जम्मू-कश्मीर में निर्दोषों की हत्या पर बोले फारूक अब्दुल्ला, कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश

Targeted Killings in JK नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने रविवार की जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2021 6:13 PM

Targeted Civilian Killings in Jammu Kashmir नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख और सांसद फारूक अब्दुल्ला ने रविवार की जम्मू-कश्मीर में निर्दोष लोगों की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल कान्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा जिले में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले अरविंद कुमार साह को आतंकवादियों ने शनिवार शाम को श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी. अरविंद साह श्रीनगर में गोलगप्पा बेचते थे और उनका सपना बिहार में मौजूद परिवार को गरीबी से निकालना था जो उनकी मौत के साथ टूट गया है.

वहीं, एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और पेशे से कारपेंटर सगीर अहमद को गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में अस्पताल में अहमद की मौत हो गई. बता दें कि ये हत्याएं ऐसे समय हुई हैं जब पुलिस ने दावा किया है कि उसने पिछले सप्ताह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्या में शामिल तीन आतंकवादियों को गत 24 घंटे के भीतर मार गिराया है. भाजपा ने इन हत्याओं की निंदा की है.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इन हत्याओं ने ट्वीट कर कहा कि आज श्रीनगर में रेहड़ी लगाने वाले अरविंद कुमार की आतंकी हमले में मौत की कड़ी निंदा करता हूं. यह आम नागरिकों को निशाना बनाने का एक और मामला है. अरविंद कुमार श्रीनगर कमाई और अवसर की तलाश में आए थे और यह अफसोसनाक है कि उनकी हत्या कर दी गई.

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने भी हमले को कायराना करार देते हुए कहा कि पूरी तरह विशुद्ध आतंकवाद है. एक बार फिर ईदगाह में गैर स्थानीय रेहड़ी वाले की हत्या कर दी गई. कोई कितना कायरना हरकत कर सकता है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने भी श्रीनगर के हवाल इलाके में ठेला लगाने वाले वीरेंद्र पासवान की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Also Read: सिंघु बॉर्डर मर्डर केस: लखबीर सिंह की हत्‍या के तीन आरोपियों को कोर्ट ने 6 दिन की पुलिस कस्‍टडी में भेजा

Next Article

Exit mobile version