जल्द शुरू होगा किराना स्टोर्स का राष्ट्रीय ई-कॉमर्स पोर्टल, जुड़ेंगे सात करोड़ व्यापारी
कोरोना वायरस महामारी के मौजूदा हालात में लोगों तक जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापारियों ने जल्द ही ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने जा रहे हैं.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के मौजूदा हालात में लोगों तक जरूरी सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापारियों ने जल्द ही ई-कॉमर्स पोर्टल लॉन्च करने जा रहे हैं. केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय के डीपीआइआइटी ने कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय ई-कॉमर्स पोर्टल को शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत स्थानीय किराना स्टोर ऑनलाइन ऑर्डर लेकर ग्राहकों को होम डिलिवरी करायेंगे.
इस मुहिम में डीपीआइआइटी और कैट के अलावा अन्य प्रमोटर स्टार्टअप इंडिया, इन्वेस्ट इंडिया, ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन और अवाना कैपिटल हैं. इस ई-कॉमर्स पोर्टल से देश के सात करोड़ व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य होगा. इसमें मैन्युफैक्चरर, डिस्ट्रिब्यूटर, थोक विक्रेता, खुदरा विक्रेता और उपभोक्ताओं की चेन शामिल होगी.देशभर में सुनिश्चित होगी सप्लाईकैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि ई-कॉमर्स राष्ट्रीय बाजार की डिजाइन पहले ही की जा चुकी है.
मौजूदा कोविड-19 संकट के तहत इस राष्ट्रीय मार्केट प्लेस ने देश के विभिन्न शहरों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने में पहले से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उन्होंने कहा कि यह ई कॉमर्स बाजार व्यापारियों का, व्यापारियों के द्वारा और देश के व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए होगा, जिसमें सरकार के सभी कानूनों और नियमों का पालन किया जायेगा.
खंडेलवाल ने कहा कि पूरे देश में इस प्लेटफार्म के जरिये सप्लाई सुनिश्चित हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए आधुनिक टेक्नोलॉजी पर ई-कॉमर्स पोर्टल को डेवलप किया जायेगा. यह डिजिटल इंडिया और डिजिटल भुगतान के मद्देनजर एक अहम कदम है. इसके जरिये अभी तक परंपरागत रूप से व्यापार कर रहे व्यापारियों को ई-कॉमर्स एवं डिजिटल भुगतान से जोड़ा जायेगा.