फारूख अब्दुल्ला बोले, मैं कांग्रेस को मजबूत और उसमें एकता देखना चाहता हूं, देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़े Congress
National Conference Leader Farooq Abdullah जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Of Jammu And Kashmir) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) 150 साल पुरानी पार्टी है. मैं कांग्रेस को मजबूत और उसमें एकता देखना चाहता हूं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने साथ ही कहा कि मैं चाहता हूं कि कांग्रेस देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़े. उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं के समाधान के लिए लोग कांग्रेस की तरफ देखें.
National Conference Leader Farooq Abdullah जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM Of Jammu And Kashmir) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के नेता फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने रविवार को कहा कि कांग्रेस (Congress) 150 साल पुरानी पार्टी है. मैं कांग्रेस को मजबूत और उसमें एकता देखना चाहता हूं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने साथ ही कहा कि मैं चाहता हूं कि कांग्रेस देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़े. उन्होंने कहा कि देश की समस्याओं के समाधान के लिए लोग कांग्रेस की तरफ देखें.
I want Congress to be strong and it must unite to fight the divisive forces of the country. People look forward to Congress to sort things out in the country: National Conference leader Farooq Abdullah in Jammu pic.twitter.com/lx3lITQKNy
— ANI (@ANI) February 28, 2021
गौर हो कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूख अब्दुल्ला का यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस के 23 वरिष्ठ बागी नेताओं के एक गुट ने जम्मू-कश्मीर में एक कार्यक्रम करके पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा और कहा कि दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कांग्रेस कमजोर हो गई है. दरअसल, शनिवार को कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन और संगठनात्मक बदलाव की मांग करते हुए वरिष्ठ नेताओं की टीम जम्मू में एक मंच पर एकत्रित हुए. इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत G-23 के नेता शामिल हुए. इस कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मनीष तिवारी, विवेक तन्खा और राज बब्बर जैसे कई अन्य कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए.
बैठक के दौरान इन नेताओं ने कहा कि पार्टी कमजोर हो रही है और वे इसे मजबूत करने के लिए एक साथ आए हैं. दरअसल, कांग्रेस पार्टी के इन असंतुष्ट नेताओं को जी-23 भी कहा जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने महात्मा गांधी को समर्पित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह सच बोलने का मौका है और मैं सच बोलूंगा. सवालिया लहजे में उन्होंने पूछा कि हम यहां क्यों इकट्ठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि हम देख रहे हैं कि कांग्रेस कमजोर हो रही है. हम पहले भी इकट्ठा हुए हैं और हमें एक साथ मिलकर कांग्रेस को मजबूत करना होगा.
Also Read: Jammu And Kashmir : वाहनों की आवाजाही के लिए खुला श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे, जल्द शुरू हो जाएगा व्यापारUpload By Samir Kumar