लाइव अपडेट
नीरव मोदी को ब्रिटेन की अदालत से लगा झटका, जमानत याचिका खारिज
नीरव मोदी ने लंबी कैद का हवाला देते हुए 16 अप्रैल को ब्रिटेन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में 5वीं बार जमानत याचिका दायर की, लेकिन आज सुनवाई के दौरान इसे खारिज कर दिया गया और वह अब भी हिरासत में है.
Nirav Modi filed a bail application on 16th April for the 5th time before the Westminster Magistrate’s Court in the UK citing long incarceration, but it was dismissed during the hearing today and he continues to be in detention: ED sources
— ANI (@ANI) May 7, 2024
(file photo) pic.twitter.com/gSvYUQ2FuX
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.71% मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में आज दोपहर 3 बजे तक लगभग 50.71% मतदान दर्ज किया गया.
50.71% approximate voter turnout was recorded till 3pm today in Phase 3 of #LokSabhaElections2024, as per Election Commission of India pic.twitter.com/b6RZVOeiyd
— ANI (@ANI) May 7, 2024
केरल में एम्बुलेंस और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत
केरल के कासरगोड में मंजेश्वर के पास एक एम्बुलेंस और कार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | Kerala: Three people died after an ambulance and a car collided near Manjeswaram in Kasaragod
— ANI (@ANI) May 7, 2024
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/NgKktpmAYi
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बारपेटा में डाला वोट
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बारपेटा संसदीय क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. एनडीए ने कांग्रेस के दीप बायन के खिलाफ असम गण परिषद (एजीपी) के उम्मीदवार फणी भूषण चौधरी को मैदान में उतारा है.
#WATCH | Kamrup: Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma casts his vote at a polling station in Barpeta Parliamentary Constituency.
— ANI (@ANI) May 7, 2024
NDA has fielded Asom Gana Parishad (AGP) candidate Phani Bhusan Choudhury against Congress' Deep Bayan.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Oq3RYrwkVq
चीन में एक अस्पताल में चाकू से हमला
चीन के सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि देश के दक्षिण पश्चिम में एक अस्पताल में चाकू से किए गए हमले में कई लोगों के हताहत होने की आशंका है.
कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा आज बीजेपी में हो सकती हैं शामिल
कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा आज बीजेपी का दामन थाम सकती हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा था. कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
बीजेपी कर्नाटक में 25-26 सीट जीतेगी, बोले येदियुरप्पा
कर्नाटक की 14 लोकसभा सीट पर मंगलवार सुबह से मतदान जारी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने वोट डालने के बाद दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी 25-26 सीट पर जीत हासिल करेगी.
संविधान बचाने के लिए वोट करें: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को लोगों से लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग न केवल अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए करेंगे, बल्कि यह तय करने के लिए भी करेंगे कि क्या वे अपने संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित रखना चाहते हैं या देश को तानाशाही की ओर बढ़ते देखना चाहते हैं.
कुलगाम में सुरक्ष बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जानकारी के अनुसार, कुलगाम के रेडवानी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार देर रात इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद मुठभेड़ में शुरू हो गई.
झारखंड सरकार के मंत्री के सचिव और सचिव के घरेलू सहायक गिरफ्तार
जांच एजेंसी ईडी ने 32 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद होने के मामले में झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और लाल के घरेलू सहायक को मंगलवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया.
आज राहुल गांधी झारखंड में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए झारखंड का दौरा करेंगे. राहुल गांधी आज को चुनावी रैलियां करेंगे, वहीं तेजस्वी बुधवार को सार्वजनिक सभाओं में हिस्सा लेंगे.