Breaking News: राजस्थान में बोले- जेपी नड्डा, PM मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी

Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.

By Amitabh Kumar | April 9, 2024 5:58 PM
an image

लाइव अपडेट

राजस्थान में बोले- जेपी नड्डा, PM मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, PM मोदी ने राजनीति की परिभाषा बदल दी है, आज विकासवाद की राजनीति हो रही है. विकासवाद को आगे बढ़ाने की बात हो रही है. अब हमारा विरोधी भी आता है तो उन्हें विकास की बात करनी पड़ती है.

कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर चुनाव में आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने अपनी घोषणापत्र पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान की शिकायत की है. पीएम मोदी ने चुनावी रैली को कांग्रेस की घोषणापत्र का मुस्लिम लीग का घोषणापत्र बताया है. आयोग से मिलने के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया, हमने कई मुद्दे उठाए, जिस तरह से प्रधानमंत्री ने हमारे घोषणापत्र में मुस्लिम लीग को दर्जा दिया, उस पर हमने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.

पुष्कर सिंह धामी बोले- पीएम मोदी की अगुआई में देश तेजी से आगे बढ़ रहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, PM मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में अनेकों निर्णय लिए गए हैं. वन रैंक, वन पेंशन लागू किया गया. आज देश तेज़ गति से आगे बढ़ रहा है.

‘आप’ ने शुरू किया ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पार्टी के लिए जनता से समर्थन मांगने के वास्ते ‘जेल का जवाब वोट से’ अभियान की शुरुआत की.

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों का हंगामा

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने सोमवार को जोरदार हंगामा किया. वे नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर निकल गये.

के कविता की अंतरिम जमानत याचिका खारिज

दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस एमएलसी के कविता की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. आपको बता दें कि उन्होंने अपने नाबालिग बेटे की स्कूल परीक्षाओं के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी थी.

ईडी ने खिचड़ी घोटाला मामले में अमोल कीर्तिकर को किया तलब

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज कोविड19 खिचड़ी घोटाला मामले में शिवसेना (यूबीटी) नेता और मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर को तलब किया है.

इजराइल ने दक्षिणी गाजा से कुछ सैनिकों को वापस बुलाया

इजराइल की सेना की ओर से एलान किया गया है कि उसने गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनुस से अपने सैनिक वापस बुलाए हैं. इजराइल ने खान यूनुस में हमास के आतंकियों के खिलाफ जमीनी हमले के अपने चरण को पूरा कर लिया है और अपने सैनिकों को वापस बुला लिया है.

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई जिसका वीडियो सामने आया है.

पुलिस ने अमृतपाल सिंह की मां को किया गिरफ्तार

‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के मुखिया अमृतपाल सिंह को असम की जेल से पंजाब की जेल में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर प्रस्तावित मार्च से एक दिन पहले रविवार को उसकी मां को गिरफ्तार किया गया.

प्रधानमंत्री मोदी चंद्रपुर जिले में रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने चंद्रपुर लोकसभा सीट से राज्य के वन, संस्कृति और मत्स्य पालन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा.

प्रधानमंत्री मोदी बस्तर में रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक रैली को संबोधित करेंगे. मोदी बस्तर लोकसभा क्षेत्र में भानपुरी के आमाबाल में रैली करेंगे. छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और सात मई को वोटिंग होगी.

Exit mobile version