Breaking News: पीएम मोदी ने चेन्नई में किया रोड शो
Breaking News Live Updates: देश-विदेश की पॉलिटिक्स, क्राइम समेत हर बीट की जरूरी खबरों के लेटेस्ट अपडेट देखने के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के नेशनल Live सेक्शन के साथ. देश भर के सभी राज्यों की हर छोटी-बड़ी खबरों की जानकारी और जरूरी अपडेट मिलेंगी आपको यहां सबसे पहले.
लाइव अपडेट
पीएम मोदी ने चेन्नई में किया रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई और दक्षिण चेन्नई से पार्टी के उम्मीदवार तमिलिसाई सौंदर्यराजन के साथ तमिलनाडु के चेन्नई में एक रोड शो किया.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi along with State BJP chief K Annamalai and the party's candidate from South Chennai Tamilisai Soundararajan holds a roadshow in Chennai, Tamil Nadu.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/auvVNmwAnN
— ANI (@ANI) April 9, 2024
हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को जारी किया नोटिस
चुनाव आयोग ने भाजपा नेता हेमा मालिनी के खिलाफ टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है. आयोग ने 11 अप्रैल 2024 (शाम 5 बजे) तक जवाब मांगा है.
ECI issues notice to Congress leader Randeep Surjewala for his comments against BJP leader Hema Malini; response sought by April 11, 2024 (5 pm)
— ANI (@ANI) April 9, 2024
ECI demands action from the INC President on ensuring respectful public discourse towards women by party leaders and functionaries;…
वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में AAP विधायक अमानतुल्ला खान को समन
राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को जारी नोटिस में उपस्थित न होने पर समन जारी किया है. कोर्ट ने उन्हें 20 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.
Rouse Avenue Court issues summons to AAP MLA Amanatullah Khan for non-attendance the notices issued to him in the Delhi Waqf Board Money Laundering case. The court directs him to appear before the court on April 20th. The Court takes cognizance on ED's recent complaint filed…
— ANI (@ANI) April 9, 2024
लखीमपुर में बोले अमित शाह- 19 अप्रैल को तय करना होगा अपना सांसद कौन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के लखीमपुर में कहा, आपको 19 अप्रैल को तय करना होगा कि आपका सांसद कौन होगा, कौन पार्टी सरकार बनाएगी और अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा, आपके सामने दो विकल्प हैं एक तरफ राहुल गांधी के नेतृत्व में INDI गठबंधन है और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है.
#WATCH | Lakhimpur, Assam: Union Home Minister Amit Shah says, "...You will have to decide on April 19 as to who will be your MP, which party will form the govt and who shall be the next Prime Minister. You have two options. One is the INDI alliance under Rahul Gandhi's… pic.twitter.com/ZhpuPGYyRS
— ANI (@ANI) April 9, 2024
पूर्व बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल
पूर्व बीजेपी नेता बीरेंद्र सिंह मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने कहा, जब मैंने कांग्रेस छोड़ी, तो मुझे लगा कि बीजेपी और कांग्रेस की विचारधाराओं में ज्यादा अंतर नहीं होगा. लेकिन उनकी विचारधाराएं बिल्कुल विपरीत हैं. केवल 'जन गण मन' ही इस देश को बचा सकता है. कांग्रेस एक पैन इंडिया पार्टी है. इसकी जिम्मेदारी राष्ट्र के बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा करना है.
#WATCH | Delhi: Former BJP leader Birender Singh joins Congress.
— ANI (@ANI) April 9, 2024
He says, "When I left Congress, I thought BJP and Congress would not have much difference in their ideologies. But they have completely contrasting ideologies... Only 'Jana Gana Mana' can save this nation...… pic.twitter.com/iX39pi8ztG
मुख्य निर्वाचन आयुक्त को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी गई
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी गई.
पूर्व बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में शामिल
पूर्व बीजेपी नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता सिंह दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उनके बेटे और पूर्व बीजेपी नेता बृजेंद्र सिंह हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे.
के कविता को लाया गया कोर्ट
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) एमएलसी के कविता को मंगलवार को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर तिहाड़ जेल से कोर्ट लाया गया. जांच एजेंसी ईडी ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया है.
Bharat Rashtra Samithi (BRS) MLC K Kavitha brought in the courtroom from the Tihar Jail at the end of the judicial custody period in Delhi excise policy case.
— ANI (@ANI) April 9, 2024
ED moves an application seeking extension of 14 days judicial custody.
पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह बीजेपी में शमिल
मुरैना से पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में वे बीजेपी में शामिल हुए.
watch मुरैना: पूर्व कांग्रेस नेता अजब सिंह कुशवाह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। (08.04) pic.twitter.com/NYsNd5Lybk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2024
ईडी ने डीएमके के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिर के परिसरों पर मारे छापे
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डीएमके के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक और अन्य के खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत तमिलनाडु के कई शहरों में मंगलवार को छापेमारी की.
उत्तराखंड के नैनीताल में खाई में गिरा वाहन, 8 की मौत
उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां खाई में एक वाहन गिर गया जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई.
पीएम मोदी मध्य प्रदेश के बालाघाट में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बालाघाट में प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी. आपको बता दें कि पिछले तीन दिन में मध्य प्रदेश में उनका यह दूसरा दौरा होगा.
खराब मौसम के कारण राहुल गांधी को मध्य प्रदेश में करना पड़ रहा रात्रि विश्राम
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में रात्रि विश्राम करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका.
अमित शाह असम में करेंगे चुनाव प्रचार
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए आज असम आएंगे. लखीमपुर लोकसभा सीट के चुकुली भोरिया में जनसभा को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है.
दिल्ली हाई कोर्ट गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाएगा
दिल्ली हाई कोर्ट कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाएगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़ी, कांग्रेस में होंगे शामिल
पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने बीजेपी छोड़ दी है और वह कांग्रेस में शामिल होंगे. इससे करीब एक महीने पहले उनके बेटे बृजेन्द्र सिंह बीजेपी छोड़कर विपक्षी दल कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अप्रैल से दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री मंगलवार को चेन्नई में रोड शो करेंगे और बुधवार को दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.