Breaking News : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल की मुठभेड़, चार नक्सली ढेर
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
9 तारीख को शाम छह बजे शपथ लेंगे पीएम मोदी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जून को शाम छह बजे पीएम पद की शपथ लेंगे.
राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बेंगलुरू की एक स्पेशल कोर्ट आज पहुंचे. कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.
राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली राहत, कोर्ट ने दी जमानत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बेंगलुरू की एक स्पेशल कोर्ट आज पहुंचे. कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है.
आरबीआई ने लगातार आठवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने लगातार आठवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा कि हम ‘ग्लोबल साउथ’ में भारतीय रिजर्व बैंक को मॉडल केंद्रीय बैंक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई, यह बिहार के हिस्से में आएगा, बोले आनंद मोहन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय बैठक पर आनंद मोहन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई है. यह बिहार के हिस्से में रहा है. पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय की ज्यादा जरूरत है. सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 16 सालों में बिहार को 'जंगल-राज' से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाने का काम किया. यदि हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो 'विशेष' राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए.
watch | Delhi: On JDU parliamentary meeting at Bihar CM Nitish Kumar's residence, gangster-turned-politician Anand Mohan says, "The demand for the railway ministry is confirmed. It has been in Bihar's share... The Backward Bihar needs the railway ministry... The CM took Bihar… pic.twitter.com/XThO9b0WFV— ANI (@ANI) June 7, 2024
रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई, यह बिहार के हिस्से में आएगा, बोले आनंद मोहन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू संसदीय बैठक पर आनंद मोहन की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि रेल मंत्रालय की मांग पक्की हो गई है. यह बिहार के हिस्से में रहा है. पिछड़े बिहार को रेल मंत्रालय की ज्यादा जरूरत है. सीएम नीतीश कुमार ने पिछले 16 सालों में बिहार को 'जंगल-राज' से बाहर निकाला और विकासशील बिहार बनाने का काम किया. यदि हम इसे पंख देना चाहते हैं, तो 'विशेष' राज्य की मांग पूरी होनी चाहिए.
watch | Delhi: On JDU parliamentary meeting at Bihar CM Nitish Kumar's residence, gangster-turned-politician Anand Mohan says, "The demand for the railway ministry is confirmed. It has been in Bihar's share... The Backward Bihar needs the railway ministry... The CM took Bihar… pic.twitter.com/XThO9b0WFV— ANI (@ANI) June 7, 2024
यूपी में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई टली, अगली तारीख 18 जून
सुल्तानपुर: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एमपी/एमएलए अदालत में चल रहे मुकदमे की सुनवाई शुक्रवार को टल गई. राहुल गांधी के वकील ने बताया कि दीवानी के एक अधिवक्ता का निधन होने के कारण शुक्रवार को कचहरी में शोक सभा हुई और राहुल गांधी के मामले की सुनवाई टल गई. अब सुनवाई 18 जून को होगी.
उत्तर-पश्चिमी सीरिया में नदी में गिरी स्कूल बस, सात लोगों की मौत
उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार को एक स्कूल बस सड़क से फिसलकर नदी में गिर गई, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. इनमें अधिकांश बच्चे थे.
सब ठीक ठाक होने वाला है: अजीत पवार
NDA घटक दलों की मांग पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजीत पवार ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है... सब ठीक ठाक होने वाला है. पवार ने कहा कि सरकार (एनडीए) अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी. हमारे पास लगभग 300 सीटें हैं, इसलिए 100% हम अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.
watch | Delhi: Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar says "The govt (NDA) will complete its 5-year term. We have around 300 seats so 100% we will complete our term of 5 years. Everything is going to be fine..." pic.twitter.com/ne78utEdfY
— ANI (@ANI) June 7, 2024
राहुल गांधी बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे, मानहानि केस में है आज सुनवाई
कांग्रेस नेता और पार्टी सांसद राहुल गांधी बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. यहां वे मानहानि केस में सुनवाई के लिए पहुंचे हैं.
Karnataka CM Siddaramaiah and Deputy CM DK Shivakumar received Congress leader Rahul Gandhi at Bengaluru airport.
— ANI (@ANI) June 7, 2024
Rahul Gandhi will appear before a special court in Bengaluru in response to a summons issued by a court in a defamation case filed by BJP’s Karnataka unit. pic.twitter.com/aq8lExm3mZ
मानहानि मामले में राहुल गांधी बेंगलुरु की अदालत में होंगे पेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी कर्नाटक द्वारा दायर मानहानि के मामले में आज एक विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे. बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने कांग्रेस पर मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाया था.
watch कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। मानहानि मामले में वह कुछ ही देर में बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
कर्नाटक भाजपा द्वारा 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन प्रकाशित करने के संबंध में दायर… pic.twitter.com/NPfP7bwq3P
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ओडिशा के मुख्यमंत्री का चयन होने की संभावना
ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पहली सरकार के मुख्यमंत्री का चयन आज नयी दिल्ली में होने वाली पार्टी संसदीय दल की बैठक में होने की संभावना है.
चंद्रबाबू नायडू एनडीए की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंचे
तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू नयी दिल्ली पहुंच चुके हैं, जहां उनके आज होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए की बैठक में शामिल होने की संभावना है.
मानहानि मामले में राहुल गांधी बेंगलुरु की अदालत में होंगे पेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी कर्नाटक द्वारा दायर मानहानि के मामले में आज एक विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे. बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने कांग्रेस पर मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से झूठे विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाया था.
watch कांग्रेस नेता राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। मानहानि मामले में वह कुछ ही देर में बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 7, 2024
कर्नाटक भाजपा द्वारा 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यधारा के समाचार पत्रों में कथित रूप से अपमानजनक विज्ञापन प्रकाशित करने के संबंध में दायर… pic.twitter.com/NPfP7bwq3P
नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए आज एनडीए संसदीय दल की बैठक
नरेंद्र मोदी को नेता चुनने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक होने की संभावना है. इसके साथ ही मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा. शपथ ग्रहण समरोह रविवार को हो सकता है.