18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Breaking News: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत

Breaking News 4 June 2023: बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर चल रहे बचाव अभियान पर अपडेट देते हुए डीजी एनडीआरएफ अतुल करवाल ने कहा, बचाव अभियान कमोबेश पूरा हो गया है. लगभग 300 बचावकर्ताओं वाली कुल 9 टीमें अभी स्थान पर हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हादसा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ. इधर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद पासपोर्ट जारी किया गया है. देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए बनें रहें हमारे साथ

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भीषण सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के कनपा गांव के पास एक कार की निजी बस से टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन

बॉलीवुड अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और दिलीप कुमार जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर चुकीं सुलोचना लाटकर ने दादर के सुश्रुषा अस्पताल में आखिरी सांस ली.

चीन में पहाड़ ढहने से 14 लोगों की मौत, पांच लापता

चीन के सिचुआन प्रांत में रविवार को एक पहाड़ ढह जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लापता हैं. यह घटना सिचुआन प्रांत के लेशान शहर में सुबह करीब छह बजे हुई. अधिकारियों को भूस्खलन की सूचना प्राप्त होते ही बचावकर्मियों की एक बड़ी टीम को वहां भेज दिया गया. पहाड़ ढहने की घटना लेशान शहर की है. अब तक 14 लोगों की मौत हुई है जबकि पांच अन्य लापता हैं. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक, 180 बचावकर्मियों की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी है.

ओडिशा रेल हादसे में माता-पिता को खो चूके बच्चों की शिक्षा के लिए आगे आया अदाणी समूह

अदाणी समूह ने ओडिशा रेल हादसे में आपने माता-पिता को खो चूके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी ली है. अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अदाणी ने घोषणा करते हुए कहा, हमने तय किया है कि Odisha Train Accident में अपने माता-पिता को खोने वाले निर्दोष लोगों की स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अदानी समूह लेगा.

मणिपुर में हिंसा की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित

भारत सरकार ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए गुवाहाटी हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अजय लांबा की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया. पूर्व आईएएस अधिकारी हिमांशु शेखर दास और पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक प्रभाकर भी आयोग में हैं.

राजस्थान में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार के आरोपी शिक्षक को एक दिन की पुलिस रिमांड

डूंगरपुर के डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया, प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र कटारा ने स्वीकार किया कि उन्होंने स्कूल परिसर में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार किया. साथ ही उन्हें अपने आवास पर भी बुलाता था. आरोपी को POCSO कोर्ट में पेश किया जाना था, लेकिन न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ित यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन भद्रक से भुवनेश्वर के लिए रवाना

स्टेशन प्रबंधक भद्रक सुभाष चंद्र साहू ने बताया कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ित यात्रियों को लेकर एक विशेष ट्रेन ने भद्रक से भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया है. उन्होंने बताया, भुवनेश्वर से उन्हें दूसरी गाड़ी में भेजा जाएगा.

अमित शाह ने इंफाल-दीमापुर, एनएच-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटाने की अपील की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर को लेकर ट्वीट किया और कहा, मणिपुर के लोगों से मेरी विनम्र अपील है कि इंफाल-दीमापुर, एनएच-2 राजमार्ग पर लगे अवरोधों को हटा लें, ताकि भोजन, दवाइयां, पेट्रोल/डीजल और अन्य आवश्यक वस्तुएं लोगों तक पहुंच सकें.

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले अमृतसर में फ्लैग मार्च

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी से पहले पुलिस ने अमृतसर में फ्लैग मार्च निकाला. पूरे राज्य में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. हितधारकों के साथ बैठकें की जा चुकी हैं. केंद्रीय बल भी तैनात किए गए हैं. ADGP(कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा, मैं लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इंडिगो फ्लाइट की गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री

विमान के पायलट द्वारा विमान के इंजन में खराबी की घोषणा के बाद डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और भाजपा के दो विधायक प्रशांत फूकन और तेराश गोवाला सहित 150 से अधिक यात्री सवार थे.

सिग्नल के कारण कोई समस्या हुई होगी

जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास ने कहा कि शाम के करीब 8 बजे तक 2 लाइनें हमें मिल जाएंगी, जिस पर गाड़ी धीमी गति से निकलनी शुरू हो जाएगी. मामले की जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया लगता है कि सिग्नल के कारण कोई समस्या हुई होगी. उन्होंने कहा कि कवच भारत में बनाया गया सिस्टम है. आने वाले भविष्य में हम इसका निर्यात भी कर सकेंगे. ये रेल की सुरक्षा से संबंधित है इसलिए हमने इसकी कड़ी टेस्टिंग की है. रेल मंत्री ने खुद ट्रेन में बैठ कर इसकी जांच की है. इस यंत्र को सभी लाइनों और ट्रेनों में लगाने में समय और पैसा लगेगा.

वड़ोदरा में टक्कर के बाद ट्रक और टैंकर में आग लगी, तीन लोगों की झुलसकर मौत

गुजरात के वड़ोदरा जिले में रविवार सुबह एक ट्रक और टैंकर के बीच टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई जिससे तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गयी और एक व्यक्ति घायल हो गया. वडू थाने के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना वड़ोदरा शहर से 40 किलोमीटर दूर मसार गांव के पास सुबह साढ़े छह बजे हुई.

