लाइव अपडेट
बीसीसीआई ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेशन 2024-26 के लिए कैप्पा और एटमबर्ग को ऑफिसियल पार्टनर बनाया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सेशन 2024-2026 के लिए कैम्पा और एटमबर्ग टेक्नोलॉजीज को आधिकारिक भागीदार घोषित किया है.
Tweet
मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ने उड़ान बुकिंग खोलने के लिए EaseMyTrip को लिखा पत्र
मालदीव एसोसिएशन ऑफ ट्रैवल एजेंट्स एंड टूर ऑपरेटर्स ने मालदीव के लिए उड़ान बुकिंग फिर से खोलने के लिए EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी को पत्र लिखा है.
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत कोरोना संक्रमित, आवास पर क्वारंटाइन
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का कोरोना संक्रमित हो गए हैं. टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वह अपने आवास पर ही क्वारंटाइन हैं.
Tweet
UAE के राष्ट्रपति के साथ गुजरात में पीएम मोदी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी अहमदाबाद में इस समय रोड शो कर रहे हैं.
वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने किया स्वागत
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गए हैं. इस दौरान उनका स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत किया.
जेपी नड्डा पूर्वोत्तर राज्यों के तीन दिवसीय दौरे
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से पूर्वोत्तर राज्यों के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. वह कल 10 जनवरी को असम भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक और कोर समिति की बैठक और 11 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश भाजपा की राज्य कार्यकारिणी बैठक और कोर समिति की बैठक में भाग लेंगे.
22 जनवरी को यूपी में स्कूल-कॉलेज बंद, प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर योगी सरकार का फैसला
राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. 22 जनवरी को यूपी में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
वाइब्रेंट गुजरात समिट पर बोले मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो, हमने कई मुद्दों पर की बात
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट पर मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप जैसिंटो न्यूसी ने कहा, हमने न केवल कृषि बल्कि बिजली सहित कई चीजों पर एक साथ चर्चा की. मोजाम्बिक में हमारी बहुत सारी भारतीय कंपनियां हैं.
गेब्रियल अट्टल फ्रांस के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने
गेब्रियल अट्टल को फ्रांस के अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में नामित किया गया है.
उद्धव गुट के नेता के सात लोकेशन पर ईडी की छापेमारी, खरगे ने बीजेपी पर साधा निशाना
उद्धव गुट के नेता से संबंधित 7 स्थानों पर चल रही ईडी की छापेमारी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहा, यह जानबूझकर और उन्हें डराने के लिए किया जा रहा है. एक बार जब कोई नेता (भाजपा) पार्टी में शामिल हो जाता है तो उसे क्लीन चिट दे दी जाती है.
संगीत उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग
संगीत उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया. वो 22 नवंबर से हॉस्पिटल में भर्ती थे. राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर का इलाज करा रहे थे. वेंटिलेटर पर थे और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट मिल रहा था.
बांग्लादेश ने मालदीव को दी नसीहत, कहा- बोलते समय दूसरों का सम्मान करना चाहिए
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बांग्लादेश ने भी मालदीव को कड़ी फटकार लगाई है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने नसीहत देते हुए कहा, बोलते वक्त दूसरों के सम्मान का ख्याल रखना चाहिए.
बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया
गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या की आरोपी मां सूचना सेठ को गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 6 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया.
आईसीसी ने केप टाउन की पिच को बताया असंतोषजनक, दक्षिण अफ्रीका-भारत के बीच खेला गया था दूसरा टेस्ट
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केप टाउन, न्यूलैंड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शृंखला के दूसरे टेस्ट की पिच को असंतोषजनक बताया है.
4 साल के बच्चे की हत्या की आरोपी मां को कोर्ट में किया गया पेश
गोवा पुलिस ने 4 साल के बच्चे की हत्या की आरोपी महिला को मापुसा कोर्ट में पेश किया. उत्तरी गोवा के SP निधिन वलसन ने पूरी घटना के बारे में बताया, एक महिला ने होटल स्टाफ से बेंगलुरु के लिए टैक्सी की व्यवस्था करने को कहा. चेकआउट के बाद जब होटल स्टाफ कमरे की सफाई करने गया तो उन्हें लाल रंग के धब्बे दिखे, जिसे देखकर उन्हें लगा कि यह खून है. स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस होटल पहुंची और ड्राइवर के जरिए महिला से संपर्क करने की कोशिश की. पुलिस ने महिला से उसके बेटे के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चा अपने एक दोस्त के यहां रह रहा है. महिला द्वारा दिया गया घर का पता फर्जी निकला. ड्राइवर को कार को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए कहा गया. महिला के सामान की जांच करने पर पुलिस को बच्चे का शव मिला. FIR दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जापान के होंशू में भूकंप के लगे झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6 मापी गई
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, जापान के होंशू के पश्चिमी तट के पास दोपहर 2:29 बजे (IST) रिक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता वाला भूकंप आया.
