17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DCW चीफ स्वाति मालीवाल को मिल रही है धमकियां, BIGG ‍BOSS से साजिद खान को हटाने के लिए लिखी थी चिट्ठी

स्वाती मालिवाल ने ट्वीट कर इस संबंध लिखा, जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को को चिट्ठी पत्र लिखा है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है.

फिल्मकार साजिद खान के खिलाफ केंद्र सरकार को पत्र लिखने के बाद से दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल को बलात्कार की धमकी मिल रही है. इसकी जानकारी स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दी. दरअसल, मालीवाल ने साजिद खान को बिग बॉस से बाहर निकाले जाने की मांग को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखा है, तब से ही उन्हें धमकियां मिल रही है.


साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने की मांग

स्वाती मालिवाल ने ट्वीट कर इस संबंध लिखा, जब से साजिद खान को बिग बॉस से बाहर करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को को चिट्ठी पत्र लिखा है, तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है. ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं. उन्होंने आगे लिखा, दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं, ताकि मामला दर्ज किया जा सके और मामले की जांच की जाए. मालिवाल ने इस तरह की धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है.

मी टू मुहिम के दौरान साजिद खान पर लगे थे कई आरोप

मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कई महिलाओं ने मी टू मुहिम के दौरान खान के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.उनमें से कुछ ने कहा था कि हासफुल-4 फिल्म के ऑडिशन के दौरान जब वे नाबालिग थी साजिद खान ने उनसे कहा था कि अपने पूरे कपड़े उतार दें. उन्होंने कहा, एक और महिला ने कहा था कि हमशकल फिल्म के ऑडिशन के दौरान कपड़े उतारने को कहा गया. इसे लेकर मैंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से शिकायत की थी कि उन्हें बिग बॉस शो से निकाला जाए. जिसके बाद मुझे रेप की धमकियां मिल रही हैं. जिसे लेकर मैंने दिल्ली पुलिस से शिकायत की है.

Also Read: महिलाओं के खिलाफ हिंसा से आक्रोशित लोग, भूख हड़ताल पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल
कई फिल्मी हस्तियों ने भी उठाया सवाल

बताते चले कि फिल्मकार साजिद खान पर पहले भी योन उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं. इसके लिए साजिद खान को इंडियन फिल्म एंड टेलीविज़न डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने एक साल के लिए निलंबित भी किया था. वहीं, बिग बॉस में एंट्री को लेकर साजिद पर उठ रहे सवाल को लेकर स्वाती मालीवाल के अलावा कई अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी सवाल खड़ा किया है.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें