Loading election data...

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होंगे NC के नेता, कहा-रुख में कोई बदलाव नहीं

सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता परिसीमन पर आयोजित बैठक में शामिल हो रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे रुख में कोई बदलाव आया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 6:17 PM

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन को लेकर अगले महीने दिल्ली में बैठक होने वाली है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद हसनैन मसूदी ने आज यह जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर के परिसीमन को लेकर दिल्ली में अगले माह जो बैठक हो रही है उसमें पार्टी के नेता शामिल होंगे.

सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता परिसीमन पर आयोजित बैठक में शामिल हो रहे हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे रुख में कोई बदलाव आया है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग से सांसद हसनैन मसूदी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में जो स्थिति दिख रही है उसे देखते हुए हमने बैठक में शामिल होने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा, हम लोगों के दृष्टिकोण को आयोग के पास ले जाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी तीन सांसद – नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, अकबर लोन और वह खुद दिल्ली जायेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी ने आयोग को पत्र लिखकर उनका एजेंडा मांगा था, लेकिन उनकी ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं आया.

Also Read: 21 की उम्र में शादी से लड़कियां दुष्ट हो जायेंगी, ये कहने वाले तालिबानी, मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा

हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर यह बैठक क्यों आयोजित की गयी है और इसका एजेंडा क्या है. चूंकि आयोग ने जवाब नहीं दिया है इसलिए हमें वहां जाकर देखना होगा कि उनका एजेंडा क्या है.

सांसद हसनैन मसूदी ने कहा कि हम आज भी इस मांग पर अड़े हैं कि सरकार जम्मू-कश्मीर में चार अगस्त 2019 की स्थिति बहाल करें और उसके बाद ही परिसीमन के लिए कोई कार्य किया जाये. हमारे इस मांग में कोई बदलाव नहीं आया है. गौरतलब है कि पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस लगातार यह मांग कर रही है कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया जाये और उसके बाद ही प्रदेश में चुनाव और परिसीमन हो.

Next Article

Exit mobile version