Tweet
ED डायरेक्टर ने की हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों से शाहजहां शेख मामले की जांच करने को कहा
ED डायरेक्टर ने हाईलेवल मीटिंग की है. अधिकारियों से शाहजहां शेख मामले की जांच करने को कहा गया है.
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास हथियार बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
‘नौकरी के बदले जमीन’ मामले में ईडी ने राबड़ी देवी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने ‘नौकरी के बदले जमीन’ से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी सांसद बेटी मीसा भारती के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया.
राहुल गांधी को INDI गठबंधन जोड़ो यात्रा करनी चाहिए, बोली बीजेपी
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह न्याय यात्रा राहुल गांधी की 15वीं रिलॉन्च और रिब्रांडिंग यात्रा है. जिस प्रकार ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी राहुल गांधी पर अविश्वास जारी करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम आगे कर रही है उसके बाद यह राहुल गांधी की रिलॉन्च और रिब्रांडिंग यात्रा है. मुझे लगता है राहुल गांधी को इस न्याय यात्रा को छोड़कर सिर्फ INDI गठबंधन जोड़ो यात्रा करनी चाहिए.
Tweet
प्रधानमंत्री ने पंडित हरिराम द्विवेदी के निधन पर शोक जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रख्यात साहित्यकार हरिराम द्विवेदी के निधन पर मंगलवार को शोक जताया और कहा कि कविता संग्रहों व अपनी विभिन्न रचनाओं के माध्यम से वे हमेशा हम सभी के जीवन में उपस्थित रहेंगे.
क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में क्रिकेटर मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया. राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले को अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया.
बंगाल में टीम पर हमले के बाद देर रात ED डायरेक्टर कोलकाता पहुंचे
बंगाल में टीम पर हमले के बाद देर रात ED डायरेक्टर कोलकाता पहुंचे हैं. संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है.
पीएम मोदी ने हरिहरन का गाना किया सोशल मीडिया पर शेयर
अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले पीएम मोदी ने एक और गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हरिहरन जी के अद्भुत सुरों से सजा ये राम भजन हर किसी को प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन कर देने वाला है...आप भी इस मनोहारी भजन का जरूर आनंद उठाएं..
Tweet
दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत
राजधानी दिल्ली में बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यहां कैंटर की टक्कर हुइ्र जिससे दो पुलिस इंस्पेक्टर की जान चली गई है.
Tweet
देहरादून में क्लोरीन गैस लीक, लोगों को सांस लेने में आ रही दिक्कत
उत्तराखंड की राजधनी देहरादून के प्रेम नगर थाने के झांजरा क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची है.
Tweet
इजराइली सेना की एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्ला का टॉप कमांडर मारा गया
इजराइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि इजराइली सेना की एयर स्ट्राइक में हिज्बुल्ला का टॉप कमांडर मारा गया है.
प्रधानमंत्री मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले रोड शो करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ (वीजीजीएस) के उद्घाटन से एक दिन पहले मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर से एक रोड शो का नेतृत्व करेंगे. अहमदाबाद शहर के पुलिस उपायुक्त (यातायात-पूर्व) सफीन हसन ने कहा कि तीन किलोमीटर लंबा रोड शो हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री द्वारा यूएई के राष्ट्रपति की अगवानी करने के बाद शाम को शुरू होगा.
Tweet
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक आज
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर I-N-D-I-A यानी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस के नेताओं की बैठक आज होनी है. इसपर सबकी नजर बनी हुई है.
इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई है.
सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे, वे सुबह 11.00 बजे महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सीएम योगी यहां हनुमानगढ़ी और राम लला का दर्शन पूजन करेंगे. फिर अमानीगंज जलकर परिसर और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करेंगे.