार्यकर्ताओं और दिल्ली पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ 'शराब से शीश महल' अभियान चलाया.
watch | Delhi: BJP cadres and Delhi party president Virendraa Sachdeva hold ‘Sharab se sheesh mahal’ campaign against AAP. pic.twitter.com/wc62e0YpBq
— ANI (@ANI) April 7, 2024
दिल्ली और देशभर में तानाशाही के खिलाफ 'आप' का उपवास, बोलीं आतिशी
दिल्ली और देशभर में तानाशाही के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी का उपवास है. पार्टी नेता आतिशी ने यह बात कही है.
बिहार में एक बार फिर BJP-NDA की भारी लहर देखने को मिल रही है, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिख कि बिहार में एक बार फिर बीजेपी-एनडीए की भारी लहर देखने को मिल रही है. करीब 11 बजे नवादा की जनसभा में अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होगा.
बिहार में एक बार फिर भाजपा-एनडीए की भारी लहर देखने को मिल रही है। आज सुबह करीब 11 बजे नवादा की जनसभा में मतदान को लेकर उत्साहित अपने परिवारजनों से मिलने का सौभाग्य मिलेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 7, 2024
कर्नाटक में बस पलटी, चार की मौत
कर्नाटक में बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी बस के होलालकेरे शहर के पास रविवार तड़के पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई. घटना होलालकेरे शहर के बाहरी इलाके में अंजनेय मंदिर के पास हुई.
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में रविवार सुबह 02.26 बजे रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता के भूकंप महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है.
An earthquake of magnitude 4.3 on the Richter Scale hit Afghanistan at 02.26 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/rOAKWbiA3T
— ANI (@ANI) April 6, 2024
सीआइएसएफ के जवान ने आत्महत्या की
दिल्ली के पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन पर सीआइएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर में रोड शो करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रोड शो का नेतृत्व करने वाले हैं. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री करेंगे. बताया जा रहा है 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा जो जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा.
'आप' का देशव्यापी सामूहिक अनशन आज
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज देशव्यापी सामूहिक अनशन का आह्वान किया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ अनशन करेंगे.