Breaking News: अधीर रंजन चौधरी बोले- एनडीए और बीजेपी हर चीज में राजनीति करती है, हम नहीं
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले...
मुख्य बातें
Breaking News: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले…
लाइव अपडेट
केंद्र सरकार ने बताया, छत्तीसगढ़ में नक्सली अब केवल 3 जिलों तक सीमित
छत्तीसगढ़ में नक्सली अब केवल 3 जिलों तक सीमित हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद और नक्सलवाद पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर बात की.
अधीर रंजन चौधरी बोले- एनडीए और बीजेपी हर चीज में राजनीति करती है, हम नहीं
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, हम राजनीति नहीं करते. जब 26/11 मुंबई हमला हो रहा था तो मोदी जी मुंबई गए और वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने मणिपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. मणिपुर के राज्यपाल से मुलाकात के बाद जब प्रेस ने उन्हें घेरा तो उन्होंने कुछ बातें कहीं. एनडीए और बीजेपी हर चीज में राजनीति करती है, हम नहीं.
Tweet
छत्तीसगढ़ में सिमटा है नक्सलवाद
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि नक्सलवाद देश में सिमटा है और सबसे ज्यादा नक्सलवाद छत्तीसगढ़ में ही था और अब छत्तीसगढ़ में भी सिमट गया है. अब कुछ जिलों में ही रह गया है ये धीरे-धीरे खत्म होगी क्योंकि दूसरे राज्य की अपेक्षा यहां की जो भौगोलिक परिस्थिति है वो दूसरे किस्म की है इसी का लाभ नक्सली उठाते हैं.
Tweet
मध्य प्रदेश के श्हडोल में पेपर मिल में बॉयलर मशीन में विस्फोट, एक मजूदर की मौत
मध्य प्रदेश के शहडोल में पेपर मिल में बॉयलर मशीन में विस्फोट से एक मजदूर की मौत और दो अन्य घायल हुए. कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया, इस घटना में एक 59 वर्षीय मजदूर रविंदर त्रिपाठी की मृत्यु हुई है. प्रबंधन ने इनके परिवारजन को 17 लाख रुपए की राशि और 2 लाख रुपए का चेक तुरंत दिया है. घटना में कुछ लोग घायल थे लेकिन उनको उपचार के बाद जाने दिया है.
संसद की विशेषाधिकारी समिति ने आप सांसद राघव चड्ढा को नोटिस भेजा
संसद की विशेषाधिकार समिति ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को नोटिस भेजा है.
राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर बवाल, केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया जोरदार हमला
राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, हम सदन में पहली बार यह व्यवहार देख रहे हैं. उन्होंने एक महिला सांसद को फ्लाइंग किस दी... यह अस्वीकार्य है और हमने इसकी शिकायत स्पीकर से की है जिससे वे उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
करीब 1 करोड़ के सोने के साथ दुबई से लौट रहा यात्री दिल्ली से गिरफ्तार
दिल्ली में IGI हवाई अड्डे पर एयर कस्टम्स ने दुबई से लौट रहे 1 यात्री को गिरफ्तार कर लिया, उसके सामान से 2.3 किलोग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया गया और जब्त कर लिया गया. निकाले गए सोने का वजन 1893 ग्राम है, जिसकी कीमत रु. 99.53 लाख. आगे की जांच जारी है.
Air Customs at IGI Airport in Delhi arrested 1 passenger, returning from Dubai, after 2.3 kg of gold paste was recovered from his baggage and seized. Weight of extracted gold is 1893 gms, valued at Rs. 99.53 lakhs. Further investigations are ongoing.
— ANI (@ANI) August 9, 2023
(Pics: Customs) pic.twitter.com/IbhdNCfX8K
सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे ब्रिटेन की पांच दिवसीय यात्रा पर रवाना
सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे बुधवार को पांच दिवसीय यात्रा पर ब्रिटेन रवाना हुए और इस दौरान वह एक प्रतिष्ठित सैन्य कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा द्विपक्षीय रणनीतिक मुद्दों पर शीर्ष ब्रिटिश रक्षा अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. सेना ने बताया कि जनरल पाण्डे सैंडहर्स्ट में प्रतिष्ठित रॉयल मिलिट्री एकेडमी की ‘201वीं सॉवरेन परेड ऑफ कमिशनिंग कोर्स’ का निरीक्षण करेंगे. वह परेड में ‘सॉवरेन प्रतिनिधि’ के रूप में भाग लेंगे. सैंडहर्स्ट में रॉयल मिलिट्री एकेडमी में सॉवरेन परेड एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है जिसे अपने शानदार इतिहास के लिए जाना जाता है.
नोएडा में युवती का अधजला शव बरामद, गला घोंटकर हत्या करने की आशंका
नोएडा में एक युवती का अधजला शव बरामद किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. ईकोटेक-प्रथम के थाना प्रभारी अनुज राणा ने बताया कि मंगलवार को थाना क्षेत्र के मुरसदपुर गांव के पास 24 साल की युवती का अधजला शव मिला. शव 80 फीसदी तक जला हुआ है. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को देखकर प्रतीत होता है कि युवती की गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छिपाने के लिए शव को जला दिया गया और फिर फिर उसे ठिकाने लगा दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है और युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि. गांधी जी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई. आज भारत एक स्वर से कह रहा है, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो. राजवंश भारत छोड़ो. तुष्टीकरण भारत छोड़ो.
Tributes to the greats who took part in the Quit India Movement. Under the leadership of Gandhi Ji, this Movement played a major role in freeing India from colonial rule. Today, India is saying in one voice:
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2023
Corruption Quit India.
Dynasty Quit India.
Appeasement Quit India. pic.twitter.com/w6acXBoNq1
भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर तक अमरनाथ यात्रा निलंबित
जम्मू-श्रीनगर NHW T2 मारोग रामबन में भूस्खलन के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है. जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस ने बताया कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर तक की मार्नाथ यात्रा भी निलंबित कर दी गई है. इस कारण जम्मू से श्रीनगर तक अमरनाथ यात्रा निलंबित कर दी गई.
दिल्ली में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद
दिल्ली के गांधी नगर मार्केट में एक प्लाईबोर्ड की दुकान में आग लग गई. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद है. बता दें कि आग पर काबू पाने के लिए कोशिश जारी है. फिलहाल 21 फायर टेंडर मौके पर हैं.
#WATCH | Fire broke out in a plyboard shop in Delhi's Gandhi Nagar market. Dousing operation underway. 21 fire tenders are at the spot currently. pic.twitter.com/MlJzAfyQOM
— ANI (@ANI) August 9, 2023
रूस ने दो लड़ाकू ड्रोनों को मार गिराया
मॉस्को मेयर के हवाले से एएफपी न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने राजधानी की ओर जा रहे दो लड़ाकू ड्रोनों को मार गिराया
Russia shoots down two combat drones headed for capital, reports AFP News Agency citing Moscow mayor
— ANI (@ANI) August 9, 2023