प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई, रेल हादसे पर बोलीं जया वर्मा सिन्हा

जया वर्मा सिन्हा ( सदस्य संचालन व्यवसाय विकास) ने कहा है कि रेलवे ने हादसे के बाद सबसे पहले राहत और बचाव कार्य किया उसके बाद मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. बहानागा स्टेशन पर 4 लाइने हैं. इसमें 2 मेन लाइन है. लूप लाइन पर एक माल गाड़ी थी. स्टेशन पर ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल मिली थी. दोनों गाड़ियां अपने पूरे गति पर चल रही थी. प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि सिग्नल में गड़बड़ी हुई है. घटना की चपेट में सिर्फ कोरोमंडल आई थी.

ओडिशा में रेल हादसे के बाद डाउन मेल लाइन बहाल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि डाउन मेल लाइन आज 12:05 बजे बहाल कर दी गयी है.

बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर

सुप्रीम कोर्ट के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ पैनल द्वारा बालासोर ट्रेन दुर्घटना की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गयी है.

जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी आग

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके की झुग्गियों में आग लग गयी है. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद पासपोर्ट जारी किया गया

पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को तीन साल बाद पासपोर्ट जारी किया गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्र के हवाले से ये खबर दी है.

पीएम मोदी ने रेल मंत्री से बात की

रेल मंत्रालय के सूत्र ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और मरम्मत कार्य की प्रगति की जानकारी ली है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि दोषियों पर भारत सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. रेलवे की जांच को पूरी होने दी जाए.

पीएम मोदी ने ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से फोन पर बात कर हालात की जानकारी ली है. इधर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण रेल हादसा हुआ है.

कोरोना वायरस संक्रमण के 202 नये मामले

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 202 नये मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,49,91,582 करोड़ हो गयी है. वहीं, कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 3,502 से घटकर 3,343 रह गयी है.

झारखंड के खूंटी से पीएलएफआई के छह नक्सली गिरफ्तार

झारखंड के खूंटी जिले में दो अलग-अलग अभियानों के तहत प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद किये गये हैं.

बालासोर ट्रेन हादसे के मूल कारण का पता लगा लिया गया, बोले रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कहा कि इस हादसे के मूल कारण का पता लगा लिया गया है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिये गये हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक बहाली का काम खत्म करना है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें.

दिल्ली के केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर  विमान से ओडिशा पहुंचे

रेल हादसे के पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए एम्स और दिल्ली के अन्य केंद्रीय सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक भारतीय वायुसेना के विमान से ओडिशा पहुंचे. सूत्र के हवाले से पीटीआई ने ये खबर दी है.

अधीर रंजन चौधरी बालासोर पहुंचे

पूर्व MoS रेलवे और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी बालासोर में उस स्थान पर पहुंचे जहां भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए चेल्ला कुमार को नियुक्त किया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भुवनेश्वर पहुंचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे.

ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम चल रहा है

ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर मरम्मत का काम चल रहा है. रेल मंत्रालय के मुताबिक, 1000 से अधिक कर्मी काम में लगे हैं. शीघ्र बहाली के लिए 7 से अधिक पोकलेन मशीन, 2 दुर्घटना राहत ट्रेन, 3-4 रेलवे और रोड क्रेन तैनात हैं. दुर्घटना में 288 लोगों की मृत्यु और 1000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

रेल मंत्री ने रात भर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना वाली जगह पर रात भर चल रहे मरम्मत कार्य का जायजा लिया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

शवों को AIIMS भुवनेश्वर में लाया गया

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों के शवों को AIIMS भुवनेश्वर में लाया गया. DCP प्रतीक सिंह ने बताया कि जितनी मृत्यु हुई हैं उनमें से 160 शवों को लाया जा रहा है. AIIMS में सबसे बड़ा सेंटर है जहां करीब 100 शवों को रखा जा सकता है और अन्य शवों को अन्य अस्पतालों में रखा जाएगा.

जो बाइडेन ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. आपको बता दें कि हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गयी और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गये.

जितनी भी बोगी पलटीं थीं उनको हटा दिया गया

दक्षिण पूर्व रेलवे CPRO ने कहा कि जितनी भी बोगी पलटीं थीं उनको हटा दिया है. मालगाड़ी की 3 में से 2 बोगियों को हटा दिया गया है और तीसरे को हटाया जा रहा है. थोड़ी देर में ट्रैक को भी साफ कर दिया जाएगा. अभी OHE का काम किया जा रहा है और दूसरी तरफ से ट्रैक लिंकिंग का कार्य चल रहा है.

यात्री एक विशेष ट्रेन से तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे

ओडिशा में पटरी से उतरी कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार यात्री एक विशेष ट्रेन से तमिलनाडु के चेन्नई रेलवे स्टेशन पहुंचे. यात्रियों की मदद के लिए पुलिस, TDRF और कमांडो तैनात हैं. स्टेशन के बाहर एंबुलेंस, टैक्सी और बसें भी मौजूद हैं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए. सुब्रमण्यम ने कहा कि यहां पहुंचे सभी यात्री सुरक्षित हैं. 7 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं और 2 को एक्स-रे के लिए अस्पताल भेजा गया है. हम लगातार बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री स्टालिन भी कंट्रोल रूम के जरिए हर चीज की निगरानी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें